‘K Drama’ के एक्टर्स की तरह दिखना चाहते हैं तो फौलो करें ये Complete Grooming Guide

Complete Grooming Guide: एक दौर था जब मेकअप और स्किन केयर को सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती से जोड़ा जाता था. माना जाता था कि ये सब सिर्फ लड़कियों के लिए ही बने हैं. लेकिन वक्त के साथ सोच बदली है और अब लड़के भी अपनी स्किन और लुक्स का ख्याल रखने लगे हैं. आज की तारीख में कई लड़के स्किन केयर रूटीन को इतनी गंभीरता से फौलो करते हैं जितना लड़कियां करती हैं. फेसवौश से लेकर सीरम, सनस्क्रीन से लेकर मौइश्चराइजर तक अब ये सिर्फ लड़कियों की अलमारी में नहीं, बल्कि लड़कों की ग्रूमिंग का हिस्सा बन चुके हैं.

इन दिनों ‘के ड्रामा’ और ‘सी ड्रामा’ का बोलबाला है, इंडियन लड़के भी इन ड्रामा स्टार्स की तरह हैंडसम दिखना चाहते हैं. यहां दिए जा रहे ग्रूमिंग टिप्स फौलो कर आप भी दिख सकते हैं ‘ली मिन हो’, ‘किम सू ह्यून’ जैसे.

हेयरकट हो क्लासी

अगर आप अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं, तो शुरुआत एक क्लीन और स्टाइलिश हेयरकट से करें. एक स्मार्ट और डीसेंट हेयरकट आपकी पूरी पर्सनैलिटी को नया शेप देता है. सिर्फ हेयरकट ही नहीं, बल्कि समय-समय पर बालों की ग्रूमिंग भी बेहद ज़रूरी है. साफ-सुथरे और अच्छे से सेट किए गए बाल न सिर्फ आपको फ्रेश लुक देते हैं, बल्कि आपकी इमेज को भी और ज्यादा इंप्रेसिव बना देते हैं.

क्लीन सेव लुक फौलो करें

पद्मावत मूवी के बाद रणवीर सिंह का बियर्ड लुक फेमस हो गया था और लोगों ने बियर्ड रखना शुरू कर दिया था लेकिन के ड्रामा और सी ड्रामा स्टार्स की वजह से क्लीन सेव फिर से ट्रेंड में आ गया है. आप भी बियर्ड रख कर बोर हो चुके हैं, तो खूब को फ्रेश लुक देने के लिए क्लीन सेव लुक ट्राई करें.

कपड़ों को ना करें इग्नोर

किसी पर अच्छा इम्प्रैशन जमाने में हमारी ड्रेसिंग का बड़ा रोल होता है. पहनावे का अंदाज न सिर्फ हमारी पर्सनैलिटी को निखारता है बल्कि हमारा कौन्फिडेंस भी बढ़ाता है. इसलिए ज़रूरी है कि आप हमेशा अच्छे से प्रेस किए हुए कपड़े पहनें और मौके के हिसाब से सही आउटफिट चुनें. इसके साथ ही अपनी लुक को और बेहतर बनाने के लिए बेल्ट, वौच और अन्य एक्सेसरीज का स्मार्ट इस्तेमाल करें. ये छोटे-छोटे फैशन एलिमेंट्स आपकी ओवरऔल स्टाइल को कंप्लीट टच देते हैं.

स्किन का रखें खयाल

आज के समय में स्किन केयर सिर्फ एक औप्शन नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है. दिनभर की धूल, मिट्टी और पौल्यूशन से हमारी त्वचा थकी-थकी और डल दिखने लगती है. ऐसे में समय-समय पर स्किन की सफाई बेहद जरूरी हो जाती है. एक अच्छा फेसवौश इस्तेमाल कर दिन में कम से कम दो बार चेहरा साफ करें ताकि स्किन फ्रेश बनी रहे. वहीं, अगर आप किसी खास मौके या इवेंट पर जा रहे हैं, तो सैलून जाकर फेशियल करवाना एक बेहतरीन औप्शन हो सकता है. ये न सिर्फ चेहरे को ग्लो देता है बल्कि आपकी ओवरऔल अपीयरेंस को भी इंहैंस करता है. Complete Grooming Guide

Summer Special: पुरुष भी पा सकते हैं कोरियन ग्लास स्किन, ट्राई करें ये 5 टिप्स

सेल्फ केयर की बात सबसे पहले आती है. चाहे कोई महिला हो या पुरुष सेल्फ केयर सबसे ज्यादा जरुरी हैं. इससे आप लोगों के नजरों में बढ चढ़कर दिखते हैं. ऐसा ही आजकल कोरियन सिक्न केयर टिप ज्यादा पौपुलर है. जिसे पहले सिर्फ महिलाओं से जोड़कर देखा जाता था और अब ये पुरुषों पर भी लागू होता हैं. जिसे आप कुछ आसान तरीकों से अपनाकर अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं.

कोरियन स्किन केयर का इस्तेमाल करना बेहजद ही असान है. लेकिन हां, ये उन पुरुषों के लिए ही है जो सच में स्किन केयर पर समय देते हैं. ये उनके लिए बिल्कुल नहीं है जो सिर्फ अच्छे कपड़े पहनकर और डियो छिड़क कर चल देते हैं.

कोरियन स्किन का त्वचा पर असर जल्दी दिखता है लेकिन इसको इस्तेमाल करने में समय भी देना पड़ता है. क्या और कैसे करना होगा जानते हैं-

1. क्या है कोरियन स्किन केयर

कोरियन मानते हैं कि आप अपना भविष्य अपने चेहरे में देख सकते हैं. इसलिए वो अपने चेहरे पर खूब ध्यान देते हैं. इसमें हायड्रेशन, पोषण और सुरक्षा सबकुछ शामिल होता है. ये लम्बी प्रकिया होती है लेकिन एक बार लाइफस्टाइल में शामिल हो जाने के बाद इसको आजमाना दिक्कत नहीं देता है.

2. ऑयल क्लींजर का असर

कोरियन स्किन केयर का ये पहला स्टेप है. इसमें ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन से प्रदूषण और गंदगी को निकाल देता है. इससे स्किन को तेल का पोषण भी मिलता है जो अंदर तक स्किन को रिलैक्स भी कर देता है. इससे सुबह या रात को सोने से पहले मसाज करें.

3. डबल क्लींजिंग है जरूरी

ऑयल बेस्ड क्लींजिंग के बाद कोरियन स्किन केयर में डबल क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए वॉटर बेस्ड क्लींजर ही इस्तेमाल करें. दरअसल माना जाता है वॉटर बेस्ड क्लींजर, पानी से जुड़ी अशुध्दता को कम करते हैं. इसको सुबह या रात में सर्कुलर मोशन में लगाएं.

4. शीट मास्क भी करेंगे मदद

शीट मास्क का जन्म कोरिया में ही माना जाता है. यहां सैंकड़ों साल पहले स्किन केयर के लिए कागज का इस्तेमाल होता था. ये काफी कारगर होते हैं. आप अपनी स्किन के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं. ये शीट मास्क स्किन से जुड़े रहते हैं और इनकी सामग्री अच्छे से स्किन में ऑबजर्व हो जाती है. इसको हफ्ते में दो बार इस्तेमल कर सकते हैं लेकिन ऐसा चेहरा धोने के बाद ही करें.

5. सीरम भी हैं कारगर

सीरम में हायड्रेट करने से लाकर एजिंग रोकने जैसा हर फायदा मिलता है. इनको आप अपनी परेशानी के हिसाब से चुन सकते हैं, जैसे बिग पोर्स के लिए Niacinamide और डल स्किन के लिए विटामिन सी. ये सीधे परेशानी वाली एरिया को ठीक करते हैं. इसकी बहुत थोड़ी मात्रा लें और चेहरे, गर्दन के साथ परेशानी वाली जगह अपर लगाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें