कपिल शर्मा का फूटा गुस्सा, Indigo एयरलाइंस को क्यों लगाई फटकार

इंडियन कौमेडियन कपिल शर्मा को आप ने हमेशा हंसतेमुसकराते देखा होगा, लेकिन ऐसा पहली दफा सुनने में आया है कि उन्होंने किसी को गुस्से में फटकार लगाई है. दरअसल, कौमेडियन कपिल शर्मा की बुधवार, 29 नवंबर की रात की फ्लाइट लेट हो गई, जिस के बाद वे इंडिगो एयरलाइंस पर जम कर भड़कते नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को ले कर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई. कपिल ने कहा कि उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है.


अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘डियर इंडिगो पहले आप ने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आप की टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में? हमें रात 8 बजे तक टेक औफ करना था और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कौकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आप को लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #इंडिगो 6ई 5149 #बेशर्म.’


कपिल ने आगे एक अपडेट में लिखा, ‘अब वे सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आप को दूसरे प्लेन में भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चैक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.’


इस के बाद कपिल शर्मा ने एक और पोस्ट किया और लिखा, ‘लोग आप की वजह से जूझ रहे हैं और इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है. व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स हैं, जिन की हैल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है. आप को शर्म आनी चाहिए.’

जब अमीषा की वजह से सनी देओल के भाई से बोले लोग, ‘ये भाई की अमानत है’

इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की चर्चाएं जोरो-शोरो से हो रही है. दोनों फिल्म के प्रोमोशन में काफी बीजी चल रहे है. लोग इसकी रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे है. कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल दिखाई दिए है.इस दौरान अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म हमराज का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. जिससे सुन लोग हैरान हो रहे है.

आपको बता दें, कि सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘गदर 2’ के लीड स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल से कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक मस्ती-मजाक करते हैं. इस दौरान अमीषा पटेल सनी देओल की तरफ इशारा करके बताती हैं, ‘मैं एक बार इनके भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म हमराज की शूटिंग कर रही थीं. वहां पर बहुत संख्या में लोग मौजूद थे और शूटिंग देख रहे थे. मैं और बॉबी देओल एक साथ नीचे शूट कर रहे थे और वह लोग ऊपर से देख रहे थे. इस दौरान एक सीन में बॉबी देओल को मुझे गले लगाना था और जेसे ही बॉबी देओल ने मुझे गले लगाया कि लोग वहां पर चिल्लाने लगे. लोग कह रहे थे कि अरे छोड़ो इसे ये तो तेरे भाई की अमानत है.तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है.’ इस बात को सुनकर शो पर सभी लोग जमकर ठहाके लगाते हैं.

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा कई और स्टार्स नजर आएंगे. गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की रीमेक है. सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से टकराएगी. अक्षय कुमार की ये फिल्म भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

‘ये रिश्ता’ से लेकर ‘कपिल शर्मा’ तक, इस साल बंद होगें ये 8 TV शो

टीवी सीरियल का आना-जाना तो लगा ही रहता है ऐसे ही कुछ छोटे पर्दे पर दिखाए जाने वाले शो जल्द ही बंद होते दिखेंगे. जिसमें करण कुंद्रा का शो ‘तेरे इश्क में’ से लेकर’ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जल्द ही सबको अलविदा कहेंगे. तो आइए बताते है वो 9 टीवी शो कौन से जो बंद होने जा रहे है.

1. धर्मपत्नी

फहमान खान स्टारर ‘धर्मपत्नी’ छह महीने के अंदर-अंदर ही बंद होने वाला है. शो का आखिरी एपिसोड 9 जून को रिलीज होगा. बता दें कि इसकी कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.

2

.2. द कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा का दमदार शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जून में बंद हो जाएगा. हालांकि इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि शो ब्रेक पर जा रहा है और कुछ वक्त बाद दोबारा शुरू होगा.

3. तेरे इश्क में घायल

करण कुंद्रा, रीम शेख और गशमीर महाजनी स्टारर ‘तेरे इश्क में घायल’ कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा. बता दें कि शो 4 महीने तक ही चल पाया. इस बात पर रीम शेख का कहना था कि ‘तेरे इश्क में घायल’ केवल 57 एपिसोड का ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे बढ़ाने की कोशिश की थी.

4. मीत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shagun.pandey_lovee

आशी सिंह और शगुन पांडे के शो ‘मीत’ पर भी तलवार लटकी हुई है. बताया जा रहा है कि मीत पर भी जल्द ही ताला लग सकता है. हालांकि मेकर्स इसकी कहानी को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं.

5. चाशनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by chashni💫💙 (@chashni_serial)

अमनदीप सिद्धू और सई केतन राव का ‘चाशनी’ तो मई में ही बंद हो जाएगा. बता दें कि शो मुश्किल से दो महीने ही चल पाया. इसमें भले ही अमनदीप और सई केतन राव की केमिस्ट्री अच्छी थी, लेकिन लोगों को कहानी ज्यादा खास नहीं लगी.

6. अलीबाबा चैप्टर 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rk_Sumellikan (@rk_sumellikan_love)

छोटे पर्दे से जल्द ही अभिषेक निगम के ‘अलीबाबा चैप्टर 2’ का पत्ता भी कट सकता है. खुद इसके सितारों ने भी बताया था कि शो जल्द ही बंद हो सकता है, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हो पाई है.

7. बेकाबू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bekaboo Official (@bekaboo_tv)

शालीन भनोट और ईशा सिंह के ‘बेकाबू’ को लेकर खबर आ रही है कि यह जल्द ही बंद हो सकता है. रिपोर्ट्स का कहना है कि टीआरपी न मिलने पर मेकर्स को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.

8. ये रिश्ता क्या कहलाता है

कुछ वक्त पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लेकर भी खबर आई थी कि यह बंद हो सकता है. राजन शाही ने बताया था कि एक बार को उन्होंने सोचा कि शो में कहानी नहीं बची है तो इसे बंद कर देते हैं.हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वाकई बंद होगा या नहीं.

मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी ने बनाई अपनी कैंसर जर्नी, इसलिए की कपिल शर्मा की तारीफ

पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो ने आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी का दिल जीत रखा है ये एक ऐसा शो जिसे देखने वाला अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. ऐसे में कई लोगों के दिल पर राज कर रहे इस शो ने केलव हसांने काम किया है बल्कि कई लोगों को मुश्किल दौर से निकालने का काम भी किया है जी हां, खुद कैंसर पीडित रह चुकी महिमा चौधरी ने इस बात को खुलासा किया है कि उनकी तबीयत ठीक होने में कपिल शर्मा का बड़ा हाथ है.

आपको बता दें, कि कपिल शर्मा एक कॉमेडियन है जिनका शो द कपिल शर्मा शो देश-विदेश में पॉपुलर है. ऐसे में एक्ट्रेस महिमा चौधरी औऱ मनिषा कोइराला शो पर पहुंची है दोनों ही कैंसर पीडित एक्ट्रेस है और उन्होंने बताया कि कैसे कपिल शर्मा के शो ने उन्हे बिमारी से ठीक होने में बड़ी राहत दिलाई है.

शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान महिमा चौधरी ने कहा, ‘कपिल शर्मा तुम मेरी अच्छी सेहत का कारण हो. जब मुझे कैंसर हुआ था और इसके बाद मैं सिर्फ कॉमेडी देखना चाहती थी. फिर मैंने तुम्हारे शो का सहारा लिया ताकि मैं खुश रह सकूं. ये खुशी सिर्फ तुम्हारे शो को देखने के बाद मिलती थी. मुझे पता ही नहीं चलता था कि मैं कब सो गई और कब इस बीमारी से ठीक हो गई।’ शो ‘द कपिल शर्मा शो’ महिमा चौधरी के साथ मनीषा कोइराला भी पहुंची थीं. गौरतलब है कि ये दोनों एक्ट्रेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं.

शो के दौरान की एक्ट्रेस संग मस्ती

कपिल शर्मा अपने शो के दौरान महिमा चौधरी और मनीषा कोइराला से जमकर मस्ती करते हैं. शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान कपिल शर्मा ने मनीषा कोईराला से मस्ती करते हुए कहा कि आप उनके शो में साल 2017 में आई थीं और अब पांच साल बाद फिर आई हैं. इसके पीछ की वजह ये तो नहीं है कि आप पॉलिटिकल फैमिली से तो पांच साल बाद ही कहीं जाती हैं. कपिल शर्मा ने महिमा चौधरी से फिल्मों में उनके रोल को लेकर टांग खिंचाई की. इस पर मनीषा कोइराला खूब हंसती हैं. वहीं, कीकु शारदा ने महिम चौधरी के साथ जमकर मस्ती की.

 

कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर के बीच हुई लड़ाई, जानें पूरा मामला

अपने नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं कपिल शर्मा शो का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था, इस शो ने एकबार फिर से टीआरपी लिस्ट में खलबली मचा दी है.

कपिल शर्मा का नया लुक लगातार लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. शो में कपिल शर्मा के साथ सोमोना चक्रवर्ती, कीकू और अर्चना पूरन सिंह के अलावा और भी कई सारे कलाकार जुड़े हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandan Prabhakar (@chandanprabhakar)

इसी बीच चंदन प्रभाकर ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों कपिल शर्मा को शो छोड़ दिया. अचानक क्यों गायब हो गए, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल तक वह शो का हिस्सा बने हुए थें, लेकिन कुछ दिनों से वह शो से इस्तीफा ले लिए है क्योंकि उनके पास समय की कमी हो गई है.

उन्होंने बताया कि मैं लंबे समय से इस शो का हिस्सा हूं लेकिन इसके अलावा मैं किसी और प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं, इसलिए मैंने इस शो से विदाई ले ली है. क्योंकि इसके अलावा बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी काम करना जरुरी है.

अब मैं किसी वेब शो में काम करने की कोशिश कर रहा हूं, इसका खुलासा भी जल्द करुंगा. इसके साथ ही मैं अपने परिवार के साथ समय भी देना चाहता हूं.

हालांकि कुछ रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सेट पर चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा में लड़ाई हो गई है, जिस वजह से वह नहीं कर रहा है इस शो में .

आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ‘उपासना सिंह’ ने कॉमेडी शो, बताई ये वजह

अपने अभिनय और कॉमेडी से कपिल शर्मा ने दर्शकों का हमेशा मनोरंजन किया है. कपिल ने अपने शो की शुरुआत कलर्स चैनल पर ‘Comedy Nights With Kapil’ के नाम से की थी .लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर यह शो करने लगे तो उनके शो का नाम ही नहीं काम करने वाले कलाकार भी नए अंदाज़ में नज़र आए. सोनी चैनल पर कपिल के कॉमेडी शो का नाम है ‘The Kapil Sharma Show.’

शुरुआत में कपिल शर्मा के शो में उपासना सिंह उनकी बुआ के रोल में नज़र आती थीं. लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर गए तो वो वहां उपासना सिंह नजर नहीं आईं. तमाम लोगों और दर्शकों को यही लगता था कि दोनों के बीच में कोई तकरार हो गई है. लेकिन अब उपासना सिंह ने इतने टाइम बाद एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा ‘जब मैं बुआ का किरदार निभा रही थी तो कपिल के साथ काम करने में मजा आया. बाद में, उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया और दूसरे चैनल में चले गए. मैं दूसरे चैनल में नहीं जा सकी क्योंकि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मुझे चैनल के लिए काम करना जारी रखना था. कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी लेकिन लोगों को लगा कि मैं उनके साथ काम करके खुश नहीं हूं.”

उपासना ने ये भी कहा कि”मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो का हिस्सा बनने के बजाय क्रिएटिव रूप से संतोषजनक कुछ करना चाहती हूं. कपिल और मैं अच्छी टर्म्स पर हैं और हम अकसर एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो किसी दिन मेरे लिए एक रोल लिखेंगे क्योंकि ये मेरे टैलेंट को सही ठहराएगा और एक एक्टर के रूप में मुझे क्रिएटिव रूप से संतुष्टी देगा.”

भोजपुरी एक्टर निरहुआ फंसे घरवाली और बाहरवाली के बीच,वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी की सुपरहिट एक्टर निरहुआ घरवाली और बाहरवाली के बीच जल्द ही दर्शकों के बीच फंसते नज़र आएंगे ,इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसे दिख रहे हैं.
पूरी कहानी ये है कि ये वीडियो कहीं और का नहीं कपिल शर्मा शो का है. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua), यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एंट्री की. इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती और डांस किया. अपने डांस के वीडियो और रील्स भी निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इसमें देखने के लिए मिला कि वो अनिल कपूर के गाने ‘घरवाली और बाहरवाली’ में आम्रपाली और रानी चटर्जी के साथ जमकर थिरक रहे थे. वीडियो में इसमें आम्रपाली ट्रेडिशनल अवतार में बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं ,तो वहीँ रानी वेस्टर्न लुक में कयामत ढा रही हैं , एक्टर निरहुआ कैज़ुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं . आइए नज़र डालें वीडियो पर

इस वीडियो में दिनेश आम्रपाली और रानी के साथ घरवाली और बाहरवाली गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं. निरहुआ ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी के साथ’.
वीडियो पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं ,वहीं, एक्ट्रेस आम्रपाली का भी रिएक्शन देखने के लिए मिला. उन्होंने लिखा, ‘रानी जी, हमें जल्द से जल्द साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.’ इस पर बिना देरी किए रानी ने निरहुआ और आम्रपाली को टैग करते हुए फौरन रिप्लाई किया कि ‘यस… दिनेश जी कब करना है बताया जाए.’

भोजपुरी की इस तिकड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं .आम्रपाली के लुक को लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसमें विद्या बालन  के जैसे दिख रही हो.’

एक्टर नहीं, मेहमान बन कर कपिल के शो में आएंगे सुनील

कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हमेशा से सेलेब्रिटीज का पसंदीदा जगह रही है. फिल्में प्रमोट करने के लिए ये एक अच्छा प्लैटफौर्म रहा है. जब भी किसी हस्ती की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली होती है तो सबसे पहले प्रमोशन का अड्डा बनता है कपिल शर्मा का सेट.

खबरों की माने तो कपिल के पुराने साथ सुनील ग्रोवर जल्दी ही फिर से शो में नजर आने वाले हैं. पर इस बार वो शो के एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर मेहमान नजर आएंगे. सुनील अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन पर कपिल के सेट पर नजर आएंगे. खबरों की माने तो सुनील के साथ एक्ट्रेस कटरीना और सलमान खान भी होंगे. ये फिल्म दर्शकों को ईद पर बड़े पर्दे पर दिखेगी. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास हैं.

गौरतलब है कि कपिल और सुनील के बीच लंबे वक्त से झगड़ा चल रहा था. अंदर के लोगों की माने तो दोनों के बीच बातचीत भी बंद है. आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट के बाद शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने सुनील और कपिल के बीच सुलाह कराने की कोशिश की थी. सुनील ने सलमान की ही फिल्म भारत के बिजी  शेड्यूल का हवाला देते हुए कपिल के शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. इसके बाद सुनील ने अपने एक शो के साथ टीवी पर कमबैक किया, पर ये शो ज्यादा दिन तक ना चल सका. कम टीआरपी के कारण शो को बंद करना पड़ा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें