करिश्मा पर भड़की रवीना टंडन, इंटरव्यू में किए नए खुलासे

बौलीवुड की जानीमानी हीरोइन रवीना टंडन इन दिनों अपने बयान को ले कर सुर्खियों में हैं. उन्होंने करिश्मा कपूर को ले कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया में सब के सामने कुछ ऐसी बातों से परदा उठाया है जिस का जिक्र आज से पहले नहीं हुआ है.

जी हां, रवीना टंडन ने बौलीवुड की कुछ हस्तियों पर निशाना साधा है और बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था.

आपको बता दें कि रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिस में उन्होंने अपने साथ हुई राजनीति पर नए खुलासे किए हैं. साथ ही, उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर भी बात की है. उन्होंने बताया कि कौन सी पार्टी उन की फेवरेट है.

रवीना टंडन से जब इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, ‘मैं हैल्दी कॉम्पीटिशन पर विश्वास रखती आई हूं. मेरे बारे में कोई यह नहीं कह सकता है कि रवीना ने मुझे इस प्रोजैक्ट से बाहर निकालवा दिया है या रवीना ने किसी न्यूमेकर के साथ काम करने से मना कर दिया हो. मैं ने कभी भी इस तरह की राजनीति और गुटबाजी नहीं की है. लेकिन दूसरों ने मेरे खिलाफ कई बार गुटबाजी की है और मुझे फिल्मों से बाहर निकाला है.’

रवीना ने आगे इंटरव्यू में बताया कि राजनीति के कारण उन की कौनकौन सी फिल्में चूक गई थीं. पहले उन्होंने बताया कि डेविड धवन और गोविंदा ने उन्हें बताया था कि वे मेरे साथ ‘साजन चले ससुराल’ करना चाहते थे, लेकिन वे मुझे इस फिल्म में कास्ट नहीं कर पाएं. अब तब्बू तो इस तरह की राजनीति नहीं कर सकती हैं और न ही वे दूसरे के बारे में कुछ बोलती हैं.

बता दें कि डेविड धवन की मूवी ‘साजन चले ससुराल’ में तब्बू और करिश्मा मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म 1996 की सब से हिट फिल्म साबित हुई थी.

कौन सी राजनीतिक पार्टी पसंद करती हैं रवीना?

रवीना टंडन ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी जिक्र किया है कि वे किस पार्टी को पसंद करती हैं. दरअसल, इस साल की शुरुआत में रवीना को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था. इस के बाद सोशल मीडिया पर रवीना टंडन को खूब ट्रोल किया गया था. ट्रोलर्स ने उस समय कहा था कि रवीना को यह अवार्ड इसलिए मिला है क्योंकि वे भाजपा की खास हैं.

इस पर उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ‘अगर मैं भाजपा की खास होती तो मुझे कांग्रेस कार्यकाल में मिला सम्मान न मिलता और मैं याद दिला दूं कि मुझे कांग्रेस ने इलैक्शन के दौरान सीट भी औफर की है. लेकिन मैं राजनीति के लिए तैयार नहीं थी.’

39 साल की हुईं बेबो, पटौदी महल में मनाया अपना जन्मदिन

बौलीवुड एक्ट्रेस बेबो उर्फ करीना कपूर खान इन दिनों अपनी रौयल लाइफ काफी अच्छे से बिता रही हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर करीना अपने पति सैफ अली खान, बहन करिश्मा कपूर और बाकी परिवार वालों और दोस्तों के साथ पटौदी महल पहुंची. ठीक रात 12 बजे बेबो ने अपना बर्थडे केक कट किया और शानदार तरीके के अपने बर्थडे की शुरूआत की. केक कट करते ही बेबो ने अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की जिन्हे उनके फैंस ने बेहद पसंद किया है.

करिश्मा कपूर ने भी शेयर की फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

#birthdayvibes🎉

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

आज करीना कपूर खान का 39वां जन्मदिन है और वे काफी खुश दिखाई दे रही हैं. बेबो की बर्थडे पिक्स और वीडियो काफी तेजी से वायरल होती नजर आ रही हैं. करीना ने अपना बर्थडे केक काटते हुए एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की जिसमें उनके पति सैफ अली खान उनके पीछे खड़े हैं. करीना कपूर खान की कुछ फोटोज उनके साथ-साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी शेयर की.

सैफ अली खान को किस करती दिखीं बेबो…

 

View this post on Instagram

 

#birthdaywishes🎂

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

इस दौरान करीना कपूर खान ने पटौदी महल से एक फोटो शेयर की जिसमें वे पति सैफ अली खान को किस करती दिखाई दे रही हैं. सैफ के साथ-साथ बेबो ने बेटे तैमुर अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ भी फोटोज शैयर की. करीना इस दौरान काफी खुश और एंजौय करती नजर आईं. अपने बर्थडे से कुछ समय पहने ही वे सबके साथ पटौदी महल के लिए रवाना हुईं जो कि भोपाम में स्थित है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

प्रोफेशनल करियर की बात करें तो करीना कपूर खान बहुत जल्द ही दो सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक तो करण जोहर की फिल्म ‘तख्त’ है और दूसरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ है जिसका नाम है ‘गुड न्यूज’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें