बौलीवुड एक्टर कुणाल खेमू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है इंस्टाग्राम हो या फेसबुक कुणाल की फैन फौलोविंग मे कही कमी नही हैं. 1993 में चाइल्ड एक्टर के रुप में अपने बौलीवुड कैरियर की शुरुआत करने वाले कुणाल को साल 2005 की फिल्म “कलयुग” से असल पहचान मिली. इस के बाद उनको एक के बाद एक फिल्मों में देखा गया. फिलहाल कुणाल अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग में बीजी है. कुणाल एक्टिंग के साथ साथ अपने फिजिक के कारण भी लोगों में खासा पौपुलर रहते है. एक बच्चे के पिता होने के बावजूद कुणाल काफी फिट हैं. फिटनेस के साथ ही उनका स्टाइल भी किसी से कम नही है इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज इस बात का सबूत है. सेफ अली खान की तरह उनके जीजू यानी कुणाल खेमू काफी फेशनेबल है. आज उन्हीं में से कुछ फैशन स्टाइल हम आपके लिए लेकर आए है जिसे ट्राय कर आप भी स्टाइलिश लग सकते है.
वाइट वीद ब्लैक स्ट्रीप शर्ट लुक
कुणाल की इस फोटो में उन्होंने जो शर्ट पहनी है वो काफी ट्रेंडिंग है. इस पेर्टन की शर्ट आप अब मार्केट में देख सकते है. इस लुक की खास बाद है की आप इसे केजुअली कहीं भी ट्राय कर सकते हैं. इस शर्ट के साथ उनकी ब्लैक पेंट और ब्लैक एंड वाइट स्ट्रीप वाली स्लीपर काफी अच्छा लुक दे रही हैं.
चैक सूट के साथ ट्राय करें बौ टाय
अगर आप किसी पार्टी के लिए प्लानिंग कर रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. चैक प्रिंट वाले इस सूट के साथ बो टाय इस लुक को काफी रिच लुक दे रही हैं. इस लुक में कुणाल की हेयर स्टाइल भी काफी अच्छी लग रही हैं.
कूल दिखना चाहते है तो इस लुक को करें ट्राय
पब पार्टी के लिए आप इस लुक ट्राय कर सकते है. पर्पल कलर की जैकेट वाले इस लुक में कुणाल काफी स्टनिंग लग है. बर्नआउट जींस के साथ केप और सनग्वासेस इस लुक को कम्पलिट कर रहे है.
View this post on Instagram
Blue and white Jacket – @geneslhofficial Styled by – @vibhutichamria @sunakshikansal
कुणाल का हुडी हेट लुक
ग्रे कलर की इस हूडी के साथ कुणाल ने जो हेट पहना है वो उन्हे काफी यूनिक लुक दे रही हैं. इस लुक में उन्होंने जो वाइट शूज पहने है वो काफी अच्छा लुक दे रहे है. इस लुक आप किसी भी वेकेशन में ट्राय कर सकते है.