भोजपुरी में हिट है ‘दो घूंट’ गाना, खेसारी लाल के साथ नम्रता मल्ला ने लगाएं ठुमके

भोजपुरी में ऐसे कई गाने जो हिन्दी गानों से लिए गए है और वो गाने हिट भी हुए है ऐसा ही इन दिनों खेसारी लाल और नम्रता मल्ला का गाना ‘दो घूंट’ इन दिनों हिट चल रहा है इंटरनेट की दुनिया में उनका ये गाना धमाल मचा रहा है याद दिला दें, ये लतामगेशंकर ने अपनी अवाज में 1973 में गाया था जिसके बोल है ‘दो घूंट पिला दे शराबी’ है ये फिल्म झील के उस पार का गाना है जिसमें अब भोजपुरी में गाया गया है इसमें नम्रता मल्ला काफी हॉट नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)

आपको बता दें, कि दो घूंट गाना भोजपुरी में काफी लोकप्रिया हो चुका है हालांकि पहले इसके हिंदी वर्जन में गाने के लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे. सगींत आरडी बर्मन ने दिया था. लेकिन अब इस गाने का भोजपुरी वर्जन खूब वायरल हो रहा है इस गानें में रोल भोजपुरी की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने किया है साथ में खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे है, नम्रता मल्ला भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है.बेली डांस में तो उनका जवाब नहीं है. वही, दो घूंट गाने में नम्रता मल्ला ग्रीन कलर का ब्रालेट और मिनी स्कर्ट पहनी हुई है. खेसारी लाल पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे है. दोनों इस गाने में आग लगाते दिख रहे है.

गाने को मिले 42 मिलियन व्यूज

बता दें, कि गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है. इसके भोजपुरी लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे है और म्यूजिक शुभभ राज ने दिया है. वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने किया है. गाने को सारेगामा हम भोजपुरी पर 4 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया था और इसे अबतक 42 मिलियन बार देखा जा चुका है. वही, लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी बरसा रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि ‘वाह वाह मेरे खेसारी भैया मजा आ गया है. ये गाना अपने छपरा में छा गया’. दूसरे यूजर ने कहा कि ‘आज का बेताज बादशाह हमारे खेसारी भैया पूरे देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है’. तीसरे ने कमेंट किया कि ‘जय हो ग्लोबल स्टार खेसारी भैया जी भोजपुरी इंडस्ट्री की आन बान शान और हमारे जान खेसारी भैया जी’.

 

इस एक्टर ने Pawan Singh को कहा था ‘बुजुर्ग’, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस खबर में एक्टर से जुड़े एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया था.

रिपोर्ट के अनुसार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह (Pawan Singh) को ‘बुजुर्ग’ कह दिया था. खेसारी के इस कमेंट से हरकोई हैरान रह गया था. जी हां, बात ही बातों में खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को ‘बुजूर्ग’ कह दिया था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने पति से दूर यूं मनाया करवाचौथ, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था. खेसारी लाल यादव ने इस कमेंट पर सफाई देते हुए कहा था कि हमारे यहां खुद से बड़े लोगों को बुजूर्ग ही कहकर बुलाया जाता है. उन्होंने पवन सिंह को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

रिपोर्ट के अनुसार खेसारी ने कहा था कि मैं इंडस्ट्री में पवन सिंह के काफी क्लोज हूं. मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानता हूं. इंडस्ट्री में इस तरह का रिश्ता उनके अलावा मेरा किसी के साथ नहीं है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे संग ऑनस्क्रीन ‘आशिकी’ करेंगे Khesari Lal Yadav, सामने आया First लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

वर्कफ्रंट की बात करें  तो खेसारी लाल यादव जल्द ही ‘आशिकी’, ‘डोली साजा के रखना’, ‘सबका बाप अंगूठा छप’ और ‘विधाता’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में दिखाई देंगे.

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

निर्देशक रजनीश मिश्रा और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. आज इनकी फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है, जो वायरल हो रहा है. फ़िल्म का फर्स्ट लुक बेहद शोबर है, जिसके निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल हैं. इस फ़िल्म का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स लि. ने मिलकर किया है. इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ साउथ की खूबसूरत अदाकारा सहर अफ़सा नज़र आने वाली हैं.

फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ साफ सुथरी और एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे लंदन के शानदार लोकेशन, ऑक्सफ़ोर्ड, हावर्ड, कैम्ब्रिज, लंदन आई, लंदन ब्रिज, विंडसर पैलेश, लंदन सेंट्रल पर शूट किया गया है. यह फ़िल्म के पोस्टर में नज़र भी आ रहा है. फ़िल्म में संगीतकार, रायटर और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने दावा किया कि उनकी यह फ़िल्म भोजपुरी में रोमांटिक फिल्मों के लिए ट्रेंड सेट करेगी. फ़िल्म में दर्शकों को नयापन लगेगा. भोजपुरी समाज के लोग आज दुनिया भर में रह रहे हैं, तो कहानी भी हमारी ग्लोबल होगी. यह लाजमी है. आज हम नए कॉन्सेप्ट के साथ उसी ग्लोबल कहानी को लेकर एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने की कोशिश की है. उम्मीद है सबों को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

गौरतलब है कि पिछले 3 सालों में खेसारीलाल यादव की जितनी बड़ी फिल्‍में आयीं हैं, मेंहदी लगना के रखना 3 हो, दुल्‍हन वही जो पिया मन भाये हो. इन बड़ी और सुपर हिट फिल्‍मों में निर्माता अभय सिन्‍हा और निशांत उज्‍जवल जुडे रहे हैं. तो लोगों की उम्‍मीद भी इस फिल्‍म से ज्‍यादा हो रही है.  इस बार खेसारीलाल यादव, अभय सिन्‍हा और निशांत उज्‍जवल के साथ राजनीश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. रजनीश मिश्रा और खेसारीलाल यादव मेंहदी लगना के रखना 1, मैं सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, मेंहदी लगना के रखना 3 जैसी सफल फिल्‍में दे चुकी हैं. और अब दोनों फिल्‍म  ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में नजर आने वाले हैं, जिसका गीत – संगीत भी भव्य होने वाला है. इस फ़िल्म के गीतकार रजनीश मिश्रा खुद हैं, जिनके साथ प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने भी फ़िल्म के लिए लीरिक्स तैयार किया है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) और सर्वेश कश्यप हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता हैं. आर्ट अनिल कुमार सिंह का है. डीओपी महेश शर्मा हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg BOSS Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने खोया आपा, गुस्से में कहीं ये बात

Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर खेसारी लाल यादव फैस के बीच काफी मशहूर हैं. फैंस को उनके गाने और फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. तभी तो उनका कोई गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना ‘दुई रूपया’ (Dui Rupaiyan) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. और बहुत कम समय में इस गाने को काफी व्यूज मिले है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के मूव्स दमदार है. फैंस को खेसारी का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

आपको बता दें कि इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखा हैं और इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. इस गाने में खेसारी के साथ अनिषा पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं. खेसारी और अनिषा की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल लग रही है.

ये भी पढ़ें- Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ये नया होली सॉन्ग हुआ वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का पहला होली सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इतने कम टाइम में सोशल मीडिया पर इस गाने को लाखों व्यूज मिले है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव का यह नया होली गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने का नाम है ‘देवर चोली रंगे’. इस गाने को खुद सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गाया हैं. और इस गाने को दीपक ठाकुर और गौरव रोशन ने म्यूजिक दिया है.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह का ये नया गाना हुआ सुपरहिट, देखें Video

बता दें कि अभी इस गाने का केवल ऑडियो ही जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो रीलिज होने की उम्मीद की जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

हाल ही में खेसारीलाल यादव का गाना ‘हार गया मेहरारू से’  दर्शकों के बीच छाया हुआ था. इस गाने में खेसारीलाल यादव के साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी  हैं. इस गाने में दोनों जबरदस्त डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने इस गाने को भी खुद ही गाया है.

खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह का ये नया गाना हुआ सुपरहिट, देखें Video

भोजपुरी  सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग और गानें की वजह से दर्शकों के बीच सुर्खियों में छाये रहते हैं. दर्शकों को उनके गानें का बेसब्री से इंतजार रहते हैं. तभी तो खेसारी लाल यादव का गाना आते ही हिट हो जाती है.

उनका गाना को सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है और दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं. बता दें कि हाल ही में उनका एक गाना जबरदस्त वायरल हुआ है.

ये  भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

खेसारीलाल यादव का ये नया गाना ‘हार गया मेहरारू से’  दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इस गाने में खेसारीलाल यादव के साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी दिखाई दे रही हैं. इस गाने में दोनों जबरदस्त डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.खेसारी लाल यादव ने इस गाने को खुद ही गाया है.

इस गाने में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में है. खेसारी और चांदनी का ये गाना ‘हार गया मेहरारू से’ को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे है. और इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें