आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है दरअसल, ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी, जो कि पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन आमिर खान के खास कजन मंसूर ने एक खुलासा किया है कि एसएस ऱाजामोली ने इस फिल्म में आमिर की एक्टिंग को ओवर एक्टिंग बता दिया. मंसूर खान ने कहा कि राजामौली ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी और कहा कि आमिर क्या ओवरएक्टिंग किया है. इस कमेंट के बाद आमिर वाकई अपनी एक्टिंग को लेकर सोच में पड़ गए थे. केआरके को जब इस बारे में पता चला, तो वह एसएस राजामौली पर भड़क गए. उन्होंने RRR के डायरेक्टर को ‘डबल स्टैंडर्ड वाला’ और झूठा’ कहा.
This is the proof, how big liar is copy master @ssrajamouli. When he watched film with Aamir khan, then he called it a masterpiece. And now he is saying that Aamir Khan did over acting. I call such liars fraud film makers. https://t.co/ghZKGrVWla
KRK का कहना है कि पहले तो SS Rajamouli ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को मास्टरपीस बताया था, और अब ओवरएक्टिंग बता रहे हैं. केआरके ने राजामौली को सोशल मीडिया पर लपेटे में ले लिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें एसएस राजामौली को टैग किया.
केआरके ने राजामौली और Aamir Khan की ‘लाल सिंह चड्ढा’ वाले आर्टिकल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘यह सबूत है कि कॉपी मास्टर एसएस राजामौली कितने बड़े झूठे हैं. जब उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म (Laal Singh Chaddha) देखी थी, तो इसे मास्टरपीस बताया था. और अब वह कह रहे हैं कि आमिर ने ओवरएक्टिंग की है. मैं ऐसे धोखेबाज और झूठे फिल्ममेकर्स को बख्शता नहीं हूं.’ बताते चले कि आमिर ने अभी तक अपनी कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है.
इन दिनों फिल्मों का फीवर बढ़चढ़ कर बोल रहा है जब भी पर्दे पर दो फिल्में एक साथ रीलिज होती है तो उसका ढंका ज्यादा बजता है इतना ही नहीं, फिल्मो की कमाई पर जमकर टक्कर होती है. ऐसा ही कुछ गदर2 और ओएमजी के बीच रहा है. जिससे लेकर केआरके ने ट्वीट कर गदर2 की बैंड बजाई है वही, ओएमजी की तारीफ करते नजर आए है.
Just watched the most comedy film of the year #Gadar2! Each n every scene is so hilarious that ppl were laughing to die. Only Anil Sharma can make such a great comedy film, where hero can pull out electric pole to fight. Anil’s direction is D grade and film C grade. From me 0*!
आपको बता दें, कि केआरके ने गदर 2 फिल्म का रिव्यू दिया है. जिसे अपने ट्वीट पर गटर 2 नाम दिया है. इतना ही नही, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा को भी खूब ट्रोल किया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी-अभी इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म गदर2 देखी. इस फिल्म का हर सीन काफी मजेदार है और लोग हंस -हंस के मर जाएंगे. सिर्फ अनिल शर्मा ऐसी कॉमेडी फिल्म बना सकते है. जहां एक हीरों लड़ाई के दौरान बिजली का खंभा उखाड़ लेता है. अनिल का डायरेक्शन डी ग्रेड है और फिल्म सी ग्रेड है. मेरी तरफ से इस फिल्म को जीरो रेटिंग और फिल्म का नाम गदर 2 नही, गटर 2 होना चाहिए.
Just finished watching @akshaykumar film #OMG2 and it’s brilliant. Akshay’s look and acting is top class. All other actors have also played their parts superbly. All the parents must watch it with their children. I give 3* to this very good film.👏
एक ओर जहां केआरके ने गदर 2 को ट्रोल किया, वही, ओएमजी 2 फिल्म की तारीफ की है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ देर पहले अक्षय कुमार की ओएमजी 2 देखी. और ये बहुत शानदार है. अक्षय की एक्टिंग और लुक टॉप क्लास है. बाकि स्टार्स ने भी अपना काम बहुत अच्छे से किया. सभी पैरेंट्स को ये फिल्म अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए. मैं इस बहुत अच्छी फिल्म को 3 रेटिंग दूंगा.
अपने बेबाक बयानों और बौलीवुड के हर शख्स के खिलाफ बयानबाजी करने के साथ ही हर फिल्म के कटु आलोचक, अभिनेता, निर्माता व निर्देशक केआरके यानी कि कमाल आर खान के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं.
सलमान खान की फिल्म ‘‘राधे’’ के प्रदर्शन के बाद केआरके ने अपने यूट्यूब पर फिल्म‘‘राधे’’की जमकर आलोचना करने के साथ ही सलमान खान के एनजीओ ‘‘बीइंग ह्यूमन’’को लेकर भी काफी कुछ कहा था. जिसके चलते सलमान खान ने केआरके को अदालत में घसीट लिया है. अभी तक केआरके इस मामले में अदालत के चक्कर में फंसे हुए हैं.कुछ दिन पहले वह गायक मीका सिंह से भी उलझ पड़े थे.
तो वहीं अब मॉडल व गायिका ताशा हयात ने केआरके पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करायी है. वैसे कमाल आर खान सदैव किसी न किसी से पंगा लेते रहते हैं. वह अब तक अजय देवगन, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह, शारीब तोशी, अली कुली मिर्जा सहित कईयों के साथ दुव्र्यवहार कर चुके हैं. अब तक लोग चुप रहते थे या ट्वीटर पर केआरके को जवाब देकर बैठ जाते थे.
पर अब मामला ज्यादा बिगड़ता जा रहा है. गायिका ताशा ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उन पर छेड़छाड़ के साथ ही यौन संबंधों के लिए जबरदस्ती करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. ताशा हयात ने मीडिया से खास बातचीत में कहा- ‘‘जब मेरा गाना ‘जरिया’रिलीज हुआ था, तब केआरके ने मेरे गाने के वीडियो पर अच्छी रिव्यू दी थी.उनका यह नजरिया मुझे बहुत अच्छा लगा. उसके बाद वह अक्सर मुझसे बात करने लगे और मिलने के लिए कहने लगे.
उनके कई बार आग्रह करने पर मैंने उनसे मिलने के लिए हामी भरी तो केआरके ने मुझे अपने बंगले पर मिलने के लिए बुलाया. मैं उनके घर पहुंची तो उन्होने मुझे पूछा कि क्या मैं उनके रूम में उनसे मिलने आ सकती हूं.’’
ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम
ताशा हयात आगे बताती हैं-‘ ‘मैने केआरके को एक अच्छा इंसान मानते हुए उनके रूम में चली गयी. तब केआरके ने मुझसे पूछा कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं? मैंने कहा कि मैं आपके लिए शो कर सकती और और आपके किसी शो के लिए मुफ्त में गा सकती हूं.
उसके बाद उन्होंने मुझसे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बारे में काफी कुछ कहा.और फिर उन्होने मुझे समझौता करने के लिए कहा. मैं उनकी बात समझकर उनके कमरे से जैसे ही बाहर आने लगी, उन्होंने मेरा हाथ कसकर पकड़ लिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. उसके बाद केआरके ने कहा कि वह मेरे लिए कुछ भी करेंगे और उसके बाद मुझे कोई किसी चीज के लिए मना नहीं करेगा. उनकी बात न मानने पर उन्होंने मेरे खिलाफ वीडियो बनाने की धमकी भी दी.लेकिन किसी न किसी तरह मैं वहां से खुद को छुड़ाकर सही सलामत आ गयी.
उसके बाद उन्होंने मुझे गाली देकर मेरे खिलाफ वीडियो बनाने की धमकी दी.उनका गाली गलौज का सिलसिला रूक नही रहा था.तब मैंने उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मेरी खुद की इज्जत है और मैं हर बात मीडिया के सामने नहीं कह सकती. मैंने वर्सोवा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.पर अभी तक मैंने इस संबंध में अपने परिवार से बातचीत नहीं की है.
क्योंकि मैं एक परंपरागत रूढ़िवादी परिवार से हूं. मुझे अपनी सीमाएं पता है और मुझे पता है मैं क्या कर सकती हूं.’’
ताशा हयात ने आगे कहा- ‘‘केआरके ने उसके बाद भी मुझे फोन करके ब्लैकमेल किया. कमाल आर खान ने मुझे अपने दुबई के नंबर से फोन किया और मिलने के लिए कहा. मुंबई में कई लड़कियां ऐसी हैं, जो इस तरह की हरकतों का सामना करती हैं. मैं उन सभी से यही कहना चाहती हूं कि आप मजबूत बनो और किसी की धमकियों से मत डरो. उन्होंने ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि कई और लड़कियों के साथ भी किया है. लेकिन मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.’’
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह
ताशा हयात यही पर नही रूकी. ताशा ने आगे कहा- ‘‘मुझे अपने देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हर किसी को यह हक है कि वह अपनी पसंद का काम करके जिंदगी में कुछ हासिल करे. जब केआरके जैसे शैतान लोग ऐसी हरकत करते हैं, तो भोली भाली लड़कियां इससे लोग टूट जाती हैं. उन्होंने कईयों के साथ ऐसा किया है.
मनोरंजन जगत में कुछ लोग अच्छे भी हैं. हमारा फर्ज है कि हम गंदगी को साफ करें. मैं हर लड़की को उम्मीद देना चाहती हूं कि आप अपनी मेहनत करते रहें और इस तरह के लोगों से न डरें.
आपको सिर्फ अपनी प्रतिभा और मेहनत पर यकीन होना चाहिए. अगर वह चीज आपके लिए है तो आपके पास आएगी.’’
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.
जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की खबर सामने आई है तब से एक मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और वो मुद्दा है नेपोटिज्म (Nepotism) का. काफी लोगों का ये मानना है कि आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को वो इज्जत नहीं मिल पाती थी जो कि बाकी स्टार किड्स (Star Kids) को आसानी से मिलती थी. ऐसे में कई लोग नेपोटिज्म के खिलाफ बाते करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी खुद की दास्तान सामने रख रहे हैं.
पिछले दिनों इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने एक इंटरव्यू में एक बात कही थी जिसकी वजह से वे काफी ट्रोल हो गए थे. आयुष्मान खुराना ने स्टार किड्स को सपोर्ट करते हुए कहा था कि “इंडस्ट्री में टैलेंटेड स्टार किड्स को ही काम करने का मौका मिलता है”. ऐसे में सभी को ये लगा रहा था कि आयुष्मान खुराना रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में केआरके (KRK) और इडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यह सब सुन कर हैरान रह गए.
Ayushman Khurana is supporting #RheaChakraborty and nepo kids for 3 reasons!
1) He has to survive in the Bollywood.
2) He is the artist of #YRF.
3) Sushant Singh was his competitor!
Don’t worry khurana. Your films will also come n public will give you perfect reply. All the best.
इसी के चलते केआरके (KRK) ने आयुष्मान की इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि, “इन तीन कारणों की वजह से आयुष्मान खुराना आज रिया चक्रवर्ती और स्टारकिड्स को सपोर्ट कर रहे हैं. पहली वजह उनको बॉलीवुड में रहना है. दूसरी वजह वो यशराज फिल्म के लिए काम करते हैं. तीसरी वजह सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना के कॉम्पिटीटर थे. चिंता मत करो. आने वाले समय में आपकी भी फिल्में आएंगी. सही समय आने पर जनता आपको जवाब जरुर देगी. मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…”
Chaploos outsiders support mafia only for one reason and the reason is their mediocrity, nobody is threatened by them and they take full advantage of conflicts faced by few like Kangana and SSR by openly denying and mocking them .. -KR https://t.co/vqzy0JuihP
केआरके के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना कनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि, “बाहर से आने वाले चापलूस लोग बॉलीवुड माफिया का जमकर समर्थन करते हैं. इसकी केवल एक ही वजह है उनकी मध्यस्थता है. इन सितारों से किसी माफिया को कोई खतरा नहीं है. ये लोग केवल कंगना रनौत और केआरके जैसे लोगों से ही डरते हैं जो इनके बारे में खुलकर बात करते हैं.”