क्या कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं तारा सुतारिया? डिनर पर मिले स्टार्स

बौलीवुड में ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें वायरल होती रहती हैं. कुछ नए जोड़े जुड़ते नजर आते हैं, तो कुछ अलग होते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही इन दिनों बौलीवुड में एक नया कपल बनता नजर आ रहा है. यह कपल कोई और नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया हैं, जिन्हें बीती रात एकसाथ मुंबई में स्पौट किया गया है. इसी मुलाकात से इन दोनों के लिंकअप की खबरों को हवा मिल रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

आप को बता दें कि कुछ वक्त पहले ही हीरोइन तारा सुतारिया का रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन संग ब्रेकअप हुआ था, जिस के बाद वे मूवऔन करती हुई नजर आई थीं. अब इन दिनों तारा का नाम बौलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन संग जुड़ता दिख रहा है.

फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन बीती रात पार्टी के लिए पहुंचे थे, जहां कार्तिक आर्यन के लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया था. कार्तिक आर्यन के साथ तारा सुतारिया भी यहां नजर आईं. कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया की तसवीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेट नाइट पार्टी के बाद अदाकारा तारा सुतारिया कार्तिक आर्यन के पीछेपीछे नजर आईं, जिस के बाद इन के लिंकअप की चर्चा छिड़ गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


इस दौरान फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन तारा सुतारिया को पैपराजी से प्रोटैक्ट करते भी दिखे. इस दौरान दोनों बेहद कोजी नजर आए. अब दोनों के डिनर डेट की खबरों के बाद उन के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई हैं. बता दें कि तारा सुतारिया के साथ कार्तिक आर्यन की जोड़ी बेहद कूल लग रही थी.

फिटनैस पर क्या कहते हैं विद्या बालन और विक्की कौशल संग ये स्टार्स, जानिए यहां

मैं जिम्नास्टिक करती हूं – विद्या बालन

हीरोइन विद्या बालन बताती हैं, ‘‘मुझे फिटनैस ट्रेनर विलायत हुसैन ने जिम्नास्टिक के एक प्रकार ‘कैलिस्थैनिक्स’ की ट्रेनिंग दी है. इस से हमें अपना वजन घटाने में काफी मदद मिलती है. इस ऐक्सरसाइज में झुकना, खींचना, किक मारना, कूदना और मुड़ने जैसी चीजें शामिल हैं.

‘‘कुछ समय से मैं ने वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग को मिला कर ‘क्रौसफिट’ ऐक्सरसाइज करनी शुरू की है. मैं कार्डियो ऐक्सरसाइज भी  करती हूं.’’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

फिट रहने के लिए अच्छी नींद और भोजन जरूरी – मानुषी छिल्लर 

‘विश्व सुंदरी’ का खिताब अपने नाम करने के बाद फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली हीरोइन मानुषी छिल्लर फिट रहने के साथसाथ अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अच्छी नींद और अच्छे भोजन को प्राथमिकता देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

मानुषी छिल्लर बताती हैं, ‘‘बचपन से ही फिटनैस मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है. शायद इस की वजह यह भी है कि मेरे मातापिता डाक्टर हैं, इसलिए मेरे खानपान का हमेशा ध्यान रखा गया. मेरे मातापिता ने मुझे हमेशा खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया. मैं हर दिन वर्कआउट करने, दौड़ने के अलावा साइकिल भी चलाती हूं.’’

स्ट्रैंथ ट्रेनिंग और कार्डियो ऐक्सरसाइज को अहमियत – विक्की कौशल

अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘मसान’ से ले कर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक कई कामयाब फिल्मों का हिस्सा रहे हीरो विक्की कौशल खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रैंथ ट्रेनिंग और कार्डियो ऐक्सरसाइज करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


वे कहते हैं, ‘‘मैं कमजोर मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए वेट लिफ्टिंग ऐक्सरसाइज करता हूं. मैं हर दिन बैंच प्रैस, स्क्वैट्स, डैडलिफ्ट और शोल्डर प्रैस करता हूं. इस के अलावा मैं दिल को सेहतमंद रखने के लिए कार्डियो करता हूं. दौड़ना, साइकिल चलाना और तैराकी भी करता हूं. शरीर में लचीलापन रखने के लिए कैटल बैल स्विंग्स, बैटल रस्सियां, बर्पीज और प्लैंक ऐक्सरसाइज करता हूं.’’

मैं रोजाना 200-300 पुशअप करता हूं – कार्तिक आर्यन 

कार्तिक आर्यन खुद को शाकाहारी बताते हैं और हर दिन ऐक्सरसाइज करते हैं. वे बताते हैं, ‘‘मैं रोजाना 200-300 पुशअप करता हूं और 500 बार रस्सी कूदता हूं. मेरे  वर्कआउट रूटीन में पहाड़ पर चढ़ना, क्रंच करना और साइकिल चलाना शामिल है. मैं हर दिन कम से कम एक घंटा कसरत करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


‘‘मौसमी सब्जियों से भरपूर भोजन मेरे शरीर में तेजी से बढ़ती चरबी के जोखिम को कम करने में मदद करता है. मेरे हर दिन की शुरुआत खाली पेट नीबू मिला एक गिलास कुनकुना पानी पीने से होती है. मैं चायकौफी बिलकुल नहीं पीता हूं.’’

हफ्ते में 6 दिन जिम जाता हूं – रामचरण तेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रामचरण तेजा खुद को सेहतमंद रखने के लिए जिम जाते हैं. वे बताते हैं, ‘‘जिम में मैं 3 सैट में 50-50 पुशअप करता हूं. 10-10 बार बैंच प्रैस करता हूं, फिर 2 सैट में लगभग 10-10 बार पुलअप भी करता हूं. इस के अलावा मैं ताली बजाने के साथसाथ वाकिंग भी करता हूं.’’

कार्तिक आर्यन ने आम लोगों के साथ किया प्लेन में ट्रैवल लेकिन बन गए ट्रोलर्स का निशाना

इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा का लेकर सुर्खियों में है वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में बीजी चल रहे है ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख कुछ लोग उनकी तारीफे कर रहे है तो कुछ लोग उन्हे ट्रोल कर रहे है.

आपको बता दें, कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 29 जून को रीलिज होने जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए कार्तिक पूरी कोशिश में लगे हुए है. हाल ही में कार्तिक को इंडिगो एयरलाइन में इकोनॉमी क्लास में उड़ान भरते देखा गया. लोगों ने जब उन्हें अपने बीच देखा, तो खुशी से गदगद हो उठे. एक्टर का मुंबई में लैंड करने से पहले ही फ्लाइट वाला वीडियो वायरल हो गया.वीडियो शेयर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कियारा अडवाणी (Kiara Advani) भी लगभग उसी समय मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं, लेकिन वीडियो में उनकी झलक नहीं दिख रही. इससे ये साफ है कि उन्होंने इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल नहीं किया. विरल भयानी ने कार्तिक का वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘क्या सच में!!! कार्तिक आर्यन ने आज इंडिगो फ्लाइट के इकोनॉमी सेक्शन में अपनी जर्नी का आनंद लिया, कहना होगा कि पैसेंजर्स लकी रहे होंगे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कार्तिक आर्यन के इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करने को कुछ लोगों ने तारीफे की है, तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है. वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा, “हां ये रियल है क्योंकि नई मूवी रिलीज होने वाली होगी शायद.” एक अन्य ने लिखा, ”प्रमोशन्स के टाइम पर बहुत हंबल नेचर हो जाता है.” इसी तरह एक यूजर ने कमेंट किया, ”मूवी को हिट कराने के लिए अब आम आदमी का दिखावा करेगा.”

वहीं, कुछ लोगों ने कार्तिक के लिए अच्छी बातें भी लिखी हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आखिरकार वह भी एक सिटिजन है.” दूसरे पर्सन ने अपना ओपिनियन शेयर किया, ”सेलिब्रिटी इंडिया में नॉर्मल लाइफ जीना चाहते हैं, लेकिन मीडिया उन्हें ऐसा करने नहीं देना चाहती.’

परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

आजकल की युवा पीढ़ी अपने पहनावे का काफी ध्यान रखती है, फिर चाहे वे किसी फंक्शन के लिए हो या फिर उनके कौलेज जाने के लिए. और तो और आजकल ब्लैक कलर का इतना ट्रेंड चल पड़ा है कि हर कोई अपने पहनावे में ब्लैक कलर पहनना काफी पसंद करता है. अगर आपको भी है शौंक ब्लैक आउटफिट्स पहनने का तो हम आपको लिए लेकर आए हैं बौलीवुड एक्टर्स के कुछ ऐसे ब्लैक आउटफिट्स जिसे आप जरूर ट्राय करना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

  1. आयुष्मान खुराना…

ayushmann khurana

आयुष्मान खुराना का लुक भी हर बार उन्हीं की तरह परफेक्ट होता है जैसे कि आप देख ही सकते हैं आयुष्मान का ये ब्लैक लुक उन पर कितना अच्छा लग रहा है. इस लुक में आयुष्मान ने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. पर ब्लैक शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की स्टाइलिश ब्लेजर इस लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी आयुष्मान खुराना जैसा ये लुक अपनी किसी पार्टी में ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स

  1. रनबीर कपूर…

बौलीवुड इंडस्ट्री के प्रिंस चार्मिंग यानी रनबीर कपूर पर करोड़ों लड़कियां जान छिडकती हैं और इसकी वजह ये है कि वे उनके लुक्स होते ही इतने इम्प्रेसिव हैं कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाए. अपने इस ब्लैक लुक में रनबीर कपूर ने ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा कैरी किया हुआ है और साथ ही इस लुक के उन्होनें ब्लैक कलर का ब्लेडर पहना हुआ है. तो अगर आप भी चाहते हैं रनबीर की तरह डैशिंग दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये लुक.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स

  1. रनवीर सिंह…

अगर बात करें रनवीर सिंह की तो उनका फैशन सबसे निराला होता है. इस ब्लैक आउटफिट के ट्रेंड में रनवीर सिंह की भी एक फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का बेस कोट और ब्लैक वैलवेट ब्लेजर पहना हुआ है. इस लुक में उन्होनें ब्लैक कलर का ही ट्राउसर कैरी किया हुआ है. आप रनवीर जैसा ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

  1. कार्तिक आर्यन…

बोलीवुड इंडस्ट्री के चोकलेटी बौय कहे जाने वाले स्टाइलिश एक्टर कार्तिक आर्यन के लुक्स युवाओं में काफी पौपुलर हैं. अपने इस ब्लैक लुक में कार्तिक आर्यन ने ब्लैक कलर की हाई नैक टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर और साथ ही ब्लैक कलर का ट्राउसर कैरी किया हुआ है. अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक आर्यन जैसा स्मार्ट दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये ब्लैक लुक.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

बौक्स औफिस पर ‘लुका छुप्पी’ करते दिखेगी कार्तिक और कृति की जोड़ी

बौलीवुड 2019 में कई नई जोड़ीयों की इंट्री होने वाली है, इस लिस्ट में पहला नाम कृति सैनन और कार्तिक आर्यन का लिया जा सकता है. दोनों की जोड़ी फिल्म ‘लुका छुप्पी’ में नजर आने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ.

ट्रेलर देखकर तो लगता है कि फिल्म की कहानी छोटे शहर की है जहां पर लड़का जब शादी के लिए लड़की को प्रपोज करने जाता है तो लड़की उसे लिव इन रिलेशन में रहने के लिए कहती है. अब शादी से पहले लिव इन रिलेशन में रहना इतना भी आसान नहीं है. प्यार, परिवार और कौमेडी के ताने-बाने में बुनी इस कहानी में मौर्डन लव एंगल का तड़का दर्शकों को पसंद आ सकता है. फिल्मी दुनिया के कई जाने-पहचाने चेहरे आपको इस फिल्म में नजर आएंगे.

आपको बता दें कि यह फिल्‍म 1 मार्च को रिलीज होगी. फिल्‍म में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन के अलावा अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित और दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म ‘लुका छुपी’

फिल्म ‘स्त्री’ को मिली अपार सफलता के बाद ‘मैडोक फिल्म्स’ के बैनर तले दिनेश वीजन नई फिल्म ‘लुका छुपी’ का निर्माण कर रहे हैं. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही ‘लुका छुपी’ की कहानी मथुरा की पृष्ठभूमि में है, जिसमें पहली बार ‘सोनू की ट्वीटी की स्वीटी’ फेम कार्तिक आर्यन और ‘बरेली की बर्फी’ फेम कृति सैनन की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्म में यह दोनो मथुरा के स्थानीय टीवी पत्रकार की भूमिका में हैं. दिनेश वीजन ने इस फिल्म को एक मार्च 2019 को पूरे भारत में प्रदर्शित करने की योजना बनायी है.

फिल्म ‘लुका छुपी’ की चर्चा करते हुए दिनेश वीजन कहते हैं- ‘हम अपनी प्रोडक्शन कंपनीं ‘मैडोक’के तहत हर फिल्म में व्यावसायिकता और कंटेंट के समुचित मिश्रण को प्रधानता देते हैं. फिल्म ‘स्त्री’ को मिली सफलता से हमारा उत्साह बढ़ा, इसलिए हम ‘लुका छुपी’ के लिए इंतजार नहीं कर सके. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति ने काफी अच्छा काम किया है.’

फिल्म ‘लुका छुपी’ के अन्य कलाकार हैं- पंकज त्रिपाठी, अपराशक्ति खुराना और विनय पाठक.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें