“कसौटी” की ‘प्रेरणा’ का हौट अवतार, देखें फोटोज

टीवी के सबसे पौपुलर सीरियल्स में से एक “कसौटी जिंदगी की 2”  की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीस एक बार फिर फैंस के सामने नए अवतार में नजर आ रही है. हाल ही में एरिका  ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है. इन फोटोज में एरिका  किसी परी से कम नही लग रही है. एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और टाइम टाइम पर अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं और फैंस  भी उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते है. तो चलिए देखते है एरिका की इन न्यू फोटोज को..

वाइट मेक्सी ड्रेस में  दिखी एरिक

इन फोटोज में एरिका ने वाइट कलर की मेक्सी ड्रेस पहनी है जिसमे फ्लावरी बौर्डर इस ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रही है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो हेयर स्टाइल किया है वो काफी डेलिकेट और स्टनिंग लुक दे रहा हैं. इस ड्रेस में एरिका किसी फैरी टेल की तरह दिख रही हैं. जबसे एरिका ने इन फोटोज को शेयर किया है फैंस ने जमकर कमेंट करने शुरु कर दिए हैं.

कुछ पहले भी शेयर किए था फोटोसूट

एरिका का ने  कुछ दिन पहले भी अपना एक फोटोशूट शेयर किया था जिसमें वो में सिल्वर रंग के गाउन में नजर आई थी उनका गाउन इतना खूबसूरत था कि किसी की भी नजर आसानी से इससे नहीं हटी. दरअसल जिस फोटोग्राफर ने एरिका की लेटेस्ट फोटोज को क्लिक किया है, उसी फोटोग्राफर ने एरिका की ये खूबसूरत फोटोज भी क्लिक की थी.

एरिका को पसंद है हल्के रंग वाले गाउन

एरिका की फोटोज को देखा जाए तो पता चलता है कि उन्हें हल्के रंग के गाउन काफी पसंद आते है. एरिका गाउन के मामले में काफी चूजी है, लेकिन उनकी पसंद वाकई में शानदार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

‘कसौटी जिंदगी की-2′ की “प्रेरणा” की हौट मोनोकिनी फोटोज Viral

टीवी के सबसे पसंदिदा सीरियल ‘कसौटी जिंदगी-2’ में “प्रेरणा” का रोल कर रही एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस ने करोंड़ों दिलों में अपनी जगह बना ली है. उनकी एक्टिंग के चलते वो सभी की पहली पसंद बन गई हैं. ‘कसौटी जिंदगी की-2’ के पहले “वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” भी नजर आ चुकी है. एरिका सोशल मीडिया में भी खासा पौपुलर है, अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फौलोवर्स हैं. हाल ही में जब एरिका ने अपनी मोनोकिनी फोटोज शेयर की तो फैंस के कमेंट की बहार आ गई.

काले मोनोकिनी में आई नजर

एरिका की इन फोटोज में वो काले रंग की मोनोकिनी जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. एरिका ने स्वीमिंग पूल में जमकर मस्ती की. काले रंग की मोनोकिनी में एरिका ने इस कहर ढाया कि हर कोई उनका दीवाना बन गया है. एरिका ने इस दौरान स्वीमिंग पूल के अंदर खुद के साथ खूब समय बिताया और ढेर सारी फोटोज भी क्लिक करवाई. एरिका ने अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए काफी थौटफुल कैप्शन डाला है. एरिका ने कैप्शन में लिखा है कि ‘जिंदगी के पास रिमोट नहीं है…इसे खुद से ही बदलना पड़ता है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

फैंस ने किया खासा पसंद

एरिका की फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे है. कुछ ही घंटे फैंस ने कमेंट्स की बाहार लगा दी हैं. इन फोटोज पर हजारों लाइक्स भी आ चुके है.

 

View this post on Instagram

 

✨ #ejf #ericafernandes #instagram #fashion #instafashion #neetalulla #mussoorie #jwmarriott

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

 

View this post on Instagram

 

Wattababy #waterbaby #pooltime #ejf #summervibes #westin

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ब्रेकअप होने के बाद…

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की एरिका और पार्थ समथान का ब्रेकअप हो गया है जिसके चलते है वो काफी चर्चा में रही थी पर कुछ दिन पहले दोनों ने नच बलिए 9 में हिस्सा लिया. इस शो में दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें