डांस इंडिया डांस रिएलिटी पौपुलर होने वाली लौरेन गौटलिब सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी फोटोज के कारण चर्चाओं में रहती हैं. लौरेन गौटलिब अमेरिकन-इंडियन मौडल और डांसर है. लौरेन को फिल्म एबीसीडी 2 में देखा गया था जिससे उनको खासी पौपुलेरिटी मिली थी. लौरेन के डांस मूव्ज को देखकर सभी चौक जाते हैं. पहले डांस और फिर एंक्टिंग, लौरेन ने हमेशा खुद को प्रूव किया. शायद यही कारण हैं की लौरेन की फैन फौलोविंग में कमी नहीं आई.
बोल्ड लुक में लौरेन
लौरेन आए दिन अपनी कई बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनको फोटोज क्लिक करने का बड़ा शौक हैं और इंस्टाग्राम की ये फोटोज इस बात का सबूत हैं. कभी लौरेन सोफे पर खड़े होकर पोज देती, तो कभी भरी दोपहरी में ही स्वीमिंग पूल में चिल करती नजर आती. लौरेन के फैंस इन फोटोज को खासा पसंद कर रहे हैं. लौरेन जहां भी जाती है, वहां पर वह फोटोज क्लिक करवाना नहीं भूलती हैं.
ये भी पढ़ें- “कुंडली भाग्य” की “प्रीता” का बिकिनी वाला नया
लौरेन की हौट फोटोज
लौरेन ने बालकनी में खड़े होकर ये बोल्ड फोटो को क्लिक कराया. इस फोटो में वो काफी रिलेक्स्ड नजर आ रही है. लौरेन ने एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वो रेड ड्रेस में पौप कौर्न खाती और सेक्सी पौज देती नजर आई.
ये भी पढ़ें- ‘हेट स्टोरी’ गर्ल का हौट बिकनी अवतार, फोटोज वायरल
सालों पहले किया भारत की ओर रुख
लौरेन सालों पहले ही भारत आ गई थी. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे परदे के रिएलिटी शो ‘ So you think you can dance’ से 2005 में की. इसके बाद भी उन्होंने कई और के रिएलिटी शो में भी पार्ट लिया. इसके साथ ही लौरेन ने बौलीवुड में भी कई फिल्में की हैं. साल 2008 में आई हौलीवुड फिल्म ‘Disaster Movie’ से फिल्म डेब्यू किया पर उनको पहचान मिली बौलीवुड फिल्म ‘ABCD-2’ से. बता दे की लौरेन ‘ABCD’ में भी थी.
View this post on Instagram
Throwback 💋💥❤️ Ang Laga De part 2 / Style – #KamaSutra / #Jhalak / @colorstv / @salmanyusuffkhan