Success Story: रातोंरात अरबपति हुए 6 मजदूर

Success Story: कभीकभी कुछ ऐसी अनहोनी हो जाती है जो किसी इनसान की जिंदगी को बदल कर रख देती है. ब्राजील के कुछ मजदूरों के साथ भी कुछ ऐसी ही अनहोनी हुई है जिस ने 6 मजदूरों की जिंदगी को ऐसा बदला कि उन की 7 पीढि़यां नाम लेंगी.

यह कहानी 50 साल के मेनुएल नामक मजदूर और उस के 5 साथियों की है जो पहले एक खदान में एक ठेकेदार के यहां दिहाड़ी पर काम करते थे. उन का ठेकेदार उन्हें इतना कम पैसा देता था जिस से उन के परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता था. सो, मेनुएल ने उस ठेकेदार का काम छोड़ने का फैसला किया लेकिन दूसरी जगह काम मिलना आसान न था.

मेनुअल कई जगह भटका लेकिन उसे कहीं काम न मिला, तो उस ने एक पुरानी बंद पड़ी खदान में हाथ आजमाने की सोची कि शायद वहां से कुछ मिल जाए.

मेनुएल अकेला ही उस खदान में खुदाई करने लगा. 10 दिनों की मेहनत के बाद भी मेनुएल को वहां से कुछ खास नहीं मिला. लेकिन उसे खुद पर पूरा भरोसा था और वह इस पुरानी खदान में 23 साल काम भी कर चुका था.

लेकिन मेनुएल अकेला यहां से कुछ भी हासिल नहीं कर सकता था, इसलिए उस ने अपने कुछ साथियों को उस खदान में काम करने की बात बताई तो सभी ने उस का मजाक उड़ाया. लेकिन 5 लोग ऐसे लोग थे जिन्हें मेनुएल पर पूरा भरोसा था, इसलिए वे मेनुएल के साथ उस पुरानी खदान में काम करने को तैयार हो गए.

मेनुएल और उस के साथी लगातार 3 महीने तक उस खदान में काम करते रहे लेकिन उन्हें कुछ हाथ न लगा. एक दिन वे मन बना कर आए थे कि आज आखिरी बार काम करने के बाद वे फिर कभी यहां नहीं आएंगे और उसी दिन उन्हें वह चीज हाथ लग गई जिस ने उन्हें एक ही झटके में मजदूर से महाराजा बना दिया. खुदाई के दौरान उन्हें एक ऐसी चीज मिली जिस के जरीए वे अरबपति बन गए.

इस खुदाई में इन मजदूरों को एक चट्टान का टुकड़ा मिला जिस पर कई पन्ने लगे थे और इस चट्टान की कीमत वर्तमान में 19 अरब, 35 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. आज तक जितनी भी खदानों से पन्ने मिले हैं, उन में यह सब से बड़ा है. इस का वजन तकरीबन 360 किलोग्राम है.

इस चट्टान के टुकड़े के चलते अब इन सभी मजदूरों की जान को खतरा आ पड़ा है, क्योंकि वर्तमान में ब्राजील में अपराध और अपराधियों का काफी बोलबाला है. वैसे, ब्राजील सरकार ने इन मजदूरों की सुरक्षा की गारंटी ली है. साथ ही, इस कीमती खनिज को अपने कंट्रोल में रखा है.

बहिया नामक यह क्षेत्र, जहां से यह पन्ना रत्न जड़ी चट्टान निकली है, की यह खदान कीमती रत्न निकलने के चलते मशहूर थी, लेकिन इसे साल 2006 में ब्राजील सरकार ने बंद कर दिया था. Success Story

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें