पिछले साल टेलीविजन के बेहद पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उनके कतिलाना फिगर की तारीफ तो हर किसी की जुबान पर होती है.
इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और पौपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और तो फैंस को यह यकीन था कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और मीका सिंह (Mika Singh) का जरूर कोई ना कोई म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है. ऐसे में मीका सिंह (Mika Singh) अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और काजोल (Kajol) की पौपुलर फिल्म ‘ये दिल्लगी’ (Yeh Dillagi) के गाने ‘होठों पे बस’ (Honthon Pe Bas) का रीमेक लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में आईं एफ.आई.आर. की चंद्रमुखी चौटाला, बोल्ड फोटोज देख उड़ जाएंगे होश
इस गाने को खुद मीका सिंह (Mika Singh) ने गाया है और इस वीडियो में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और मीका सिंह (Mika Singh) की कैमिस्ट्री जमकर दिखाई दे रही है. लेकिन शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की खूबसूरती का जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया. इस गाने का रीमिक्स वर्जन फैंस के ऊपर खास असर डालता नजर नहीं आ रहा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कविता कौशिक ने एजाज खान पर लगाया गंभीर आरोप, देखें प्रोमो
‘होठों पे बस’ (Honthon Pe Bas) गाने को टिप्स ऑफिशियल (Tips Official) के ऑफिशियल यू-ट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया है और अब तक इस गाने को करीब 4.8 मिलियल व्यूज मिल चुके हैं.