करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हुए ट्रोलिंग का शिकार, जानें वजह

टीवी की पॉपुलर जोडी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सुर्खियों में आ गए है दोनों को पब्लिक में स्पॉट किया गया है जहां वो ज़रुरतमंद के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आए है. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोग इन्हे ट्रोल कर रहे है. जी हां, कपल ने ज़रुरतमंद को पैसे देने के बजाएं उनसे हाथ मिलाया. इस पर कई लोगों ने उन्हे ट्रोल किया तो कई लोगों ने तारीफ की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि करण कुंद्रा इन वायरल हो रही तस्वीरों में कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं. करण कुंद्रा का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. तेजस्वी प्रकाश इस तस्वीर में जींस और टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं.तेजस्वी प्रकाश की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इस तस्वीर में साथ दिखाई दिए. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को साथ देख फैंस काफी खुश नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इस तस्वीर में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की ये तस्वीर आते ही छा गई. तेजस्वी प्रकाश इस तस्वीर में अपने हाथ में एक बैग लिए हुए नजर आ रही हैं.तेजस्वी प्रकाश का ये बैग फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. तेजस्वी प्रकाश इस तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं. तेजस्वी प्रकाश की तस्वीर को उनके फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. करण कुंद्रा इस तस्वीर में एक महिला से हाथ मिलाते हुए नजर आए. करण कुंद्रा की इस सादगी पर फैंस फिदा हो गए. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जरूरतमंद महिला को पैसे न देने पर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. इसको लेकर ट्रोल्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

तेजस्वी और करण के ब्रेकअप की उड़ी खबरें तो राजीव आदित्य के पोस्ट ने दिलाई राहत

टीवी जगत की करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अब तक की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और फोटो अपलोड़ करते रहते है ऐसे में बीते होली के दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, खबर है कि दोनों को ब्रेकअप हो गया है बता दें, कि करण ने ट्वीटर पर एक शायरी शेयर की जिसके बाद दोनों की ब्रेकअप की खबरें वायरल होने लगी. इसी बीच अब राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और इसे देखकर #Tejran के फैंस को राहत मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

राजीव आदित्य ने शेयर की फोटो

आपको बता दें, कि राजीव आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर कपल के साथ फोटो शेयर की . जिसमें तीनों ही बेहद खुश नजर आ रहे है राजीव फोटो में गुजराती डिश थेपला लिए खड़े है. इस फोटो में तेजस्वी और करण के चेहरे पर भी एक लंबी स्माइल है और दोनों को देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि उनके बीच कोई परेशानी है. इस तस्वीर पर कपल के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘तेजू और केके खुश रहें और हमेशा साथ रहें.’ वहीं, एक फैन ने राजीव से कहा, ‘ये अच्छा काम किया आपने.

ट्विटर पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शायरी में लिखा था, ‘ना तेरी शान कम होती, न रुतबा घटा होता. जो घमंड में कहा, बस वही हंस कर कहा होता.’ करण कुंद्रा की इस पोस्ट को लेकर लोगों ने अपना दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने तो एक्टर को बातें सुलझाने तक की सलाह दी. बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं लेकिन दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 15 में आकर शुरू हुई. इस शो में दोनों करीब आए और बीते दिनों तक कपल की शादी की खबरें भी सामने आ रही थीं.

karan kundra ने ऐसे उड़ाया गर्लफ्रेंड़ तेजस्वी का मजाक, वीडियो में बोल दी ये बात

टीवी एक्टर करण कुंद्रा अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड़ तेजस्वी को लेकर सुर्खियों में रहते है.कई बार वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मजाक-मस्ती करते नज़र आए है. ऐसे में एख बार फिर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का मजाक बनाया जिसका बुरा शायद तेजस्वी को लग गया है. आइए बताते है पूरी खबर

आपको बता दे, कि बिग बॉस 15 फेस करण कुंद्रा अपने बेबाक स्टाइल के लिए काफी फेमस है. वही इस बात पर कोई शक नहीं है कि ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) से बाहर आने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का बॉन्ड धीरे-धीरे और मजबूत हुआ है. दोनों की दोस्ती और प्यार की शुरुआत इसी रिएलिटी शो से हुई थी और आज वे ग्लैमर की दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. चाहे खुलेआम रोमांस करना हो, टीज करना हो, या फिर एक-दूसरे को सपोर्ट करना हो, करण और तेजस्वी परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं. हाल ही में, करण अपनी लेडीलव को चिढ़ाते हुए देखे गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

दरअसल, हुआ यूं कि करण कुंद्रा को हाल ही में सांप दिख गया. सांप को देखते ही करण को अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश की याद आ गई, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड भी इन दिनों छोटे पर्दे पर नागिन बनी हुई हैं. करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सांप का वीडियो शेयर किया है. साथ ही अपनी लेडीलव को चिढ़ाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बेब आप गलत सेट पर हो. फिल्म सिटी लाइफ.” इसके साथ उन्होंने नागिन का इमोजी भी बनाया है. बता दें कि, तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में दिखाई दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

बता दे, कि करण कुंद्रा फिर से अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए एकदम तैयार हैं. वह भेड़िया शो ‘इश्क में घायल’ (Bhediya Show- Ishq Mein Ghayal) में नजर आएंगे. ये शो फरवरी 2023 में शुरू होगा. करण के साथ शो में गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और रीम शेख (Reem Shaikh) भी दिखाई देंगे. शो को लेकर एक तरफ जहां काफी एक्साइटमेंट है, वहीं प्रोमो के सामने आते ही ये शो काफी ट्रोल भी हुआ था. लोगों ने इसे सुपरहिट हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द वैम्पायर डायरीज’ (The Vampire Dairies) की सस्ती कॉपी बताकर मजाक बनाया था. खैर, अब शो के रिलीज के बाद पता चलेगा कि इसने ऑडियंस को अपनी ओर खींचा या नहीं.ी

#tejran Video: तेजस्वी के पीछे-पीछे ब्यूटी पार्लर तक पहुंचे करण कुंद्रा, नहीं बर्दाश्त हो रही है दूरी

बिग बॉस 15 खत्म को चुका है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने अपने काम में बिज़ी हो गए हैं, लेकिन करण, अब तेजस्वी को काफी मिस कर रहे हैं. तभी तो दोनों लव बर्ड्स अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम निकाल कर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

ब्यूटी पार्लर में साथ दिखे करण-तेजा

बीती रात से ही करण और तेजस्वी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. दरअसल, जब तेजा ‘नागिन-6’ की शूटिंग  ख़त्म करने के बाद शाम को ब्यूटी पार्लर गई तो करण भी उनके पीछे पीछे पहुंच गए, इसके बाद तेजा ने ये क्यूट सा वीडियो बनाया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. #tejran के फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं.

देखें वीडियो 

फैंस कर रहे हैं शादी की डिमांड

बिग बॉस 15 के दौरान दोनों की नज़दीकियां देखने को मिली थी. अब घर के बाहर भी करण का तेजा के लिए प्यार साफ़ दिखाई देने लगा है, दोनों को हर जगह एक साथ स्पॉट किया जा सकता है, सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज़ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, फैंस चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें और मीडिया वाले में अक्सर दोनों से शादी से जुड़े सवाल करते रहते हैं. हालांकि, दोनों अभी और वक्त साथ बिताना चाहते हैं ताकी एक दूसरे को अच्छे से समझ सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tejran.budy

बता दें कि 30 जनवरी को तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. खिताब जीतने के बाद तेजस्वी के पैंरेट्स और ब्वॉयफ्रेंड करण ने उनका शानदार वेलकम भी किया. करन कुंद्रा और तेजा आजकल सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट डाल रहे हैं और फैंस उन्हें फॉलो भी कर रहे हैं.

Bigg Boss15: करन कुंद्रा ने पैरेंट से करवाई तेजस्वी की मुलाकात तो पिता ने कही नेशनल टीवी पर ये बात

उमा नेगी

रिएलिटी शो बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड प्रोमो में फैंस ने देखा कि सभी कंटेस्टेंट को अपनी फैमिली से काफ़ी दिनों के बाद बात करने का मौका मिलेगा. ज़ाहिर है कि ये एपिसोड काफ़ी इमोशनल होने वाला है. घर के सभी कंटेस्टेंट अपनी फैमिली से बात करते समय भावुक होकर रोने लगते हैं.

शो के प्रोमो में करन कुंद्रा भी अपने माता-पिता से बात करते नज़र आए. करन ने अपनी गर्लफ़्रेंड तेजस्वी प्रकाश को भी अपनी फैमिली से मिलवाया. बिग बॉस 15 में करन और तेजस्वी की बॉन्डिंग को फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस लेटेस्ट प्रोमो में सारे कंटेस्टेंट गार्डेन एरिया में दिखाई दे रहे हैं. वहां बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, कंटेस्टेंट अपने घरवालों से बात कर रहे हैं. देवोलीना अपनी मां को काफ़ी टाइम बाद देखकर बहुत खुश होती है. निशांत भट्ट के माता-पिता सबसे शेयर करते हैं कि वो बहुत गर्व महसूस करते हैं कि लोग अब उन्हें उनके बेटे के नाम से जानते हैं. वहीं करन के माता-पिता भी करन को देखकर बहुत खुश होते हैं और वो बताते हैं की उन्हें करन की बहुत याद आती है, यही नहीं पूरा घर करन के बिना ख़ाली लगता है. इसके बाद करन ने तेजस्वी की ओर इशारा किया और अपने माता-पिता से उन्हें मिलवाया. तेजस्वी को देखकर करन के पिता ने कहा ‘वह अब परिवार के दिल में है’ ऐसा सुनकर तेजस्वी शरमाती नज़र आईं. करन भी अपनी हंसी रोक नही पाए.

सोशल मीडिया पर उनके फैंस को यह लगने लगा है कि करन की फैमिली भी तेजस्वी को अपने घर की बहू बनाने को बेताब हैं. करन के पिताजी की बातों से तो यही लग रहा है कि उन्होंने पहले से ही तेजस्वी को अपनी फैमिली मान लिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें