ट्राय करें कार्तिक आर्यन के ये लुक्स और बन जाएं सबके फेवरेट

बौलीवुड के चौकलेटी बौय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. कार्तिक आर्यन बेहद अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. कार्तिक अपने हेयर स्टाइल और लुक्स को लेकर भी युवाओं में काफी पौपुलर रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रैस कर सकते हैं…

  1. ट्राई करें कार्तिक आर्यन जैसा मैसी लुक…

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक मैसी लुक शेयर किया था जिसमें वे बेहद ही कूल नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने इस फोटो में ब्राउन कलर की ओपन वी-नैक टी-शर्ट और व्हाइट कलर का ट्राउजर पहना है जिसके साथ ही उनके बाल बिखरे हुए हैं. कार्तिक का ये लुक लोगो नें काफी पसंद किया है. आप भी कार्तिक की तरह कूल दिखने के लिए ये मैसी लुक अपनी डेली-लाईफ और कौलेज में ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

The quieter you become The more you can hear

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

2. कार्तिक आर्यन का कौलेज लुक आप भी करें ट्राई…

कार्तिक आर्यन का ये कैजुअल लुक भी आप ट्राय कर सकते हैं, जिसमें उन्होनें राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम शर्ट और डार्क ब्लू कलर की जींस पहन रखी है. कार्तिक अपने इस लुक में एक कौलेज स्टूडेंट की तरह नजर आ रहे हैं. अगर आप भी अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में कार्तिक की तरह कूल दिखना चाहते हैं तो आपको उनका ये लुक जरूर अपनाना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

#KartikXMufti ❤️ Cant wait to meet you guys at Infinity 2 Mumbai this friday (31st may)😍 For details check out @muftijeans !

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

3. मैसी हेयर स्टाइल आप भी कर सकते है ट्राई…

कार्तिक के लुक्स के साथ उनका हेयर स्टाइल भी काफी सुर्खियों में रहता है. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे एक बैड पर शर्टलैस होकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में उनका हेयर स्टाइल बिल्कुल मैसी दिखाई दे रहा है जो की बेहद ही अच्छा लग रहा है. अगर आप भी अपनी कौलेज पार्टी या डिस्कों पार्टी में कूल दिखना चाहते हैं तो आपको भी अपनाना चाहिए कार्तिक का ये मैसी हेयर-स्टाईल.

 

View this post on Instagram

 

Saturday Saturday ❤️ 📸 – @dabbooratnani @manishadratnani

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

4. गरमियों में जरूर  ट्राय करें कार्तिक का ये लुक…

समर में लोगों को ये तय करने में काफी प्रौब्लम आती है की उन्हे क्या पहनना चाहिए जिससे की उनको कम गर्मी का सामना करना पड़े. इसके लिए आप कार्तिक के इस लुक को अपना सकते हैं. कार्तिक ने अपनी एक समर लुक वाली फोटो फैंस के साथ शेयर की है जिसमें उन्होनें लाइट कलर की प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट जींस के साथ हैट पहन रखी है. कार्तिक का ये समर लुक काफी अच्छा नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

कि आया मौसम DOSTI kaa 🎶ला ला ला ला…..ला ला ला ……..❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने “प्यार का पंचनामा” और “सोनू के टीटू की स्वीटी” जैसी फिल्मों में काफी अच्छा किरदार निभाया है. कार्तिक बहुत जल्द सारा अली खान के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल-2 में नजर आएंगे.

एडिट बाय- करन मनचंदा

इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

बौलीवुड के चौकलेटी बौय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. कार्तिक आर्यन बेहद अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फेस्टिव सीजन नजदीक ही है और इन दिनों हमें ये तय करने में काफी मुश्किल आती है कि हमें किस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए जिससे हम अपने आस पास वालों को इम्प्रेस कर सकें. फेस्टिव सीजन में देखा गया है कि कार्तिक के ट्रेडिशनल लुक्स काफी चर्चा में हैं तो हम आपको दिखाएंगे कार्तिक के कुछ ऐसे चुनिंदा लुक्स जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

कार्तिक आर्यन का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न…

इस लुक में कार्तिक आर्यन ने पिंक कलर का इंडो वेस्टर्न पहना हुआ है और इस डंडो वेस्टर्न का प्रिंट इतना ट्रेंडी है कि कोई भी इसे ट्राय कर सकता है. इस ट्रेंडी लुक के साथ कार्तिक ने लाइट ब्राउन कलर की धोती पहनी हुई है. इस फेस्टिव सीजन कार्तिक आर्यन के इस लुक को आप जरूर ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

कुर्ता पयजामा लुक…

इस लुक में कार्तिक ने यैल्लो कलर का ट्रेंडी कुर्ता और साथ ही व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस लुक में कार्तिक काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक की तरह डैशिंग दिखना और करना चाहते हैं अपने लुक्स से आस पास वालों को इम्प्रेस तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो

फ्लावर प्रिंट लुक…

इस फ्लावर प्रिंट लुक में कार्तिक ने पीच कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस आउटफिट के साथ कार्तिक का फ्लावर प्रिंट बेस कोट गजब ढ़ा रहा है. इस फेस्टिव सीजन कार्तिक का ये लुक ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के

इंडियन लुक…

इस इंडियन लुक में कार्तिक के कुर्ते पयजामे का को क्या ही कहना. इस लुक में कार्तिक नें ग्रीन कलर का प्रिंटेड कुर्ता और साथ ही व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस लुक के साथ कार्तिक ने कुर्ते ते ऊपर दुपट्टा पहना हुआ है जो इस लुक पर चार चांद लगा रहे है. कार्तिक के इस लुक को आप फेस्तिव सीजन में किसी भी दिन ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें