प्रेम और रोमांस एक सिक्के के दो पहलू

रोमांस का मतलब केवल प्यारमुहब्बत और दैहिक सुख प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि रोमांस का अर्थ है दो युवा दिलों का एकसाथ धड़कना, एकदूसरे की भावनाओं को सम झना. जिस प्रेम में निष्ठा हो उस में ही रोमांस प्राप्त होता है. विद्वानों का भी मत है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए निष्ठा व प्रेम बहुत जरूरी है. कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य में तभी कामयाबी पाता है जब उस के मन में कुछ कर पाने की इच्छा और लगन होगी.

रोमांस यानी अपने प्यार को दिलोजान से पाने की कल्पना. कोई ऐसा साथी मिले जो प्यारी सी मीठी कोई बात या फिर छेड़छाड़ करे जो तनमन में स्पंदन जगा कर रोमरोम को पुलकित कर दे. आज भी इस की मीठी व पुरानी तान मन में जोश और उत्साह भर देती है. यों कहें कि रोमांस एक खूबसूरत एहसास भर देता है.

एक मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत सुजाता का मानना है कि रोमांस के बिना जिंदगी अधूरी होती है. मैं नहीं जानती कि रोमांस की उत्पत्ति कब और कहां हुई, पर मैं इतना जरूर कहूंगी कि रोमांस चाहत के साथसाथ अपने प्यार के प्रति दीवानगी को बढ़ाता है. इसलिए तो रोमांस को एक कल्पना कहा गया है. प्यार की कल्पना करना ही रोमांस से अधिभूत हो जाना होता है.

आकर्षण

महिला सामाजिक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव जया की मानें तो रोमांस ऐसा आकर्षण है जो अपने प्रिय को अपनी ओर आकर्षित करता है. जो कम समय में ही, खासकर, अपने प्यार को अपने सम्मोहन में जकड़ लेता है.

अकेलेपन की उदासियों में रोमांस जीवन में रंग भरने का काम करता है. एकदूसरे का सामीप्य रोमांस की संभावनाओं को और बढ़ा देता है या यों कहें कि रोमांस ने बिजी लाइफ स्टाइल को भी मानवीय जीवन का अनिवार्य हिस्सा बना दिया है, क्योंकि रोमांस के बिना सबकुछ अधूराअधूरा सा लगता है.

एक सिक्के के दो पहलू

प्रेम और रोमांस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एक निजी स्कूल संचालिका गीता का कहना है, ‘‘रोमांस के बिना प्यार संभव ही नहीं है, क्योंकि ये दोनों ही व्यक्ति को प्यार की राह पर आगे बढ़ने को मजबूर कर देते हैं.’’

वे आगे कहती हैं, ‘‘प्यार अगर मंजिल है तो रोमांस उस तक पहुंचाने का रास्ता है. बिना रोमांस के प्यार को परवान तक पहुंचा पाना मुश्किल होता है. रोमांस प्रेम में तभी बदलता है, जब एकदूसरे के प्रति रोमांस के भाव उत्पन्न हों. यहां हम यह कह सकते हैं कि रोमांस दो प्रेमपथिकों को एकदूसरे से जोड़ने का सरल व सुंदर माध्यम है.

उत्साह

रोमांस में उत्साह का होना बहुत जरूरी है. बिना उत्साह के इस का रसपान करना संभव नहीं है. उत्साह ही रोमांस को जोशीला बनाता है. तनमन की गहराइयों का एहसास कराता है. सुरेश और संगीता अपने रोमांस को ले कर काफी उत्साहित थे. इसीलिए आज वे दोनों रोमांस करने के बाद अच्छे साथी बन कर एक सफल गृहस्थ जीवनयापन कर रहे हैं. आज भी दोनों अपनेआप को पहली बार रोमांस करने वाला सम झते हैं. उत्साह ने जोश के साथ जीने की इच्छा बढ़ा दी है.

वास्तविकता

प्रेम और रोमांस में वास्तविकता होनी बहुत जरूरी है. प्रेम में खुशबू है और खुशबू की तरह प्रेम को भी छिपाया नहीं जा सकता है. दो युवा दिल अपने बदन की खुशबू को बखूबी पहचानते हैं, महसूस करते हैं. खुशबूरूपी वास्तविकता प्यार में ताजगी बनाए रखती है, इसलिए प्रेम में वास्तविकता संजीवनी का काम करती है. फिर कहा भी जाता है कि प्रेम में अमीरीगरीबी नहीं देखी जाती.

एहसास

रोमांस एक एहसास है, जिस की गहराई महसूस की जा सकती है. अपने चाहने वाले के लिए जिस प्रकार दिल की धड़कनें रुकने का नाम नहीं लेतीं, ठीक उसी प्रकार प्यार में रोमांस के बिना मजा किरकिरा हो जाता है. किसी अपने चहेते को, जो दिल ही दिल आप को चाहता है, उस से मिलने की इच्छा तीव्र हो जाती है. प्रिय से निगाहें मिलने पर तनमन में स्पंदन सा महसूस होता है और तब प्यार के सागर में डुबकी लगाने को मन करता है. यही तो है रोमांस आप का. मैं तो यही कहूंगा कि रोमांस तभी आनंदित करता है जब उस में एकदूसरे का एहसास हो.

जहां प्रेम में केवल एहसास होता है, रोमांस में कुछ आगे बढ़ कर करना होता है. लव में गिफ्ट्स की नीड नहीं है, रोमांस में है. लव में एकदूसरे का साथ काफी है, रोमांस में हाथ पकड़ना, बांहों में लेना, गोदी में लेटना भी शामिल है. रोमांस में लव का एक्सप्रैशन भी हो.

वैसे, आज जब विवाह पूर्व सैक्स आम है, लव और रोमांस के बीच खिंची अनदिखी लाइन न के बराबर है. रोमांस शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. रोमांस का भाव स्थायी नहीं, संचारी होता है, क्योंकि यह प्रेमियों के तनमन में संचारित होता रहता है. प्रेम और रोमांस की समान महत्ता अपना प्यार पाने में सफल बनाती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें