‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया था Kiss!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल कुछ समय पहले अपने शादी शुदा जिंदगी में हुई उथल पुथल के बाद सुर्ख़ियों में आईं थीं. इन दिनों निशा रिएलिटी शो Lock Upp का हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस वहां पर रहते हुए बेहतरीन खेल तो खेल ही रही हैं, साथ ही अपने को-कंटेस्टेंट्स को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन हाल ही में निशा रावल ‘लॉकअप’ में किये गए अपने एक खुलासे के कारण काफी चर्चा में आ गई हैं.उन्होंने शो में पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बताया.

एक टास्क के दौरान कंगना रनौत जो कि इस शो कि जज हैं ने निशा को अपनी लाइफ से जुड़ा कोई एक खुलासा करने के लिए कहा था. जिसके बाद निशा ने यह खुलासा किया कि शादी-शुदा होने के बाद भी वह अपने पुराने दोस्त के प्रति आकर्षित हो गई थीं और उन्होंने उस दोस्त को किस भी किया था.

निशा ने शो में बताया “मिसकैरेज के बाद एक महिला के तौर पर मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मेरी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी. किसी से मैं अपने दिल की बात नहीं कह सकती थी, क्योंकि पब्लिक फिगर होने के नाते मैं और मेरे पति ऐसे सार्वजनिक तौर पर चीजें बयां नहीं कर सकते थे. मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था और उस वक्त मैं एक ट्रॉमा से गुजर रही थी. 2015 में मेरे कजन की संगीत सेरेमनी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जिससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी. उस वक्त हम अपने नए घर में भी शिफ्ट कर रहे थे. तभी मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई.”

निशा रावल ने इस बारे में आगे कहा, “हम लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले थे. मैंने उसके साथ अपनी जिंदगी के सभी उतार चढ़ावों को शेयर किया. मेरे एक्स-पति यानि (करण मेहरा) को भी यह मालूम था कि मेरी मेरे दोस्त से मुलाकात होती है. लेकिन उस दौरान मैं उसके नजदीक आ चुकी थी. मैं उसकी तरफ आकर्षित हो चुकी थी, क्योंकि उसी ने मुझे इमोशनल सपोर्ट किया. एक लम्हा ऐसा भी आया, जब मैंने उसे किस किया था. हालांकि अगले ही दिन मैंने यह बात अपने पति से बता दी थी.

बता दें कि निशा और करण साल 2012 में शादी के बंधन में बंधें थे.लेकिन कुछ समय पहले अपने और पति करण मेहरा के साथ हुई लड़ाई के बाद दोनों अलग हो चुके हैं.

करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी  करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) की शादी टूटने के कगार पर है. कुछ टाइम पहले ही निशा रावल ने  करण मेहरा को लेकर बड़ा खुलासा किया था. निशा ने दवा किया था कि करण मेहरा (Karan Mehra) का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है, जिसके चलते वो उनके साथ मारपीट किया करते थे.

बीते दिनों से करण मेहरा और निशा रावल के रिश्ते को लेकर हर कोई जज करने में जुटा हुआ है.  इस बीच उनके कई दोस्तों ने सामने आकर इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. तो अब एक्टर गौरव चोपड़ा ने उन लोगों को  करारा जवाब दिया है, जो करण को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर Karan Mehra हुए गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बौस फेम गौरव चोपड़ा ने कहा है, अगर हम पब्लिक में रिलेशनशिप को लेकर बात करते हैं, भले ही वो मदद के लिए हो, जो भी ये सब पढ़ता है उसे पर्सनल स्पेस में घुसने का मौका मिल जाता है और लोग अपे अपने हिसाब से जजमेंट पास करने लगते हैं. मैं ऐसा तो अपने दोस्तों के साथ नहीं होने देना चाहूंगा. मैं चाहता हूं कि गरिमा बनाए रखी जाए.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

 

गौरव चोपड़ा ने इस कपल को जज करने वालों को  खूब सुनाया है. एक्टर का कहना है कि ये पर्सनल मामला है और किसी को भी हक नहीं है जज करने का..या इस मामले में दखल देने का. मैं नहीं चाहता हूं कि लोग पब्लिक में आकर ऐसे हर बात कहें.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘द रेज’ बनेगी कान्स इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा, पढ़ें खबर

 

उन्होंने आगे ये भी कहा कि  मुझे नहीं लगता है कि मैं इतना सहज हो पाऊंगा या किसी एक की साइड ले पाऊंगा. मैं सालों से करण को भाई जैसा मानता हूं और निशा भी मेरी अच्छी दोस्त है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर Karan Mehra हुए गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

टीवी के मशहूर एक्टर Karan Mehra और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच काफी दिनों से अनबन की खबरे आ रही थी. हालांकि उन्होंने इस खबर को झूठा करार दिया था. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि मुंबई पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल करन मेहरा की पत्नी निशा रावल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट किए.

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

इस शिकायत के बाद पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया. करन मेहरा पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

आपको बता दें कि हाल ही में करन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मुझे कोविड हुआ था तो निशा ने उनका पूरा ख्याल रखा. करन ने ये भी बताया था कि वह पंजाबी प्रोजेक्ट को लेकर बिजी थी.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

एक्टर ने आगे बताया कि वह शूटिंग कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें शरीर में दर्द हुआ और बहुत थके हुए महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शरीर में कोरोना के सिम्टम्स दिख रहे थे. जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. साथ ही उन्होंने बताया,  मेरी तबियत ठीक नहीं थी. मेरी पत्नी निशा ने मेरा पूरा ख्याल रखा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

वर्कफ्रंट की बात करे तो करन मेहरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक के किरदार में काफी मशहूर हुए. करन और निशा की मुलाकात ‘हंसते-हंसते’ के सेट पर हुई. उन्होंने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और 2012 में शादी की. दोनों का 4 साल का बेटा भी है. ये कपल नच बलिए में भी साथ दिखाई दिए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें