‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के लीड एक्टर सुधांशु पांडे (वनराज) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शो में वनराज अपने किरदार के कारण दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. आज आपको इस खबर में वनराज से जुड़े दिलचस्प बात बताएंगे.

क्या आप जानते हैं, वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)  ‘अनुपमा’ से पहले कई फिल्म में काम कर चुके हैं. जी हां, सुधांशु ने कई फेमस एक्ट्रेस के साथ काम किया है. उन्होंने फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के साथ बोल्ड सीन भी किया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई फिर होगी हादसे की शिकार? आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

दरअसल 2007 में दोनों की एक शॉर्ट फिल्म आई थी, जिसका नाम था मैट्रीमॉनी. इस फिल्म में सुधांशु का अफेयर शादीशुदा मंदिरा बेदी के साथ होता है. इस फिल्म में अरबाज खान ने भी काम किया था. और मंदिरा ने अरबाज की पत्नी का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए नेपोटिज्म की सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि वनराज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल से काम कर रहे हैं. वनराज ने अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 420’ में भी काम किया था. इस फिल्म से सुधांशु पांडे ने फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी. सुधांशु पांडे की पत्नी का नाम मोना पांडे है. सुधांशु पांडे के दो बेटे हैं. इंडस्ट्री में उन्हें फैमिली मैन के नाम से भी जाना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. अनुज अनुपमा को लहंगा गिफ्ट करेगा लेकिन अनुपमा को ये बात पता नहीं होती है. अनुपमा समझती है कि देविका ने उसे गिफ्ट किया है. इस लहंगे के साथ अनुज कपाड़िया की एक नोट भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि देविका जब लहंगा लेकर जाएगी तो नोट उसमें से गिरकर उड़ते हुए वनराज के पास पहुंच जाएगी. वनराज इस नोट को पढ़ लेगा. तो वहीं अनुज पर वनराज बहुत गुस्सा होगा. इसी बीच अनुज की मुलाकात अनुपमा से होगी. वह अनुज को गरबा के लिए रोकेगी और कहेगी कि वो भी उनके साथ गरबा खेले. इसी बीच रोहन पंडाल में घुस आएगा और अनुपमा पर डंडे से वार करेगा. तभी अनुज वहां पहुंच जाएगा. अब देखना ये होगा कि अनुपमा को अनुज कैसे बचाता है.

‘राज कौशल’ के निधन से दुखी हैं ‘अनुपमा’ के वनराज, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेटी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का बुधवार को निधन हो गया. जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है. राज कौशल का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ.

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कौशल (Raj Kaushal) की अकस्मिक मृत्यु ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है. अनुपमा के वनराज यानी  सुधांशु पांडे  भी इस खबर से बुरी तरह टूट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी और राज कौशल की एक तस्वीर को शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है. सुधांशु पांडे (वनराज) ने लिखा हैस कि ‘भाई, मुझे कैसे पता रहता कि ये मेरी और तुम्हारी आखिरी सेल्फी होगी.. छोड़कर जाने से पहले मुझे आपको देर तक गले लगाना चाहिए था. ऐसे कैसा चला गया तू ? अभी तो जिंदगी शुरु हो रही थी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे हंसते मुस्कुराते दोस्त.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि सुधांशु पांडे की पत्नी मोना पांडे राज कौशल के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. एक इंटरव्यू के अनुसार सुधांशु पांडे और राज कौशल 24 साल से एक-दूसरे को जानते थे. एक्टर ने ये भी बताया कि वे राज कौशल को भाई की तरह मानते थे.

ये भी पढ़ें- गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की बात करे तो शो में इन दिनों काव्या, किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है. और इसका असर किंजल पर हो रहा है. जिससे वह बा और बापूजी को खरी-खोटी सुना रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और किंजल की दोस्ती पहले की तरह  होती  है या नहीं.

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर आ रही है. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है. खबरों के  मुताबिक, उनको कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. आज सुबह यानी बुधवार को अचानक कार्डिएक अरेस्ट के बाद उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने दोस्तों  के साथ पार्टी की थी. दरअसल राज ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन फोटोज में उनके दोस्त अंगद बेदी, नेहा धूपिया दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी राज कुशल के आकस्मिक निधन को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी राज कौशल के निधन की खबर को कन्फर्म किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है.

ये भी पढ़ें- इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की हीरोइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

 

राज कौशल  ने ‘माय ब्रदर निखिल, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ जैसी फिल्में प्रड्यूस की थी. मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बेटे और एक बेटी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

 

मंदिरा बेदी और राज कौशल ने  1999 में शादी की थी. उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी. उनकी शादी से घर वाले खुश नहीं थे. उन दोनों ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था.

मालदीव में वेकेशन बनाती मंदिरा बेदी, फोटोज हुई वायरल

बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी की फिटनेस के सभी दिवाने है. सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव और अपने फैंस के लिए फोटोस अपडेट कर मंदिरा फैन फौलोविंग बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में मंदिरा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. मंदिरा इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजौय कर रही है जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज में मंदिर ने अलग अलग बिकिनी पहनी है जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. मंदिरा की इन फोटोज को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.

बिकनी में नजर आई मंदिरा

मंदिरा बेदी की सामने आई इन खूबसूरत फोटोज में वो बिकिनी पहन समुद्र किनारे झूले पर झूलती दिखाई दी. झूले पर मंदिरा बेदी का ये हौट अंदाज उनके चाहने वालों को दीवाना कर रहा हैं. इनक सभी फोटोज पर अब तक हजारों लाइक मिल चुके है.

फिटनेस फ्रिक मंदिरा

मंदिरा उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक है जो समय के साथ और भी ज्यादा हसीन होती जा रही हैं. उनके फिटनेस के सभी दिवाने हैं. मंदिरा खुद को फिट रखने के लिए योगा, जिम और डाइट पर विशेष ध्यान रखती हैं.

अपने बेटे के साथ भी की फोटो शेयर

मंदिरा इस वेकेशन में अपने बेटे और पति के साथ गई हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा की “Love. #OnlyLove.

 

View this post on Instagram

 

Love. #OnlyLove 🥰

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें