Kasautii Zindagi Kay के अनुराग बासु यूपी की एक लड़की से करेंगे शादी

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी पहले सीजन के सीजेन खान (Cezanne Khan) यानि अनुराग बासु काफी मशहूर हुए. इस सीरियल  के कारण  सीजेन खान ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी.

इस सीरियल में सीजेन खान ने अनुराग बासु का किरदार में थे. फैंस ने इनके किरदार को बेहद पसंद किया. अनराग बासु और प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

लेकिन काफी लम्बे समय से सीजेन खान स्क्रिन से गायब है पर अब वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. जी हां, अनुराग बासु यानि सीजेन खान को असल जिंदगी में किसी को अपना दिल दे बैठे हैं.

बताया जा रहा है कि सीजेन खान को यूपी की एक लड़की से प्यार हो गया है. साथ ही सीजेन खान ने ये भी कहा  है कि वह इसी साल यानि 2021 में ही शादी भी करेंगे.

खबरों के अनुसार सीजेन खान पिछले 3 साल से उस लड़की को डेट कर रहे हैं. सीजेन खान ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘वह मेरे लिए बहुत खास है. बीते 3 साल से हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं और हम इसी साल शादी भी करने वाले हैं.

अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos

रिपोर्टस के अनुसार सीजेन खान ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने पहली मुलाकात से जुड़ी खास बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि वह एक कौमन फ्रेंड के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड से मिले थे.

वह अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में रहती है. हमने साल 2020 में शादी करने की प्लानिंग की थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते हमें इस प्लान को आगे बढ़ाना पड़ा था.

सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 6 (Bigg Boss 6) की ट्रौफी जीतने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपने फैंस की काफी फेवरेट रही हैं. उर्वशी ने कई सारे टेलिवीजन सीरियल्स में काम कर अपने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है. आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने स्टार प्लस (Star Plus) के सबके पौपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) में कमोलिका (Kamolika) का रोल निभाया था जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

इसी के साथ ही उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अप्डेट समय समय पर देती रहती हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया दिखने में काफी सुंदर हैं और इस वजह से वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

हाल ही में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इन फोटोज में उर्वशी ने रेड कलर का स्विम सूट (Swim Suit) पहना हुआ है और वे अपने स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में गर्मियों के खूब मजे ले रही हैं. रेड कलर के स्विम सूट के साथ उन्होनें अपनी आंखों पर धूप से बचने के लिए सन शेड्स (Sun Shades) भी पहने हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Dream ✨✨🌟 #focus #urvashidholakia

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हो बल्कि इससे पहले भी उर्वशी अपनी ग्लैमरस (Glamourous) फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Freedom ✨✨⭐️ #thought #urvashidholakia

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

उर्वशी ढोलकिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी और 17 साल की उम्र में उन्होनें 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया था जिनका नाम उन्होनें क्षितिज (Kshitij) और सागर (Sagar) रखा. आपको बता दें, उर्वशी ढोलकिया सिंगर मदर (Single Mother) हैं और उन्होनें अपने बच्चों की देखभाल अकेले ही की है.

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के ये लुक्स ट्राय कर बनें सबके फेवरेट

छोटे पर्दे के सबसे चहेते एक्टरों में से एक करणवीर बोहरा अपने लुक्स से अक्सर ही सबको इम्प्रैस करने में लगे रहते हैं. ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके लुक्स के दीवाने हैं. करणवीर कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर सबके फेवरेट बन चुके हैं. हाल ही में उनहोनें ‘बिग-बौस सीज़न 12’ में पार्टीसिपेट भी किया था. करणवीर ने “कसौटी ज़िंदगी की”, “नागिन-2”, “कुबूल है” और “दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भवा” जैसे कई सफल सीरियल्स में काम किया है. करणवीर एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल और फैशन डिज़ाइनर भी हैं, शायद यही कारण है कि वे अपने लुक्स को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर रहते हैं तो अगर आप भी करणवीर की तरह स्मार्ट और डैशिंग दिखना चाहते है तो ट्राय कर सकते हैं उनके कुछ एसे लुक्स.

ट्राय करें करणवीर बोहरा का ये कूल लुक…

करणवीर बोहरा ने अपना एक लुक फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वे बेहद कूल में नज़र आ रहे हैं. करणवीर ने इस फोटो में रैड कलर की फुल-स्लीव्स टी-शर्ट के साथ ब्लू कलर की जींस पहन रखी है. आप भी कूल दिखने के लिए करणवीर के इस लुक को अपनी डेली-रूटीन या कौलेज में ट्राई कर सकते हैं.

करणवीर बोहरा का पार्टी लुक…

फैमिली फंक्शन्स में सबसे अलग और डैशिंग दिखने के लिए ट्राय कर सकते है करणवीर बोहरा का ये पार्टी लुक. इस आउट-फिट में करणवीर ने एक प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लू कलर का थ्री-पीस सूट पहना हुआ है जिसमें वे बेहद ही डीसेंट और डैशिंग लग रहे हैं.

ट्राय करें करणवीर बोहरा का मौडल लुक…

हाई-प्रोफाइल फंक्शन्स में अगर आप भी अपने लुक्स से सबको जैलस करना चाहते हैं तो ज़रूर ट्राय करें करणवीर का ये मौडल लुक. इस लुक में करणवीर ने ब्लू शाईनिंग ईंडो-वेस्टर्न के साथ क्रीम कलर का ‘rugged’ ट्राउजर पहना हुआ है. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की कोई भी इस आउट-फिट में किसी मौडल से कम नहीं लगेगा.

बता दें, करणवीर बोहरा ने सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. करणवीर ने “किस्मत कन्नैक्शन”, “मुंबई 125 की.मी.” जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं. करणवीर बोहरा की नई फिल्म “हमें तुमसे प्यार कितना” बड़े पर्दे पर 4 जुलाई 2019 को रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म में करणवीर के साथ लीड एक्ट्रैस का रोल निभाती ‘प्रिया बनर्जी’ दिखाई देंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें