ऑनलाइन लीक हुई कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2, एक्ट्रेस को लगा तगड़ा झटका

एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों और फिल्मों को लेकर चर्चा में बनीं रहती है अब हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर खबरे तेज होने लगी है लेकिन इससे पहले ही एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है. करीब डेढ़ साल बाद स्क्रीन पर वापस लौटी है कि तभी उनकी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये लीक हो गई है. जिससे एक्ट्रेस को काफी दुख पहुंचा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, कि कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 सभी सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हो चुकी है फिल्म फुकरे 3 और वैक्सीन वॉर से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई है और खबर है कि फिल्म ऑनलाइन एचडी में लीक हो चुकी है. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब कोई फिल्म रिलीज होते ही लीक हो गई हो. इससे पहले भी कई बड़ी फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. बता दें, इससे फिल्म की कलेक्शन पर फर्क पडेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में रिलीज हुई साउथ स्टार रजनीकांत की चंद्रमुखी 2 का सीक्वल है. पी वासु के डायरेक्शन में बनी कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर उनके फैंस एक्साइटेड थे. फिल्म के रिलीज होते ही फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. कंगना रनौत के फैंस काफी समय से अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की फिल्म का इंतजार कर रहे थे.

क्या है अगला प्रोजेक्ट

बता दें, इससे पहले कंगना रनौत ने साल 2022 की मई में रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं. कंगना रनौत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. इस तरह से फैंस को करीब डेढ़ साल बाद उनकी फिल्म देखने का मौका मिला है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अब फिल्म ‘तेजस’ और फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करती नजर आएंगी.

पहले शॉर्ट्स अब साड़ी क्यों पहनती है kangana Ranaut, बताई अपनी जुबानी

बॉलीवुड की हसीना कंगना रनौत अक्सर ही अपनी फिल्म और बेबाक बातों के लिए जानी जाती है नका सुर्खियों में आना कोई नई बात नहीं है वह अक्सर ही मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है कई बार वो अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है ऐसा ही इस बार कंगना ने बताया है कि पहले वो छोटे कपडों में नजर आती थी अब वो साड़ी लुक्स में ही क्यो दिखतीं है. आपने गौर किया होगा कगंना कोई इवेंट हो या फंक्शन साडी में ही नजर आती है तो अब कंगना ने इसकी वजह बताई है आइए जानते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका ड्रेसिंग स्टाइल कैसे बदल गया है कभी वो शॉर्ट्स पहना करती थी, लेकिन अब हर जगह वह साड़ी में नजर आती है. इतना ही नहीं कंगना ने इंडिया-भारत डिबेट पर भी अपनी राय रखी है.उन्होने विपक्ष गठबंधन का नाम इंडिया होने पर तंज कसा है कंगना ने कहा कि उन्हे इंडिया शब्द से नफरत नहीं है.बल्कि भारत कहना पसंद है. कंगना रनौत का कहना है कि विपक्ष के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप है फिर भी उन्होने गठबंधन का नाम INDIA रख लिया है. किसी ने आपत्ति नहीं जताई क्योकि लोकतात्रिंक देश है. इसी बीच कगंना ने बताया कि वह पहले शॉर्ट्स और अब साड़ी क्यो पहनती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

शॉर्ट्स से साड़ी तक का सफर

कंगना ने इंटरव्यू में बताया कि पहले भारतीय होने पर उन्हे पहले शर्म आती थी,इसिलए वह शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपडे ज्यादा पहनती थी. मैं कुछ भी लगना चाहती थी लेकिन भारतीय नहीं.क्योकि हमारे देश को तब गरीब समझा जाता था, लेकिन अब मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व है और मैं इसलिए साड़ी पहनना पसंद करती हूं. इसलिए जब आप आपनी संस्कृति की अहमियत समझते है. तो आपके पास इससे अपनाने का ऑप्शन होता है. कंगना आगे बताती है कि मुझे भारत कहना पसंद है.लेकिन कभी-कभी मैं इंडिया भी कहती हूं. लेकिन जुबान फिसल जाती है तो मुझे इससे नफरत नहीं होती है. वो भी हमारा पास्ट था.

 

Kangana Ranaut कब करेंगी शादी! किया खुलासा

इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में है कंगना रनौत की टीकू वेड्स शेरु फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई है ऐसे में मीडिया ने उनसे कई सवाल किए है जिसमें उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल किए गए है एक्ट्रेस ने इस पर बेबाकी से जवाब दिए और बताया कि कब वो शादी करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, कगंना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है साथ ही हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब देती है ऐसा ही जवाब उन्होने तब दिया जब वह अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरु का प्रमोशन कर रही थी, ऐसे में मीडिया ने उनसे कई सवाल किए जिसमें से एक सवाल उनकी शादी को लेकर किया गया. कि वो शादी कब करेंगी, कगंना ने इस पर कहा कि हर चीज का एक सही वक्त होता है और जब वो वक्त मेरी जिंदगी में आएगा तो मैं जरूर शादी करूंगी. मैं भी शादी करना चाहती हूं और चाहती हूं कि मेरी भी फैमिली हो, लेकिन उसके लिए सही समय का इंतजार करूंगी. बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद हसीन लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

बताते चले कि एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसपर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं. कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. हालांकि कई बार इस वजह से वो ट्रोल भी हो जाती है. मालूम हो कि कंगना रनौत काफी समय से पर्दे से दूर चल रही है. हालांकि वो बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली है. एक्ट्रेस जल्द ही चंद्रमुखी 2 और तेजस जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Year Ender 2022: उर्फी से लेकर कंगना तक, विवाद बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं ये 6 सितारे

साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे है. वहीं साल बीतने से पहले हम आपको उन सितारों से रूबरू करवाएंगे. जो अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोल हुए.

1- उर्फी जावेद

उर्फी जावेद का विवादों से गहरा नाता है. वहीं कुछ वक्त पहले जब उन्होंने तस्वीर क्लिक करवाने पर शर्माते हुए फ़ोटोग्राफ़र से कहा था, ‘क्यों शरमा रहे थे. फालतू शरमा रहे थे. क्या रेप किया मैंने, क्या किया? मैंने कुछ छेड़ा तुम्हें? नहीं छेड़ा ना.’ तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई दिनों तक ट्रोल होती रही थी. बता दें कि इन दिनों वो हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

2- कंगना रनौत

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना हर दिन किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रहती हैं. वहीं इस साल उन्होंने जब रणबीर और आलिया की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर ये कहा था कि, रणबीर कपूर के किरदार का नाम ‘शिवा’ नहीं बल्कि ‘जलालुद्दीन रूमी’ था और बाहुबली की सफलता के बाद अयान मुखर्जी ने इसका नाम बदल दिया, तो एक्ट्रेस को रणबीर और आलिया के फ़ैंस ने जमकर लताड़ लगाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

3- रणबीर कपूर

इस लिस्ट में बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर का है. जिन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया को प्रेग्नेंसी में बॉडी शेम करते दिखे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस के नाराज फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir_Kapoor🔵 (@ranbir__kapoor13)

4- विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जो इस साल अपने आपत्तिजनक बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई थी. दरअसल रणवीर सिंह के न्यूड फ़ोटोशूट पर बात करते हु उन्होंने कहा था कि, ‘अरे क्या प्रॉब्लम है पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है हम लोगों को भी आंख सेकने का मौक़ा दीजिए ना.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

5- हर्ष वर्धन कपूर

अनिल कपूर के बेटे हर्ष वर्धन कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने इस साल अपनी लाइफ की एक सैड स्टोरी सभी को बताई थी. दरअसल हर्ष ने कहा था कि, वो Lamborghini ख़रीदना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा कर नहीं पा रहे हैं. क्योंकि नई वाली 3 करोड़ की है. जिसके बाद हर्ष को भी सोशल मीडिया पर लोगों की काफी सारी बातें सुननी पड़ी थी.

6- ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा अपने बड़बोलेपन की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. इस साल उनका सबसे बड़ा विवाद वो था जब उन्होंने ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था ‘गलवान हाय कह रहा है.’ जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

कंगना राणावत : ‘धाकड़ गर्ल’ से कहीं ‘धड़ाम गर्ल’ न हो जाए

यह पंगेबाज हीरोइन कुछ समय पहले (साल 2021 में) कंगना राणावत ने फिल्म ‘थलाइवी’ में अपने जमाने की मशहूर दक्षिण भारतीय हीरोइन जे. जयललिता का किरदार निभाया था. वही जे. जयललिता, जिन्हें उन के गुरु एमजी रामचंद्रन ने राजनीति में शामिल होने के लिए बढ़ावा दिया था. पर, यह कोई तेज रफ्तार वाला खाली हाईवे नहीं था कि उस पर दौड़ कर जे.

जयललिता को मर्दों के दबदबे वाली राजनीति की मंजिल आसानी से मिल गई थी, बल्कि उन्हें अपनी दमदार इमेज बनाने के लिए बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. कंगना राणावत और जे. जयललिता में बहुत सारी खूबियां मिलतीजुलती हैं. वे दोनों परदे पर और परदे के पीछे मर्दों से लोहा लेने वाली महिलाएं मानी जाती हैं. कंगना राणावत तो इतनी ज्यादा बोल्ड और मुंहफट हैं कि वे किसी को नहीं बख्शती हैं, फिर वह कोई नेता हो या फिल्म कलाकार. लेकिन यह सब अचानक नहीं हुआ है, बल्कि अगर हम कंगना राणावत के फिल्मों में आने के पहले की जिंदगी पर नजर डालेंगे तो पता चल जाएगा कि वे शुरू से ही विद्रोही किस्म की लड़की रही हैं.

कंगना राणावत का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के भांभला इलाके में एक राजपूत परिवार में हुआ था. उन के पिता का नाम अमरदीप और मां का नाम आशा है. उन की एक बड़ी बहन भी हैं, जिन का नाम रंगोली है और वे ही कंगना का सारा कामकाज भी संभालती हैं. एक छोटा भाई है, जिस का नाम अक्षत है. कंगना राणावत डीएवी स्कूल, चंडीगढ़ से पढ़ी हैं. पिता उन्हें डाक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन कंगना को पढ़ाईलिखाई में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी, बल्कि उन्हें तो ऐक्टिंग करना पसंद था. 12वीं क्लास में एक सब्जैक्ट में फेल होने के बाद वे अपने परिवार की मरजी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आ गई थीं. पर कंगना राणावत के सामने यह सवाल भी था कि दिल्ली में आगे करना क्या है? चूंकि ऐक्टिंग में नाम कमाना था.

लिहाजा, कंगना ने एक थिएटर ग्रुप जौइन कर लिया. पर यह समय काफी जद्दोजेहद भरा था, क्योंकि उन के पास न रहने के लिए घर था और न ही पैसे थे. अपने मुफलिसी के दिनों के बारे में कंगना राणावत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्ट्रगल के दौर में उन्होंने कई बार सिर्फ ब्रैड या रोटीअचार खा कर ही दिन गुजारे हैं, क्योंकि उन्हें अपने पिता से पैसे से जुड़ी कोई मदद नहीं मिलती थी. पिता नहीं चाहते थे कि कंगना फिल्मों में काम करे. इस के बाद उन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी. ऐसे मिली पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ किसी मशहूर कलाकार का मानना है कि मुंबई में अगर मेहमान बन कर आओगे,

तो वह तुम्हें अच्छे से खिलापिला कर विदा कर देगी, पर अगर वहां अपने नाम का डंका बजवाना है, तो खूंटा गाड़ कर बैठना होगा खासकर फिल्म लाइन में तो यही करना पड़ता है. कंगना राणावत के सामने भी यही चुनौती थी. साल 2006 में कंगना राणावत की पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बैस्ट डैब्यू ऐक्ट्रैस’ का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. इतना ही नहीं, इस फिल्म की कामयाबी के बाद उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मीना कुमारी की तरह ‘ट्रैजिडी क्वीन’ कहा जाने लगा था. पर यह कोई ड्रीम शुरुआत नहीं थी, क्योंकि कंगना राणावत को फिल्म ‘गैंगस्टर’ में सिमरन का रोल इतनी आसानी से नहीं मिला था.

कई साल पहले उन्होंने फिल्म कलाकार अनुपम खेर के चैट शो ‘कुछ भी हो सकता है’ में फिल्म ‘गैंगस्टर’ उन्हें कैसे मिली, इस बात का जिक्र किया था. तब कंगना राणावत ने कहा था, ‘‘मैं ने सोचा था कि मुंबई में एक महीने का समय स्ट्रगल के लिए काफी होगा और मैं फिल्मों के लिए आडिशन दे दूंगी, जिस से मेरे लिए कुछ रास्ते खुलेंगे. ‘‘मैं एक बार 10-15 लड़कियों के साथ एक शूट पर बैठी थी, तभी मेरी मुलाकात एक एजेंट से हुई जो मुझे महेश भट्ट के औफिस ले गया. मैं मोहित सूरी से मिली और अनुराग बसु ने मेरी तसवीरें देखीं. इस के बाद मैं ने ‘गैंगस्टर’ के रोल के लिए आडिशन दिया. ‘‘लेकिन भट्ट साहब (महेश भट्ट) ने कहा, ‘यह लड़की बहुत यंग है,

शायद 17-18 साल की. हमें एक मैच्योर लेडी की जरूरत है, जिस की उम्र 28-29 साल की होनी चाहिए.’ ‘‘इस के बाद सुनने में आया कि उन्होंने फिल्म के लिए शाइनी आहूजा और चित्रांगदा सिंह को साइन कर लिया है. ‘‘पर अचानक 2 महीने के बाद अनुराग बसु ने मुझे फोन किया और कहा कि हमें एक आउटडोर शूट के लिए तुरंत तुम्हारी जरूरत है, क्योंकि हम चित्रांगदा सिंह से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. हम तुम्हारा मेकअप ऐसे करेंगे, जिस से तुम थोड़ी मैच्योर लगो. अब केवल तुम ही हमारी फिल्म कर सकती हो और इस तरह मुझे ‘गैंगस्टर’ मिली.’’ ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ बनती गईं आज भले ही कंगना राणावत को कला के क्षेत्र में भारत के चौथे सब से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया जा चुका है और वे 3 बार फिल्मों का नैशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं,

पर उन का नाता विवादों से भी खूब रहा है. अपने फिल्म कैरियर के शुरुआती दिनों में ही कंगना राणावत अपने से 20 साल बड़े और शादीशुदा आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में आ गई थीं. वही आदित्य पंचोली, जिन का बेटा सूरज पंचोली हीरोइन जिया खान की संदिग्ध मौत के मामले में बदनाम हुआ था. कंगना राणावत आदित्य पंचोली के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रही थीं. पर बाद में उन्होंने आदित्य पंचोली पर मारपीट और गालीगलौज करने के आरोप लगाए थे और उन से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया था, जबकि आदित्य पंचोली ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था. साल 2009 में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने फिल्म ‘राज-द मिस्ट्री कंटीन्यूज’ में काम किया था, जिस में कंगना राणावत भी थीं. फिल्म तो ज्यादा नहीं चली थी, पर इन दोनों का प्यार तब सुर्खियां बनाते हुए परवान चढ़ने लगा था. तब कंगना राणावत ने अध्ययन सुमन की तुलना अपने जमाने के हैंडसम हीरो शशि कपूर से की थी.

पर जल्दी ही इस रिश्ते में तल्खियां आ गई थीं और ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन ने कंगना राणावत पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया था कि कंगना उन के साथ मारपीट और बदतमीजी करती थीं. एक फिल्मफेयर नाइट से पहले कंगना ने उन्हें गंजा करा दिया था और बोली थीं कि तुम्हें नए स्टाइल की जरूरत है. बात यहीं तक नहीं थमी थी. अध्ययन सुमन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘एक बार कंगना मुझे एक ज्योतिषी के पास ले गई. उस ने मुझे कमरे में बंद कर के कुछ मंत्र पढ़ने को कहा. ‘‘मुंबईलंदनन्यूयौर्क में पलाबढ़ा मैं इन सब बातों को नहीं मानता था. बाद में एक टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि मैं किसी पहाड़ी इलाके के काले जादू के असर में हूं..

.’’ साल 2016 में एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने कहा था, ‘‘साल 2008 के मार्च में होटल ‘द लीला’ में की गई अपनी बर्थडे पार्टी में कंगना ने अपने सभी कलीग्स को बुलाया था. उस ने कहा था, ‘चलो, आज रात कोकीन लेते हैं.’ ‘‘मैं ने इस से पहले उस के साथ कुछेक बार हैश पीया था और मुझे वह पसंद नहीं आया था, इसलिए मैं ने मना कर दिया था. मुझे याद है कि उस रात इसी बात को ले कर मेरा उस से काफी झगड़ा हुआ था.’’ रितिक के साथ तगड़ा झमेला साल 2010 में रितिक रोशन और कंगना राणावत की फिल्म ‘काइट’ आई थी, जो सुपर फ्लौप हुई थी. पर इन दोनों के प्यार की पतंग तो शायद साल 2009 से आसमान में उड़ चुकी थी, जो मुंबई के बादलों में किसी को ज्यादा दिखाई नहीं दी थी,

