अब्दु रोजिक-एमसी स्टैन की लड़ाई पर प्रियंका चाहर चौधरी ने दिया मजेदार रिएक्शन

इन दिनों बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के बीच घर से बाहर भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच विवाद चल रहा है अब्दु ने एससी स्टैन को लेकर कई बातें कही है वहीं, एमसी स्टैन ने इऩ बातों को इग्नोर किया है लेकिन इनकी लड़ाई पर पहले शिव ठाकरे ने बयान तो, अब प्रियंका चाहर चौधरी ने अपना हैरान कर देने वाला बयान दिया है.

आपको बता दें, कि कुछ दिनों से एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच विवाद चल रहा है जिसकी वजह से मंडली टूटती नजर आ रही है साथ ही, इस दूसरे कंटेस्टेंट अपनी बात रखते नजर आ रहे है. ऐसे में एक इवेंट में प्रियंका चाहर चौधरी पहुंची थी जहां, मीडिया ने उन्हे घेर कर एमसी स्टैन और अब्दु की लड़ाई पर सवाल किया कि आप एमसी स्टेन  और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर क्या कहना चाहती हैं? तो प्रियंका ने कहा कि अभी ठीक है न… मैं दूसरों के घर के बारे में क्यों बोलूं. अब उनकी लड़ाई हो रही है और कल उनकी आपस में सहमति भी हो जाएगी. इसलिए ये सब उनकी बातें हैं और वही जानें.

प्रियंका का यह बयान सुनकर फैंस थोड़ा हैरान रह गए हैं. कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने सही कहा है. तो कुछ बोल रहे हैं कि अगर इतना ही है तो बिग बॉस में क्यों वह सबके मुद्दों में जाती थीं.

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी प्रियंका

इवेंट में इसी बीच मीडिया ने उनसे और भी सवाल किए जिसमें मीडिया ने उनसे नागिन 7 के बारें में भी बात कि प्रियंका ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस पर पहले भी हल्ला मच चुका है अगर इस पर हल्ला पहले भी मचा था तो इस बारे में मुझे कुछ आइडिया नहीं है. हां, लेकिन मैं सामने वालों की तरफ से कुछ भी कंफर्म होने से पहले बोलना नहीं चाहती हूं जब ऐसा कुछ होगा, तो जरूर बोलूंगी.

अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के विवाद पर बोली अर्चना गौतम- ‘हमारी दोस्ती अच्छी है’

इन दिनों विवादित शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट सुर्खियों में चल रहे है शो में बनी मंडली बाहर अब टूटती नजर आ रही है ये विवाद विनर रहे एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच चल रहा है जिसे लेकर पहले शिव ठाकरे ने बयान दिया और कहा कि मंडली इतने छोटे विवाद से नहीं टूटेगी, लेकिन अब इन विवाद को लेकर अर्चना गौतम ने अपनी टांग अड़ाई है और उनके इस विवाद का मजाक बनाया है और साथ ही कहा है कि इससे अच्छी हमारी दोस्ती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

आपको बता दें, कि अब्दु रोजिक के ‘मंडली खत्म’ वाले बयान ने पहले फैंस को हैरान कर दिया था और फिर छोटे भाईजान के नाम से मशहूर ताजिकिस्तान के सिंगर ने स्टैन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई की जमकर चर्चा हो रही है और अब इस पूरे विवाद पर बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम ने चुप्पी तोड़ी है. अर्चना ने अब्दु रोजिक और स्टैन का मजाक उड़ाया है और प्रियंका चाहर चौधरी संग अपनी दोस्ती को बेस्ट बताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

हाल ही में अर्चना गौतम दुबई से वापस लौटी है और उन्हे मीडिया ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है साथ ही उनसे मीडिया ने जब पूछा कि एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के विवाद पर आपका क्या कहना है तो अर्चना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उनसे कहा कि भैया, दूध में नींबू डालोगे तो, दही तो बननी ही है साथ ही हस्ते हुए कहा कि इससे अच्छा हमारी दोस्ती है जो अबतक चल रही है. मुझे लगता है कि जब आप किसी रिश्ते में होते हैं और आप अचानक एक ही छत के नीचे 24/7 एक साथ रहने लगते हैं, तो लड़ाई या मतभेद होना तय है. पति-पत्नी हो, भाई-बहन हो, सबका झगड़ा होगा. जब प्रियंका और मेरे बीच झगड़ा होता था तो वे कहते थे कि ओह माय गॉड ये लड़ रहे हैं. हम अच्छे दोस्त हैं इसलिए लड़ रहे हैं और मतभेद कर रहे हैं. अब देखिए सच सामने आ गया है.

अर्चना ने कहीं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना गौतम ने कई बार आरोप लगाया है कि मंडली के लोगों ने अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल किया है. इसी का जिक्र करते हुए अब अर्चना ने कहा कि मुझे भी लगता है कि इन सबके बीच अब्दू ही है, जिसने बहुत कुछ झेला है. मेरा विश्वास है कि सभी ने अब्दु रोजिक का इस्तेमाल किया. मैं यहां किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन अब्दु रोजिक का नाम शो शुरू होने से पहले ही पॉपुलर हो गया था और हर कोई जानता था कि उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग है. सभी ने उसका इस्तेमाल किया. मैं अंदर रही हूं और मुझे पता है कि हर कोई अब्दु रोजिक का इस्तेमाल करता था और मुझे उम्मीद है कि उसे इसका एहसास होगा.’ आखिर में अर्चना गौतम ने यह भी कहा कि अब उन्हें लड़ाई को खत्म कर लेना

MC Stan ने बताई दिल को दहला देने वाली घटना, आंखों के सामने हुआ था दोस्त का खून

रियलिटी शो बिग ब़ॉस 16(BiggBoss16) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके कंटेस्टेंट की चर्चा अभी जोरो-शोरो से चल रही है बि बॉस की ट्रॉफी के विजेता रहे एमसी स्टेन (MC Stan) को भी शो के बागृद कही नहीं देखा गया सिर्फ फरहा खान और सलमान खान की पार्टी में ही नजर आए थे, हालांकि अब एक इंटरव्यू में वो सामने आए है और उन्होंने एक खतरनाक घटना का जिक्र किया है जो कि दिल दहला देनी वाली घटना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

आपको बता दें, कि बिग बॉस 16 के विनर रहे एमसी स्टेन ने एक इंटरव्यू में अपनी पुरानी घटना का जिक्र किया है और बताया है कि कैसे उन्ही की आखों के सामने उनके दोस्त को खून हो गया था और तब उनकी जान भी खतरे में आ गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

स्टेन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने दोस्त की हत्या होते हुए देखी है. रैपर ने कहा कि एक समय था जब मेरे आसपास सिर्फ परेशानियां थीं. तब मेरे एक दोस्त का जन्मदिन था और वह अपना बर्थडे केक काट रहा था. उस वक्त किसी ने उसके गले पर चाकू रखा और उसकी हत्या कर दी. ये सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ है. मेरे सामने मेरे दोस्त की हत्या कर दी गई थी. उसके गले पर इतने वार किए गए कि उसकी तुरंत मौत हो गई.’ स्टेन ने बताया कि उन्हें भी मारने की कोशिश की गई थी. साथ ही एमसी स्टेन ने बताया कि जब उन्होंने बिग बॉस जीता तो उनके माता-पिता की आंखों में आंसू थे. यह सब मेरे फैंस की वजह से हुआ है.

एमसी स्टेन का वर्क फ्रंट

बता दें कि बिग बॉस 16 के बाद एमसी स्टेन अब सीधा कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें स्टेन कपिल शर्मा के साथ मिलकर स्टेज पर धमाल मचा रहे हैं. इसके अलावा, एमसी स्टेन इंडिया के म्यूजिकल टूर पर भी निकलने वाले हैं. इस टूर की शुरुआत 3 मार्च से पुणे में होने वाली थी. लेकिन अब यह स्टेन अपने म्यूजिकल टूर पर 19 मार्च को निकलेंगे. इस दौरान वह देश के अलग-अलग शहरों में अपना कॉन्सर्ट करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

उर्फी जावेद ने एम सी स्टेन को लेकर कही ऐसी बात, लोगों ने कहा- असली शमेड़ी

उर्फी जावेद अक्सर ही अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है कभी उनके विवाद भरी टिप्पणी सुर्खियों में ला आती है कभी उनका स्टाइल इन दिनों उर्फी जावेद ने बिग बॉस 16 के विजेता रहे एमसी स्टेन को लकर बात कही जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है.

आपको बता दें, कि उर्फी ने एमसी स्टेन को लेकर कहा कि उन्हे वह बेहद पसंद है  उन्होंने तो मीडिया के सामने खुद ये कबूला है कि उन्हें स्टैन बेहद पसंद हैं. उन्होंने रिक्वेस्ट भी की है कि उनका ये मैसेज शो के विनर तक पहुंचाया भी जाए. जब ये क्लिप सामने आई तो लोगों ने उनको आड़े हाथ ले लिया और भला-बुरा कहने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर खासा पॉप्युलर हैं. वह लाइमलाइट में आने का कोई भी मौका नहीं गंवाती हैं. उन्होंने अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से इतनी सुर्खियां बटोरी हैं, जितना शायद की कभी कोई खबरों में इस वजह से रहा हो. वह अपने बेबाक बोल की वजह से भी फेमस हैं. अब हाल ही में उन्हें पपाराजी ने स्पॉट किया. उनसे एमसी स्टैन के बारे में पूछा कि वह बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Winner MC Stan) के विनर के बारे में क्या कहना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा- स्टैन तो मुझे बहुत पसंद है यार. आई लव हिम. मुझसे कोई भी पूछता जब भी. मेरा एक ही नाम होता कि एमसी स्टैन ही जीतेगा. मुझे उसका शेमड़ी पसंद है. तुम लोग उसको बोलना कि आई लव हिम. अब तो वो बड़ा आदमी बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


अब जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने अपने रिएक्शन्स से कमेंट सेक्शन पाट दिया. एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा- छपरी को छपरी ही पसंद आएगा ही. एक ने लिखा- छपरी को छपरी पसंद है. एक ने कहा- असली शेमड़ी स्पॉट हुई है. एक ने कहा- पर वो तुझे पसंद नहीं करता. एक ने कहा- हां तुम्हें शेमड़ी शब्द उसका पसंद होगा ही क्योंकि ये देखने के बाद वो तुम्हें शेमड़ी ही बोलेगा. इसलिए तुम पहले ही बोल दे रही हो तुम्हें पसंद है ताकि ज्यादा इंसल्ट फील न हो. एक ने कहा- वो भी तुम्हारी तरह छपरी है इसलिए होगा ही पसंद.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें