क्या छोटी अनु को हमेशा के लिए खो देगें अनुपमा और अनुज, टूट जाएगा Maan का रिश्ता?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है, साथ ही उन्हें घर से जाने तक के लिए कह देता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में अभी भी सबसे बड़ा धमाका होना बाकी है. वह धमाका यह है कि जल्द ही शो में छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी और इस हादसे में उसका बचना तक मुश्किल हो जाएगा.

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट:

अनुपमा‘ को लेकर यह खबर आ रही है कि छोटी अनु का भयानक कार एक्सीडेंट होगा। दरअसल, वह नया साल मनाने अपनी दोस्त के फार्म हाउस पर गई हुई है. लेकिन वहां से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी. उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं अनुपमा और अनुज भी उसकी सलामती के लिए दुआ करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

लीला और वनराज करेंगे तमाशा 

अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज  को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज का कॉलर पकड़ेगा वनराज 

अनुज पुलिस को बापूजी की गुमशुदगी के बारे में बताएगा. अनुज बापूजी को ढूंढने  निकलेगा. जब बापूजी नहीं मिलते हैं तो सब लोग घर वापस आ जाते हैं. वहीं बां की बेवकूफी भरी बातें सुनकर वनराज भड़क जाता है और अनुज का कॉलर पकड़ लेगा.

अनुपमा खो देगी अपना पति 

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से कहेगा कि इतनी लड़ाई तो किसी जंग में नहीं होती है, जितनी इस घर में होती है.मुझे अपनी गृहस्थी संभालना है दूसरो का नहीं. अनु पत्नी अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं, लेकिन ये फैमिली और इनकी परेशानियां मेरी नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा था मैं और छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें