जिन दिनों सिनेमाघर खुले हुए थे और दर्शक मनोरंजन के लिए अपनी पसंद की फिल्म देखने सिनेमाघर जा सकते थे, उन दिनों भी 16 नवंबर 2018 को ओटीटी प्लेटफार्म ‘अमेजन’ पर अपराध व रोमांच प्रधान नो एपीसोड की वेब सीरीज ‘‘मिर्जापुर’’ प्रसारित हुई थी. मनोरंजक कहानी, उत्कृष्ट पटकथा के साथ साथ पात्रों के शक्तिशाली संवादों के चलते ‘‘मिर्जापुर’’ को दर्शकों ने काफी सराहा था. दिलचस्प बात यह है कि सीजन एक की समाप्ति ऐसे उत्कृष्ट मोड़ पर हुई थी कि तभी दर्शकों को आशा बंध गयी थी कि इसका दूसरा सीजन आएगा. तब से लोग यह जानने को बेकरार थे कि अब ‘मिर्जापुर 2’’ में क्या होगा?
बहरहाल, कुछ दिन पहले अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की थी कि ‘‘मिर्जापुर -सीजन दो’’ का प्रसारण/स्ट्रीमिंग 23 अक्टूबर से होगा. इस बार ‘‘मिर्जापुर सीजन दो’’ के दस एपीसोड होंगे.
बहरहाल, छह अक्टूबर को ‘अमेजन’ ने ‘‘मिर्जापुर सीजन दो’’ का ट्रेलर जारी कर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है कि इसमें क्या नया हो सकता है. ‘‘मिर्जापुर -सीजन दो’’ के लगभग तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत अपराध जगत के बादशाह कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) द्वारा मिर्जापुर के लोगों के लिए नियमों को परिभाषित करते हुए होती है. वह कहते हैं- ‘‘जो आया है, वह जाएगा भी, बस मर्जी होगी… गद्दी पर हम बैठेम चाहे मुन्ना, नियम वही रहेंगें.’’ मगर कालीन भईया के बेटे मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) इसमें और अधिक जोड़ते हुए कहते हैं- ‘‘गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है.’’ इस बीच अली फजल (गुड्डू पंडित) अपने भाई (विक्रांत मैसी) और उसकी पत्नी स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) की मौत का बदला लेने के लिए वापस आ गया है.
ये भी पढ़ें- BB 14 में सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे सभी हसीनाओं के साथ रोमांस, भड़क उठे शहनाज गिल के फैंस
जी हां! पहले सीजन में गोलू सभी तरह की हिंसा के खिलाफ था, पर अब दूसरे सीजन में स्वीटी और बबलू की मौत का बदला लेने के लिए हथियार भी उठाए हैं और गुड्डू की मदद करते हैं, जो अब मिर्जापुर की गद्दी हासिल करने में शारीरिक रूप से असक्षम है. उनके साथ स्वीटी की बहन गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) है. इस बार नैतिक सहायता प्रदान करने के लिए गुड्डू की बहन डिम्पी (हर्षिता गौर) भी उनके साथ है. बदला लेने के अलावा दोनों मिर्जापुर पर भी शासन करने के लिए दृढ़ हैं.
ट्रेलर देखकर यह बात समझ में आती है कि ‘‘मिर्जापुर सीजन 2’’ में गोलू के साथ-साथ गुड्डू अधिक क्रूर और गंदे नजर आएंगे. अब गोलू पिता-पुत्र यानी कि कालीन भईया व मुन्ना की हत्या के लिए तैयार है. दूसरी ओर मुन्ना जो खुद को अपेन पिता के ‘मिर्जापुर’ साम्राज्य का उत्तराधिकारी मानता है, कुछ नए नियमों को लागू करते समय कुछ पुराने नियमों को बदलने के लिए तैयार है. कालीन भईया के घर में भी बवाल होगा. इस सीजन में कालीन भैया की अतुल्य कामुक पत्नी बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल), अपने ससुर (कुलभूषण खरबंदा) को भी बहला- फुसलाकर उनके खेल को उकसाएगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video
इसके अलावा सीजन दो उत्तर प्रदेश तक सीमित न रहकर उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार भी पहुंच गया है, जहां दद्दा त्यागी (लिलिपुट) और विजय (विजय वर्मा) जैसे बिहार के खतरनाक खिलाड़ी भी हैं.
मिर्जापुर के सिंहासन पर बैठने की दौड़ में कालीन भईया, मुन्ना, रति शंकर शुक्ला के बेटे शरद शुक्ला, बेटी डिंपी, दद्दा त्यागी (लिलिपुट) और उनके पोते (विजय वर्मा) शामिल हैं. सवाल है कि अब कालीन भईया से मिर्जापुर की गद्दी कौन छीनेगा, यह तो वक्त ही बताएगा?
ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक्साइटेड हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई खुशी
इस तरह देखा जाए, तो दूसरा सीजन बहुत अधिक तीव्र है. इस बार एक्शन दृश्यों में भरमार के साथ राजनीति व अपराधिक तत्वों की साठंगांठ भी अपने चरम पर नज आएगा. मौत के साथ हिंसक घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी नजर आएगी.
ट्रेलर लिंक –