लेकिन साल 2013 में जब रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘क्रिश 3’ आई और जिस में कंगना राणावत का भी एक दमदार किरदार था, उस दौर में इन दोनों के लीक हुए कुछ फोटो ने इन के रिश्ते में खटास पैदा कर दी थी. खबरों के मुताबिक, ये लीक हुए फोटो 4 दिसंबर, 2010 को फिल्म कलाकार अर्जुन रामपाल के घर पर हुई एक पार्टी के बताए गए थे. इस पार्टी में रितिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन खान के साथ पहुंचे थे. कंगना राणावत भी वहां बतौर मेहमान थीं. बताया जाता है कि सुजैन खान पार्टी से बच्चों को साथ ले कर जल्दी घर चली गई थीं, जबकि रितिक रोशन देर रात तक पार्टी में रहे थे. इस दौरान वे कंगना के साथ इंटीमेट हुए थे. जब इस सब की खबर सुजैन खान को लगी,

तो रितिक से उन की खटपट शुरू हो गई. बाद में इस का नतीजा दोनों के तलाक के रूप में सामने आया. इस के बाद रितिक रोशन और कंगना राणावत में कुछ सही नहीं रहा. इन दोनों का झगड़ा सब के सामने तब आया, जब कंगना ने रितिक को अपना ‘सिली ऐक्स’ कह दिया था. दरअसल, कंगना राणावत फिल्म ‘आशिकी 3’ कर रही थीं, लेकिन तभी खबर आई कि रितिक रोशन ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फिल्म से निकलवा दिया. जब कंगना से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने रितिक को अपना ‘सिली ऐक्स’ कह कर संबोधित किया. रितिक ने इस पर एतराज जताया और दोनों का विवाद बढ़ता ही चला गया. इस झगड़े पर कंगना राणावत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा था, ‘‘आप उस फोटो की बात कर रहे हैं, जिस में एक पार्टी में रितिक कंगना को थामे खड़े हैं. मैं यह देख कर हैरान हूं कि उन्होंने कंगना को किस तरह पकड़ा है, जबकि उन के कानूनी नोटिस के मुताबिक,

वे कंगना को सोशली जानते ही नहीं थे, तो फिर उन्होंने कंगना को इस तरह क्यों पकड़ रखा था? रक्षाबंधन के दिन का लगता है क्या यह? लगता है, वे राखी बंधवाने आए थे…’’ हालांकि, उन विवादित फोटो के बारे में सुजैन खान ने रितिक रोशन का बचाव करते हुए साल 2016 में अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘ये तसवीरें फोटोशौप्ड हैं. इस मामले से जुड़ी कहानियों को ज्यादा ही तवज्जुह दी जा रही है.’ पर अगर कंगना राणावत के दावे को सच मानें तो उन के मुताबिक, रितिक ने पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने के बाद शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्हें पहचानने से भी इनकार कर दिया था. कंगना राणावत ने इस मुद्दे पर एक टैलीविजन शो में कहा था, ‘‘जब इनसान प्यार में होता है, तो अलग जोन में होता है और वह जो सोचता है, उसे अपने प्रेमी से साझा करता है.

‘‘मुझे रितिक रोशन ने बहलाया या फुसलाया नहीं था. उन्होंने मुझ से कहा था कि देखो कंगना, मैं एक रिश्ते में हूं और मैं तुम्हें कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं कर पाऊंगा. हम दोनों की कभी शादी नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी को नहीं छोड़ पाएंगे. ‘‘मैं ने कहा कि आप फिर मुझे छोड़ दो. हम उसी कशमकश में थे, तभी उन की पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया. तब वे बिलकुल तिलमिला गए थे. इस के बाद उन की सर्जरी हुई और तभी उन्होंने मुझ से शादी की बात की…’’ कंगना राणावत और रितिक रोशन का यह मामला इतना ज्यादा उछला था कि कंगना के मुताबिक, ‘‘रितिक ने सैकड़ों मेल मेरे ही (कंगना राणावत के) अकाउंट से खुद को मेल किए. ऐसे मेल में लिखा होता था, ‘मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है. मैं तो मर गई. मेरे दिमाग में समस्या है. मेरा इलाज करा दो..

.’ ‘‘रितिक दुनिया को दिखाना चाहता था कि लड़की (कंगना) की दिमागी हालत ठीक नहीं है, क्योंकि आने वाले दिनों में मैं उस के शादी के वादे की बात कहूं तो वह कह सके कि मेरी मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए ऐसी बातें कर रही हूं. मैं कहूं कि रितिक से मेरे संबंध थे, तो वह कह सके कि मैं पागल हूं.’’ नैपोटिज्म पर मचाया बवाल ऐसा नहीं है कि कंगना राणावत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में केवल दूसरों से पंगे ले कर अपना फिल्म कैरियर आगे बढ़ाया है, बल्कि अगर उन की अदाकारी की बात करें तो वे आज की हिट हीरोइनों में शुमार हैं और कई फिल्मों जैसे ‘तनु वैड्स मनु’, ‘तनु वैड्स मनु रिटर्न्स’, ‘क्वीन’, ‘लाइफ इन ए मैट्रो’, ‘पंगा’ और ‘मणिकर्णिका : द क्वीन औफ झांसी’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं. वे अपने दम पर सिनेमाघरों में भीड़ खींचने की हिम्मत रखती हैं, पर अब उन की इमेज एक ऐसी फिल्म हीरोइन की बन चुकी है, जो सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नैपोटिज्म यानी भाईभतीजावाद पर कंगना राणावत का हमला इसी बात को पुख्ता करता है. उन्होंने करण जौहर के टैलीविजन शो ‘कौफी विद करण’ में उन को मूवी माफिया और नैपोटिजम का ‘फ्लैग बियरर’ तक बता दिया था. इतना ही नहीं,

जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘मीटू’ मुद्दे पर करण जौहर ने ज्यादा कमैंट नहीं किए थे, तब भी कंगना राणावत ने करण जौहर की फिल्मों में महिलाओं की भूमिका पर अपने एक बयान में कहा था, ‘‘लड़कियों को बार्बी डौल की तरह से दिखाना सही नहीं है. और जो मर्द लड़कियों को कपड़ों की तरह बदलते हैं, उन्हें हीरो बना कर क्यों पेश किया जाता है? क्या इस तरह से कभी किसी महिला किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है?’’ हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना राणावत से जब यह पूछा गया कि साउथ सिनेमा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में क्या ज्यादा कामयाब बनाता है, तो उन्होंने जवाब दिया था, ‘‘जिस तरह से उन का अपने दर्शकों के साथ जुड़ाव है,

वह बहुत मजबूत है. हमारे साथ क्या होता है कि उन के बच्चे पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश चले जाते हैं. ‘‘वे अंगरेजी में बात करते हैं, केवल हौलीवुड फिल्में देखते हैं. वे केवल चाकू और कांटे से खाते हैं और अलग तरह से बात करते हैं, तो वे कैसे जुड़ेंगे? ‘‘देखने में भी अजीब से ऐसे लगते हैं जैसे उबले हुए अंडे. उन का पूरा लुक बदल गया है, इसलिए लोग रिलेट नहीं कर सकते. मेरा मतलब किसी को ट्रोल करना नहीं है.’’ कहने का मतलब है कि कंगना राणावत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही किसी को छोड़ा होगा, फिर वे तापसी पन्नू हों या स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर हों या शबाना आजमी. उन के बिगड़े बोल लोगों के दिलों पर नश्तर की तरह चले और जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, तब से कंगना राणावत ने अपना दक्षिणपंथी रूप सब को बिंदास हो कर दिखाया है. उन्होंने किसान आंदोलन, हिंदूमुसलिम, संस्कृत भाषा, हिजाब वगैरह मुद्दों पर बिना मांगे अपनी कंट्रोवर्शियल राय दी.

पर नुकसान भी उठाया पर इस का यह मतलब नहीं है कि कंगना को हर जगह जीत ही मिली या वे ऐसी करतूतों से और ज्यादा हिट हो गईं, बल्कि कई बार तो उन का वार मिसफायर करता नजर आया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब कंगना राणावत ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को घसीटा था, उस के बाद तो शिव सेना और कंगना में सीध सी बंध गई थी. नतीजतन, साल 2021 में कंगना के मुंबई के दफ्तर में बीएमसी की तोड़फोड़ को ले कर खूब हंगामा मचा था. इस बात से कंगना राणावत तिलमिला गई थीं और उन्होंने तोड़फोड़ की तसवीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आज फिर इतिहास दोहराया जा रहा है. बाबर की सेना राम मंदिर गिरा रही है… मेरे लिए यह दफ्तर कोई इमारत नहीं, बल्कि राम मंदिर है और यह मंदिर एक दिन फिर खड़ा होगा.’ सत्ता पक्ष का साथ देने के एवज में कंगना राणावत को वाई प्लस की सिक्योरिटी दी गई थी.

इस के बाद तो वे और ज्यादा खुल कर बोलने लगी थीं. उन्होंने ऐसा कोई मुद्दा नहीं छोड़ा, जिस पर अपने बोल बचन नहीं दिए हों और सोशल मीडिया पर सुर्खियां न बनाई हों. कंगना राणावत ने तब तो हद कर दी, जब उन्होंने देश की आजादी पर अपना बेतुका कमैंट किया. एक इवैंट में उन्होंने कहा था, ‘‘हमें जो आजादी 1947 में मिली, वह भीख में मिली थी. भारत को असली आजादी साल 2014 में मिली है.’’ कंगना राणावत का यह बयान तेजी से वायरल हुआ और इस की खूब खिंचाई भी हुई. लोगों ने इसे स्वतंत्रता सेनानियों की सरासर बेइज्जती बताया. नतीजतन, उत्तराखंड के हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना राणावत के खिलाफ 2 जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. रुड़की और ज्वालापुर में दर्ज शिकायतों में उन के ऊपर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की बेइज्जती करने का आरोप लगाया गया है. इसी मामले में महिला कांग्रेस की ओर से राजस्थान के 4 शहरों जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और चूरू में कंगना राणावत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

जोधपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने अपनी शिकायत में कहा कि कंगना राणावत ने अपने बयान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लोगों का अपमान किया है, जो ‘देशद्रोह’ की श्रेणी में आता है. कहने का मतलब है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘गैंगस्टर’ के ठप्पे से शुरुआत करने वाली कंगना राणावत आज अपने बयानों से ‘देशद्रोही’ का तमगा तक पहन चुकी हैं. बहुत से लोग यह मानते हैं कि खुद को किसी भी तरह सुर्खियों में बनाए रखने की वजह यह है कि कंगना अब राजनीति में कदम रखना चाहती हैं. राजनीति में आना अपनेआप में कोई गलत सोच नहीं है, पर कंगना राणावत का यह पैतरा उन्हें हिंदी पट्टी की ‘थलाइवी’ बना पाएगा, इस बारे में तो अभी सवालिया निशान ही लगा है, क्योंकि वहां पर यह पंगेबाज हीरोइन कब ‘धाकड़ गर्ल’ से ‘धड़ाम गर्ल’ हो जाएगी, पता भी नहीं चलेगा.

मुनव्वर फारूकी नहीं बल्कि पायल रोहतगी है ‘लॉकअप ’ की असली विनर! जानें क्यों

‘‘ओटीटी’’ के पहले रियालिटी शो व एकता कपूर निर्मित ‘‘लॉक अप’’ के विनर भले ही मुनव्वर फारूकी बने हो लेकिन शो की असली विजेता बनकर पायल रोहतगी ही उभरी. वही शेरनी साबित हुई. जबकि ‘‘लॉकअप’’ के पहले एपीसोड से ही इसकी जेलर यानी कि कंगना रानौट का रवैया पायल रोहतगी के खिलाफ ही रहा है.

इतना ही नहीं ‘लॉक अप’’ के अंदर के सभी प्रतियोगी एक तरफ थे और दूसरी तरफ अकेले अपने दम पर महज अपने मन की सच्चाई, निष्ठा व लगन की बदौलत पायल रोहतगी हर स्थिति का डटकर मुकाबला करती रही. जिसका प्रतिफल भी उन्हें अच्छा ही मिला.

यह अलग बात है कि बाद में पायल के उम्दा खेल को देख कंगना रनौत भी उनकी मुरीद हो गई थी. यहां तक कि एकता कपूर भी जब शो में आई, तब उन्होंने खुलकर सबके सामने कहा कि पायल उनकी सबसे पसंदीदा बैडएस कैदी हैं. यहां तक कि जेल के जेलर करन कुंद्रा ने भी कहा कि ‘‘ लड़की है पर क्या लड़ती हैं, जख्मी शेरनी पायल रोहतगी‘‘ कहकर पायल का हौसला बढ़ाया. शायद पायल रोहतगी जैसे लोगों के लिए ही कहा गया है- ‘‘असली विनर वही कहलाता है, जो अपने मन की सच्चाई और निष्ठा से लोगों के दिलों को जीत ले.’’

जी हां! पायल रोहतगी न सिर्फ इस शो की असली विजेता है, बल्कि ऐसी शेरनी हैं, जो घायल होकर भी अंत तक अपने खेल को पूरी शिद्दत के साथ खेलती रही. पायल रोहतगी ने पहले दिन से ही अपनी सच्चाई और अकेले अपने दम पर इसकी अत्याचारिन जेल के हर जुल्म को सह कर एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी. जो बेपरवाह होकर सच का साथ देकर गलत के खिलाफ लड़ती रही. जिसके खिलाफ जेल के सारे कैदी एक तरफ थे. जो लॉक अप के कठोर जेल में हुकूमत करती रही. लेकिन ये सब पायल रोहतगी के लिए आसान कदापि नहीं रहा.

पायल को लॉक अप में कैदियों के अलग अलग ताने सुनने को मिले. किसी ने उन्हें झूठी करार दिया. तो किसी ने कहा,‘ गटर बंद कर.’ एक प्रतियोगी ने जो उनके कैरेक्टर पर उंगली उठा दी. किसी ने पायल को कहा कि, खाना बनाना नहीं आता.’ तो किसी ने कहा कि यह सब पर लांछन लगाती हैं.कुल मिलाकर सभी ने गुटबाजी कर पायल के गेम को बिगाड़ना चाहा.

सायशा शिंदे ने तो पायल को नेगेटिव लेडी भी कह दिया था कि ऐसे लोग फिनाले में नही जाने चाहिए. लेकिन पायल की जी तोड़ मेहनत और खेल के प्रति उनकी सच्चाई ने अंततः हर किसी के मुंह पर ताले लगा दिए.

वैसे इस शो के दौरान पायल रोहतगी ने कई हैरत अंगेज खुलासे कर लोगों,खासकर दर्शकों को चैंकाया भी! पायल रोहतगी के हैरत अंगेज और बेझिझक खुलासों ने भी उन्हें सबसे अलग बना कर रखा.

शुरू में करियर को लेकर की गई तांत्रिक पूजा हो या कभी मां न बन पाने का दर्द. शो के ही एपिसोड में कंगना रनौत को खामोश कर देना हो या अपने साथ कैदी के लिए लड़ जाने का जज्बा हो, पायल हर अखाड़े में शेरनी बनकर लड़ी और ऐसा खेल खेली कि लॉक अप के चाहे जितने सीजन आए,पर लोग उन्हे जरुर याद करेंगें.

Lock-Upp में मंदाना करीमी ने किया ये चौंका देने वाला खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिअलिटी शो ‘लॉक अप’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है मौजूदा कंटेस्टेंट्स हर गुजरते दिन के साथ खुद से जुड़े राज खोल रहे हैं. ऐसे में अब शो की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने भी अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेट दर्शकों के बीच शेयर किया है. हालांकि मंदाना के इस राज को सुनने के बाद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि कंगना रनौत भी हैरान रह गईं. बीते एपिसोड में मंदाना करीमी ने बताया कि वो ‘एबॉर्शन’ का दर्द झेल चुकी हैं. ये बात सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. मंदना करीम ये बात बताते हुए रोने लगी.

बता दें कि जब शो के लेटेस्ट एपिसोड में खुद से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा गया, तो एक्ट्रेस ने बताया उनका एक फेमस डायरेक्टर के साथ सीक्रेट अफेयर था. मंदाना ने आगे कहा कि कुछ महीनों में उनका रिलेशनशिप काफी मजबूत हो गया था और दोनों घर बसाने की प्लानिंग करने लगे थे. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को सीक्रेट रखा था क्योंकि मंदाना अपने बॉयफ्रेंड के तलाक लेने का इंतजार कर रही थीं. मंदाना ने खुलासा किया कि इस रिलेशनशिप में मंदाना एक बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं और जब इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को बताया, तो उसने कहा कि मैं अभी इस बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हूं. बॉयफ्रेंड के रिएक्शन के बाद मंदाना ने एबॉर्शन करने का मजबूत फैसला किया था.

मंदाना करीमी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं. इस शो में उनकी जबरदस्त पर्सनालिटी दिखाई दी थी. मंदाना करीमी को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. अब देखना ये होगा कि मंदाना कंगना के शो में कब तक टिक पाती हैं.

‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया था Kiss!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल कुछ समय पहले अपने शादी शुदा जिंदगी में हुई उथल पुथल के बाद सुर्ख़ियों में आईं थीं. इन दिनों निशा रिएलिटी शो Lock Upp का हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस वहां पर रहते हुए बेहतरीन खेल तो खेल ही रही हैं, साथ ही अपने को-कंटेस्टेंट्स को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन हाल ही में निशा रावल ‘लॉकअप’ में किये गए अपने एक खुलासे के कारण काफी चर्चा में आ गई हैं.उन्होंने शो में पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बताया.

एक टास्क के दौरान कंगना रनौत जो कि इस शो कि जज हैं ने निशा को अपनी लाइफ से जुड़ा कोई एक खुलासा करने के लिए कहा था. जिसके बाद निशा ने यह खुलासा किया कि शादी-शुदा होने के बाद भी वह अपने पुराने दोस्त के प्रति आकर्षित हो गई थीं और उन्होंने उस दोस्त को किस भी किया था.

निशा ने शो में बताया “मिसकैरेज के बाद एक महिला के तौर पर मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मेरी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी. किसी से मैं अपने दिल की बात नहीं कह सकती थी, क्योंकि पब्लिक फिगर होने के नाते मैं और मेरे पति ऐसे सार्वजनिक तौर पर चीजें बयां नहीं कर सकते थे. मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था और उस वक्त मैं एक ट्रॉमा से गुजर रही थी. 2015 में मेरे कजन की संगीत सेरेमनी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जिससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी. उस वक्त हम अपने नए घर में भी शिफ्ट कर रहे थे. तभी मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई.”

निशा रावल ने इस बारे में आगे कहा, “हम लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले थे. मैंने उसके साथ अपनी जिंदगी के सभी उतार चढ़ावों को शेयर किया. मेरे एक्स-पति यानि (करण मेहरा) को भी यह मालूम था कि मेरी मेरे दोस्त से मुलाकात होती है. लेकिन उस दौरान मैं उसके नजदीक आ चुकी थी. मैं उसकी तरफ आकर्षित हो चुकी थी, क्योंकि उसी ने मुझे इमोशनल सपोर्ट किया. एक लम्हा ऐसा भी आया, जब मैंने उसे किस किया था. हालांकि अगले ही दिन मैंने यह बात अपने पति से बता दी थी.

बता दें कि निशा और करण साल 2012 में शादी के बंधन में बंधें थे.लेकिन कुछ समय पहले अपने और पति करण मेहरा के साथ हुई लड़ाई के बाद दोनों अलग हो चुके हैं.

Lock Upp: सारा की इस बात को सुनकर रोए शिवम शर्मा

कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘Lock Upp’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो में 16 इंटरस्टिंग सेलेब्स हैं. पहले हफ्ते में मिले शो को जबरदस्त व्यूज बता रहे हैं कि शो के हिट होने के पूरे-पूरे चांस है.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

‘Lock Upp’ में कैदी बने कंटेस्टेंट्स अपनी राय और व्यूज को खुलकर रखते हैं. लड़ाई और झगड़ों के साथ कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपने दिल का बातों को अब करने लगे हैं. हाल ही में ‘एमटीवी स्प्लिस्टविला’ के रनरअप रहे शिवम शर्मा ने एक्ट्रेस सारा खान से अपने प्यार की इजहार किया, जिसके बाद सारा ने जो कहा वो सुन एक्टर का दिल टूट गया और वह फूट-फूटकर रोने लगे.

ये था पूरा किस्सा

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

ये सारा किस्सा तब शुरू हुआ जब सारा ने सुबह-सुबह कागज के टुकड़ों से बने दिल को देखा और शिवम की भावनाओं का मजाक उड़ाया. सारा ने सीधे शिवम से कह दिया कि वह एक्टिंग कर रहा है, क्योंकि 2-3 दिन में किसी को प्यार नहीं होता. सारा की ये बात शिवम को अच्छी नहीं लगी और वह भावुक हो गए और रोने लगे. शिवम को रोता देख करणवीर बोहरा उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की.

शिवम ने करणवीर से कहा, सारा को लग रहा है कि मैं एक बच्चा हूँ और एक्टिंग कर रहा हूँ ,उसने मेरे प्यार को एक्टिंग बताया मैं हूं एक्सप्रेसिव तो हूं’.
हालाँकि करण ने शिवम् को समझाते हुआ कहते हैं कि सारा को ऐसा ही लगा, तो शिवम ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘वह कैसे सोच सकती है कि मैं शो के लिए एक प्रेम कहानी बना रहा हूं.’

कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

दशहरा त्योहार से पहले होने वाली गलीमहल्ले की रामलीला में भी आयोजक ऐसा रावण ढूंढ़ते हैं, जो अट्टहास अच्छा कर सके. जो हनुमान को ‘तुच्छ वानर’, ‘अदना सा मर्कट’ और रामलक्ष्मण को ‘निरीह प्राणी’, ‘दरदर भटकते वनवासी’ वगैरह कह कर अपनी भारी आवाज में हंसे, ताकि दर्शक डर जाएं.

आजकल ऐसा ही अट्टहास फिल्म दुनिया में गूंज रहा है. सब की नाक में दम करने वाले इस शख्स का नाम कमाल राशिद खान है, जो खुद तो डेढ़ पसली का है, पर अपनी बेलगाम जबान से सलमान खान जैसे सिक्स पैक एब्स वाले सुपरस्टार की नाक में दम कर देता है.

कमाल राशिद खान का इतिहास जानने से पहले सलमान खान और इस बड़बोले का नया  झगड़ा सम झ लेते हैं. दरअसल, कमाल राशिद खान यानी केआरके यूट्यूब पर नई फिल्मों, कलाकारों की निजी जिंदगी, उन के पहनावे, किस हीरो का टांका किस हीरोइन से भिड़ा हुआ है, किस कलाकार ने किस कलाकार से कब और कौन सी फिल्म छीनी जैसी हर खबर पर अपनी राय देते हैं. राय क्या देते हैं, सामने वाले की बखिया उधेड़ देते हैं.

हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का जो हश्र हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है. कोढ़ पर खाज यह कि केआरके ने इस फिल्म की अपने निराले अंदाज में समीक्षा कर डाली.

