बौलीवुड में ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें वायरल होती रहती हैं. कुछ नए जोड़े जुड़ते नजर आते हैं, तो कुछ अलग होते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही इन दिनों बौलीवुड में एक नया कपल बनता नजर आ रहा है. यह कपल कोई और नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया हैं, जिन्हें बीती रात एकसाथ मुंबई में स्पौट किया गया है. इसी मुलाकात से इन दोनों के लिंकअप की खबरों को हवा मिल रही है.
View this post on Instagram
आप को बता दें कि कुछ वक्त पहले ही हीरोइन तारा सुतारिया का रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन संग ब्रेकअप हुआ था, जिस के बाद वे मूवऔन करती हुई नजर आई थीं. अब इन दिनों तारा का नाम बौलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन संग जुड़ता दिख रहा है.
फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन बीती रात पार्टी के लिए पहुंचे थे, जहां कार्तिक आर्यन के लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया था. कार्तिक आर्यन के साथ तारा सुतारिया भी यहां नजर आईं. कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया की तसवीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेट नाइट पार्टी के बाद अदाकारा तारा सुतारिया कार्तिक आर्यन के पीछेपीछे नजर आईं, जिस के बाद इन के लिंकअप की चर्चा छिड़ गई.
View this post on Instagram
इस दौरान फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन तारा सुतारिया को पैपराजी से प्रोटैक्ट करते भी दिखे. इस दौरान दोनों बेहद कोजी नजर आए. अब दोनों के डिनर डेट की खबरों के बाद उन के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई हैं. बता दें कि तारा सुतारिया के साथ कार्तिक आर्यन की जोड़ी बेहद कूल लग रही थी.