बौलीवुड के सबसे फिट एक्टर टाइगर श्रौफ अपनी बौडी और फिजिक को लेकर फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिटनेस के मामले में टाइगर की बहन कृष्णा श्रौफ भी कुछ कम नही हैं. कृष्णा अक्सर अपने औफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं इन फोटोज साफ पता चलता है कि वे अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं.
भले ही पिता जैकी श्रौफ और भाई टाइगर श्रौफ की तरह कृष्णा ने अभी तक बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन फिर भी कृष्णा श्रौफ ने अपनी एक अलग ही फैन फोलोविंग बना रखी है. कृष्णा ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से काफी लोगों को दीवाना किया हुआ है.
खबरों की माने तो ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कृष्णा श्रौफ हार्ड एक्सरसाइज ना करती हों या जिम ना जाती हों और शायद यही कारण हैं कि उनकी बौडी देख लड़के और लडकियां दोनो ही काफी इम्प्रेस होते हैं और उनसे इंस्पायर होकर उनकी तरह बौडी बनाना चाहते हैं.
मार्शल आर्ट्स में भी माहिर…
जैसा कि आप सब जानते हैं कि टाइगर श्रौफ एक बेहतरीन मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट हैं और वे चाहते हैं कि मार्शल आर्ट्स पूरी दुनिया में प्रोमोट हो सके जिसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं. इस सिलसिले में कुछ दिन पहले टाइगर श्रौफ के साथ उनकी बहन कृष्णा श्रौफ भी मार्शल आर्ट्स को प्रोमोट करती नजर आई. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मार्शल आर्ट्स को काफी प्रोमोट किया.
View this post on Instagram
दोस्तों के साथ करती हैं एन्जौय…
कृष्णा श्रौफ के पोस्ट देख एक और चीज सामने आई है कि जितनी मेहनत वे जिम में करती हैं उतने ही मजे वे अपने दोस्तो के साथ पार्टीज करने में भी करती हैं. कृष्णा श्रौफ का औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसी फोटोज से भरा पड़ा है. हालांकि, बौलीवुड इंडस्ट्री में से कृष्णा श्रौफ के बहुत कम ही दोस्त हैं, उनके ज्यादातर दोस्त इंडस्ट्री के बाहर के ही हैं.
View this post on Instagram
Putting up with each other’s shit since ‘98. 🤦🏻♀️ #nonewfriends #Goa2k18 🌴💦
बता दें, कृष्णा श्रौफ ने अब तक बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम इसलिए नही रखा क्योंकि उनको एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में इंट्रेस्ट है और शायद तभी कृष्णा अपने भाई टाइगर श्रौफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करती नजर आई थीं. कृष्णा अपने पिता जैकी श्रौफ की काफी लाडली हैं और जैकी अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करने की कोशिश भी करते हैं.
Written by- Karan Manchanda