लडके का स्मार्ट दिखना, स्टालिश होना इस बात की गवाही देता है कि वे अपनी ग्रूमिंग पर खास ध्यान देते है. ग्रूमिंग की खास बात ही ये है जो बताती है कि पुरुषों को सबसे अलग और खास दिखना आना चाहिए.
View this post on Instagram
लड़को के लिए खास टिप्स होते है जो उन्हे ग्रूमिंग के वक्त करने चाहिए. जो आपके लुक्स की खूबसूरती को बढ़ा सकें. परुषों को वीक के में एक बार ग्रूमिंग जरूर करनी चाहिए. अंदरूनी सफाई से लेकर बाहरी सफाई तक खास ध्यान देना चाहिए इससे आपकी सेहत भी बेहतर बनीं रहती है. बस आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए.
नाखून काटने का पर्फेक्ट टाइम सीखिए
नाखूनों की केयर और साफ सफाई की जरूरी होती है. अगर आपके नेल सौफ्ट हैं, तो कभी भी आप नेल कट कर सकते हैं. लेकिन, अगर आपके नेल हार्ड हैं, तो शॉवर लेने के तुरंत बाद बढ़े हुए नाखूनों को काटना चाहिए.
इस समय नाखून बेहद नर्म और मुलायम रहते हैं. नाखून काटने के लिए ब्लेड या सीजर का इस्तेमाल करने से बेहतर है नेल कटर का ही इस्तेमाल करें.
ठंडे पानी से नहाए
यकीन मानिए यह एक ऐसा ग्रूमिंग टिप्स है, जो सर्दी के दिनों में भी बेहद कारगर माना जाता है. दरअसल कूल या कोल्ड शौवर कोई ट्रीटमेंट नहीं है. बात दरअसल यह है कि ठंडे पानी से स्कीन पर ईचिंग कम होती है. यह उनके लिए और भी कारगर है, जिनकी स्कीन आसानी से ड्राएं हो जाती है.
बालों को रेग्युलर साफ करें
बार-बार बाल धोने की जरुरत क्यों महसूस होती है? इसलिए कि बालों में धूल और पसीने से गंदगी जम जाती है. आप शैंपू कीजिए या साबुन लगाकर हेयर वाश कीजिए, यह आपके हेयर और स्किन दोनों को ड्राय कर देता है.इससे आपके बाल बेहद रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं.
अगर आपके बाल ऐसे हैं, जिसे धोए बगैर काम नहीं चलने वाला, तो हेयर वाश करना आपकी मजबूरी समझी जा सकती है. लेकिन क्या यह बेहतर नहीं होगा कि आप इसे रोज न कर अल्टरनेट-डे पर करें.
नौर्मल कंडीशन में सप्ताह में दो से तीन दिनों से ज्यादा शैंपू करना नुकसानदायक माना जाता है. शैम्पू जब भी करें, कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें. यह डैमेज कंट्रोल करता है.
गर्दन के पीछे शेव करें
वीक में एक बार अपनी गर्दन के पीछे भी शेविंग करें. इसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है. खुद से इस काम को अंजाम दें. लेकिन, सवाल यह है कि खुद से आप अपने गर्दन के पीछे ट्रिम करेंगे कैसे? डरिए नहीं. यह कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. आजकल इस काम के लिए स्पेशली डेडिकेटेड ट्रिमर बाजार में उपलब्ध हैं. ये क्लिपर से छोटे होते हैं और आपके हेयर लाइन को ट्रिम करने के लिए स्पेशली डिजाइन किए गए होते हैं.
शेविंग क्रीम का विकल्प
शेविंग के पहले स्किन को सौफ्ट करने के लिए हम क्या इस्तेमाल करते हैं? शेविंग सोप, शेविंग क्रीम या फिर शेविंग फोमइ. न्हीं चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. हम इनका यूज तो करते हैं लेकिन ये स्किन को ड्राए कर देते हैं. तो इसकी जगह दूसरी चीज क्या आजमायी जा सकती है?
कंडीशनर या कुकिंग औयल का इस्तेमाल स्किन को ड्राई होने से थोड़ी राहत दिलाता देता है. बस इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर थोड़ी देर मलें और जैसे शेविंग करते हैं, कर लें. शेविंग के बाद भी चिपचिपाहट बची है तो बस इसे धो लें. आप चाहें तो औलिव औयल का भी इस्तेमाल करें सकते है. यह सभी प्रकार की स्कीन के लिए परफेक्ट है.