शादी के 3 महीने बाद ही ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की हुई पति से लड़ाई! वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

जीटीवी का धमाकेदार शो ‘कुंडली भाग्य’ लोगों का मनोरंजन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है. सीरियल की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज किया है.

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या बीते साल 16 नवंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.श्रद्धा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं .

यूं तो वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐक्ट्रेस अपनी शादी-शुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें वह बहुत ही उदास नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि बीते तीन दिनों से उनकी और उनके पति राहुल नागल की लड़ाई चल रही है.

देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा  ने वीडियो में अपने पति को चुपके से कैप्चर किया है . एक्ट्रेस ने अपने पति के बारे में वीडियो में बताया, “मैंने और मेरे पति ने तय किया था कि हम एक-दूसरे से गुस्सा होकर कभी भी बेड तक नहीं जाएंगे, लेकिन हमारा तीन दिनों से झगड़ा चल रहा है.”

Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)  इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने शॉवर में फोटोशूट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जी हां, एक्ट्रेस इन तस्वीरों में अपनी कातिलाना अंदाज दिखाती नजर आ रही है. दरअसल कुंडली भाग्य की टीम  की टीम इस समय गोवा में शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में श्रद्धा आर्या (प्रीता) अक्सर शूटिंग से समय निकालकर मस्ती करती नजर आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

श्रद्धा आर्या के इस शॉवर फोटोशूट ने फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि गोवा में लॉकडाउन होने की वजह से श्रद्धा आर्या इन दिनों वहीं फंस गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शॉवर लेते समय श्रद्धा आर्या छोटी बच्ची की तरह मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. श्रद्धा आर्या बिना मेकअप के पोज दे रही हैं. श्रद्धा आर्या का नो मेकअप लुक भी काफी शानदार दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

एक्ट्रेस के बोल्ड तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा बिकिनी अवतार में कमाल लग रही है. इस तस्वीर में श्रद्धा आर्या शॉवर लेती दिखाई दे रही हैं.

“कुंडली भाग्य” की “प्रीता” का बिकिनी वाला नया अंदाज

“कुंडली भाग्य” की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या कुछ दिन पहले ही मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची थी. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. ब्लू बिकिनी हो या ब्लेक, श्रद्धा दोनों में फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. श्रद्धा का ये बौल्ड अंदाज देखकर आप भी दंग रह जायेंगे. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Glaring up at Ya!!! #💚

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

सोशल मीडिया पर एक्टिव

श्रद्धा आए दिन अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. शायद यही कारण की उनकी फैन फौलोविंग में कभी कमी नहीं होती. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फौलोवर्स हैं. टीवी पर हमेशा सीधे साधे रोल में नजर आने वाली श्रद्धा का ये अंदाज उनके फैंस के लिए बिल्कुल नया हैं. श्रद्धा की फोटोज की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक तक तमाम फोटोज हैं .

 

View this post on Instagram

 

#FriYay 🍃

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

छुट्टी के कुछ पल

श्रद्धा को हाल ही में एक दिन का औफ मिला था और उन्होंने इस दिन को काफी एंजौय किया. कभी झूले पर तो कभी समुंदर किनारे और कभी स्वीमिंग करते हुए नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

So to make you all feel better – Even I am not here anymore! 😪 #vacationhangover 🍃💞 #maldives #seasandandsunshine

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

बिकिनी में देखी श्रद्धा

श्रद्धा की बिकिनी वाली फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ब्लू बिकिनी में श्रद्धा स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देती नजर आईं. वही एक फोटो में श्रद्धा ब्लेक ड्रेस पहनी हैं, सीढ़ियों पर पोज देती श्रद्धा इस ब्लैक ड्रेस में काफी हौट लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Maldives Spam Starts Now 🦀 #maldives @adaaranvadoo

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

तमिल फिल्म से लेकर छोटे परदे तक

श्रद्धा ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की. इसके बाद उन्होंने हिंदी, मलयालम, कनाडा के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया पर छोटे परदे पर उन्होंने रियलिटी शो “इंडियाज सिने स्टार्स की खोज” से की थी. फिलहाल वो “कुंडली भाग्य” सीरियल में नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें