कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 5 (Bigg Boss 5) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस महक चहल (Mehek Chahal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. महक चहल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2003 में आई फिल्म ‘नई पड़ोसन’ (Nayee Padosan) से की थी और उसके बाद वे एक से एक सुपर हिट फिल्मों में दिखाई देने लगी जैसे कि, ‘वॉन्टेड’ (Wanted), ‘मैं और सिसेज खन्ना’ (Main aur Mrs Khanna), आदी.
ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos
खबरों की माने तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पौपुलर सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में महक चहल (Mehek Chahal) को मेन लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहती हैं. आपको बता दें कि फिलहाल तो महक ने टीवी शोज से काफी दूरी बना रखी है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की क्या वे एकता कपूर की बात मान कर ‘नागिन 5’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी.
महक चहल (Mehek Chahal) दिखने में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस (Glamourous) हैं और यही कारण है कि उनके फैंस उनको काफी पसंद करते हैं और पसंद करने के साथ साथ उनकी हर फोटो और वीडियो पर खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स भी करते हैं. इसी के साथ ही महक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए हॉट फोटोज शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट
हाल ही में ये भी सुनने में आया था कि महक चहल का उनके बौयफ्रेंड अश्मित पटेल (Ashmit Patel) से भी ब्रेकअप हो चुका है. अश्मित और महक की प्रेम कहानी बिग बौस (Bigg Boss) के घर में ही शुरू हुई थी और साल 2017 में दोनों ने स्पेन में सगाई भी कर ली थी. लेकिन अब ऐसा सुनने में आया है कि दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली है और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं.