मालद्वीप में करने जा रही kriti sanon सगाई, जाने कौन होगा दुल्हा?

हाल ही में 7 फरवरी को कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फेरे लिए है. जिनकी फोटो अबतक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है दोनों ही कपल की फोटो देख फैंस शुभकामनाएं देने से रुक नहीं रहे है कि अब एक औऱ बॉलीवुड जगत की हसीना शादी के बंधन में बंधने जा रही है .जी हां, कोई और नहीं बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कृति सेनॉन जल्द ही सगाई करने जा रही है लेकिन स्सपेंस इस बात को की दुल्हा कौन है तो आइए बताते है कौन है कृति का मगेंतर!

आपको बता दें,  बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) के डेटिंग की खबरें काफी समय से आ रही हैं. हालांकि, कृति सेनॉन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इन खबरों को खारिज कर दिया था. वहीं, अब फिल्म क्रिटिक और उमैर संधू ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि कृति सेनॉन और प्रभास सगाई करने वाले हैं.हालांकि कृति की तरफ से सगाई पर अभी चुपी है.

ओवरसीज फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक ट्वीट किया था. उमैर संधू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कृति सेनॉन और प्रभास अगले सप्ताह मालदीव में सगाई करने वाले है. उन दोनों के लिए काफी खुश हूं.’ उमैर संधू के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

कृति सेनॉन और प्रभास की सगाई वाले उमैर संधू के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘अपडेट के लिए धन्यवाद. साथ ही सुना है कि आपको फूड केटरिंग का ठेका मिला है. बिरयानी हाइलाइट होनी चाहिए. अपना ध्यान रखना. ढेर सारा प्यारा.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई मेरी शादी कब हो रही है बता दो भाई.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या प्रभास भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अच्छा अब ये बात किसने बताई आपको? प्रभास ने कृति सेनॉन ने? आपका निमंत्रण मिला है क्या सगाई का? जरा हमको उसका स्क्रीनशॉट दिलवाओ तो.’ इस तरह से तमाम यूजर्स ने उमैर संधू को जमकर ट्रोल किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

बताते चलें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनॉन काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास राम का रोल और कृति सेनन जानकी का रोल कर रही हैं. वहीं, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सनी सिंह लक्ष्मण का रोल और सैफ अली खान रावण का रोल कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें