टीवी के सबसे पौपुलर सीरियल्स में से एक “कसौटी जिंदगी की 2” की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीस एक बार फिर फैंस के सामने नए अवतार में नजर आ रही है. हाल ही में एरिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है. इन फोटोज में एरिका किसी परी से कम नही लग रही है. एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और टाइम टाइम पर अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं और फैंस भी उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते है. तो चलिए देखते है एरिका की इन न्यू फोटोज को..
वाइट मेक्सी ड्रेस में दिखी एरिक
इन फोटोज में एरिका ने वाइट कलर की मेक्सी ड्रेस पहनी है जिसमे फ्लावरी बौर्डर इस ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रही है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो हेयर स्टाइल किया है वो काफी डेलिकेट और स्टनिंग लुक दे रहा हैं. इस ड्रेस में एरिका किसी फैरी टेल की तरह दिख रही हैं. जबसे एरिका ने इन फोटोज को शेयर किया है फैंस ने जमकर कमेंट करने शुरु कर दिए हैं.
कुछ पहले भी शेयर किए था फोटोसूट
एरिका का ने कुछ दिन पहले भी अपना एक फोटोशूट शेयर किया था जिसमें वो में सिल्वर रंग के गाउन में नजर आई थी उनका गाउन इतना खूबसूरत था कि किसी की भी नजर आसानी से इससे नहीं हटी. दरअसल जिस फोटोग्राफर ने एरिका की लेटेस्ट फोटोज को क्लिक किया है, उसी फोटोग्राफर ने एरिका की ये खूबसूरत फोटोज भी क्लिक की थी.
एरिका को पसंद है हल्के रंग वाले गाउन
एरिका की फोटोज को देखा जाए तो पता चलता है कि उन्हें हल्के रंग के गाउन काफी पसंद आते है. एरिका गाउन के मामले में काफी चूजी है, लेकिन उनकी पसंद वाकई में शानदार है.
View this post on Instagram