‘बालिका वधू’, ‘रजिया सुल्तान’ और ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ जैसे कई पौपुलर टीवी शोज में काम कर चुके टीवी एक्टर मोहित अबरोल ने हाल ही में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और ‘इश्कबाज’ फेम टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव को लेकर एक शौकिंग खुलासा किया है. मोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ओपन लेटर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे मानसी की वजह से उन्होंनेे सुसाइड करने की कोशिश की थी.
क्या है पूरा मामला…
मोहित अबरोल और मानसी श्रीवास्तव 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. यहां तक की दोनों ने एक दूसरे के साथ सगाई भी कर ली थी पर लेकिन बाद में दोनो के बीच दूरियां आ गई. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफौलो भी कर दिया, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने करवाया HOT फोटोशूट, देखें उनकी खूबसूरत अदाएं
अरहान की वजह से हुआ ब्रेकअप…
मोहित ने मानसी के साथ हुए ब्रेक-अप के 2 महीने बाद इस बात का खुलासा किया. मोहित ने एक ओपन लैटर के जरिए बताया कि उन दोनों के टूटे रिश्ते की वजह मानसी की अरहान बहल से बढ़ती नजदीकियां थी. अरहान और मानसी ने सीरियल ‘दो दिल बंधे एक डोरी से‘ मे साथ मे काम किया था. मोहित ने मानसी पर बेवफा होने का आरोप भी लगाया.
मोहित ने अपने ओपन लैटर मे लिखा कि, ‘मैं उन्हें दोबारा देखना चाहता था. अपनी तरह से गुडबाय बोलना चाहता था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं ऐसा करुंगा तो कभी ऐसा नहीं कर पाउंगा. कितना मुश्किल होता है जिन्हें आप प्यार करते हैं या जिनका ख्याल रखते हैं उन्हें गुडबाय कहना. ये बिल्कुल ऐसा है कि अपने शरीर के किसी अंग को निकाल फेंकना.’
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान की अगली फिल्म में नजर आएंगी
देखिए मोहित अबरोल की ओपन लैटर-
इसके आगे उन्होंने लिखा, ’मैं संतुष्ट हूं कि तुम चले गए मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है, मेरे लिए यह हमेशा के लिए था तब मुझे एहसास हुआ कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता. ’हमेशा’ एक झूठ है. जैसे आप अभी भी मेरे साथ हो, लेकिन सबसे ज्यादा दर्द तब होता है, जब ये पहली बार न हो जब आपने ऐसा किया था. मुझे पता है कि यह आखिरी भी नहीं होगा. अपने नए प्रेमी का उपयोग वैसे न करें जैसा आपने मेरा इस्तेमाल किया या उसे आठ साल के लंबे वक्त तक न इस्तेमाल करें. तुम इतने वक्त मेरे साथ मेरी पत्नी की तरह रही. मैंने आपकी सारी ज़िम्मेदारी ली और मुझे दिल्ली से मुंबई जाने के बदले में जो कुछ मिला, मैंने आपके फाइनेंस से लेकर औडिशन और ड्राइविंग तक सबका ध्यान रखा. मैंने आपके लिए वही किया जो एक पति करता है. आठ साल तक आपके साथ रहने ने मुझे जिम्मेदार बना दिया. मैंने आपको अपने लंबे आठ साल, आठ साल दिए. मुझे अपने करियर या सेहत की परवाह नहीं थी, तब भी नहीं जब आपका अरहान के साथ अफेयर था और मैंने नींद की गोलियों से अपने आप को मारने की कोशिश की थी, मैं आईसीयू में 3 दिनों के बाद उठा और आप वहां भी नहीं थे. जब आप की जरूरत थी तब आप कभी नहीं थे. मैंने आपको उस समय जाने दिया था, लेकिन जब अरहान ने आपको छोड़ दिया तो आपने वापस आने की कोशिश की और मेरे जीवन को नरक बना दिया. मैंने अंत में आपको यह सोचकर दोबारा अपनी जिंदगी में आने दिया कि आपसे गलती हुई लेकिन अब मुझे उस क्षण पर पछतावा है जब मैने आपको दोबारा आने दिया. यह तभी खत्म हो जाना चाहिए था.‘
ये भी पढ़ें- तलाक के बाद बदला इस टीवी एक्ट्रेस का लुक
मोहित ने इस पोस्ट के आखिरी में खुलासा किया है कि मानसी इन दिनों एक फोटोग्राफर को डेट कर रही हैं जिसका नाम कपिल तेजवानी है.
उन्होंने लिखा, ‘लेकिन मुझे गर्व है कि जो कुछ भी आपने मेरे साथ किया उसके बाद भी मैं जिंदा हूं लेकिन कर्म इतना दयालु नहीं है कि आपको वह मिलेगा जिसके आप अभी लायक नहीं हैं, लेकिन आप तब तक अपने नए प्रेमी के साथ खुश रहें. शुभकामनाएं मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी, प्लीज उसे इस्तेमाल न करें और आप खुद को इस्तेमाल न होने दे.‘
हालांकि इसके बाद मोहित ने ये पोस्ट डिलीट कर दी. जब हमने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारी कौल्स का कोई जवाब नहीं दिया.
एडिट बाय- करण