केआरके ने शुरुआत में ही कहा कि इस फिल्म की कहानी इनसानों की सम झ में आना तो बड़ा मुश्किल है, तो चलो ‘बावली’ कंगना से पूछते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है… वे यहीं पर नहीं रुके और सलमान खान को ‘सल्लू दादू’ (बूढ़े दादा) कह डाला, जिस के बस का अब कुछ नहीं है. यह बात इसलिए भी कही गई, क्योंकि फिल्म हीरोइन दिशा पटनी उम्र के लिहाज से सलमान खान की पोती के बराबर है.

आखिर में तो उन्होंने कह दिया कि यह फिल्म उतनी ही खतरनाक है, जितना कोरोना. कोरोना फेफड़ों को डैमेज करता है और यह फिल्म दिमाग को डैमेज करती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

असली बवाल तो तब शुरू हुआ, जब सलमान खान की टीम ने इस सब पर रिऐक्शन लेते हुए केआरके पर मानहानि का केस दायर कर दिया.

केआरके ने इस केस की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सलमान खान ने ‘राधे’ के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.’

एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘मैं कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई प्रोड्यूसर या ऐक्टर मना करता है, तो मैं उन की फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा. सलमान खान ने ‘राधे’ के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है, इस का मतलब वे मेरे रिव्यू से काफी आहत हो रहे हैं, इसलिए मैं अब उन की फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा…’

पर तब तक यह  झगड़ा कोरोना संक्रमण की तरह दूसरी जगह भी फैल चुका था. इस में गायक मीका सिंह भी कूद चुके थे. उन्होंने सलमान खान का पक्ष लेते हुए कहा कि वे केआरके पर कोई केसवेस नहीं करेंगे, बल्कि सीधा थप्पड़ मार देंगे. दरअसल, केआरके ने मीका सिंह को भी ‘चिरकुट सिंगर’ का तमगा दिया हुआ है.

एक वीडियो में मीका सिंह केआरके के तथाकथित घर के सामने धमकी देते हुए बोल रहे थे, ‘देख भाई, मैं तेरे घर के सामने खड़ा हूं, यहां पर. छाती चौड़ी कर के. तू जहां कहेगा वहां मिल लेता हूं. तू मेरा बेटा है और हमेशा बेटा ही रहेगा. तेरीमेरी कोई लड़ाई नहीं है. तू ने अपना यह घर बेच दिया. तेरे जितने और घर हैं वे मत बेचना, क्योंकि तेरीमेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मेरे से डर मत, मैं तेरे को मारूंगापीटूंगा नहीं. तेरे को सबक सिखाना था, लेकिन इतना बड़ा नहीं कि तू अपना घर बेच कर चला जाए, आखिरकार तू मेरा पड़ोसी है…’’

गायक मीका सिंह का यह भी कहना है कि वे ‘केआरके कुत्ता’ नामक एक नया एकल गीत बनाएंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मु झे लगता है कि केआरके गाने को ले कर खुश होंगे. वे लोकप्रियता चाहते हैं और मैं उन्हें सुपर पौपुलर बनाने जा रहा हूं. मैं अपने गाने के जरीए उन्हें करारा जवाब देने जा रहा हूं. गाने का शीर्षक ‘केआरके कुत्ता’ (केआरके द डौग) है.’’

इसी बीच केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सलमान खान को ले कर लिखा, ‘और तू एक बात बता यार, तू कैसे बौलीवुड का मालिक गुंडा भाई है कि एक बौलीवुड वाला तेरी सपोर्ट में नहीं आया. तु झे इन चिरकुट ‘बिग बौस’ के नल्लों को अपने सपोर्ट में लाना पड़ा. क्या इज्जत है तेरी बौलीवुड में यार. तुम सच में बौलीवुड के दो पैसे के इनसान हो.’

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कमाल आर. खान ने फिल्म इंडस्ट्री वालों से पंगा लिया है. वे मुंहफट हैं और बड़बोले भी. ऐसा बताते हैं कि वे ऐक्टर बनने का सपना ले कर अपना घर देवबंद, उत्तर प्रदेश छोड़ कर मुंबई चले आए थे, जहां उन्होंने फिल्म ‘देशद्रोही’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जो बौक्स औफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इस के बाद उन्होंने अपना रुख भोजपुरी फिल्मों की ओर कर लिया था.

जिस ‘बिग बौस’ को आज केआरके नल्लों का जमावड़ा कहते हैं, कभी वे खुद भी उसी टैलीविजन रिऐलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं. वहां भी वे दूसरों के साथ तूतड़ाक करने और गाली देने से बाज नहीं आते थे.

ये भी पढ़ें- क्या ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर का है कोई सीक्रेट चाइल्ड? जानें क्या है सच

वे यह भी जताने की कोशिश करते थे कि ‘बिग बौस’ के घर में सब से अमीर आदमी वही हैं. तब वे दावा करते थे कि उन के घर में जो चाय बनती है, उस के लिए दूध हौलैंड से, पानी फ्रांस से और चायपत्ती लंदन से आती है.

केआरके तो ‘टिकटौक’ पर छाए लड़केलड़कियों को भी नहीं बख्शते हैं. अपने एक वीडियो में उन्होंने ब्यूटी खान नाम की एक लड़की के बारे में कहा कि अगर इन को आप पर्सनली मिल लें, तो फिर आप को लड़की नाम से नफरत हो जाएगी.

इस के बाद केआरके ने रियाज नाम के लड़के को धो डाला. उन्हें ‘मीठा’ कहा और बोले कि अगर कोई पठान इन्हें देख ले तो अपने घर ले जाए और एक हफ्ते तक न छोड़े. फिर उन्होंने एक और लड़के फैसु को भी ‘मीठा’ करार दिया.

केआरके ने टिकटौक वालों की अजीब सी पहचान बताई कि उन के बाल नीलेपीले होते हैं, बालों की एक पहाड़ी इस तरफ तो दूसरी पहाड़ी उस तरफ होती है, लालपीले जूते, लालपीली ड्रैसें… भूत भी एक बार देख ले तो सोचे कि भूत वह है या ये…

आप को याद होगा कि अपने आखिरी समय में जब ऋषि कपूर अस्पताल में भरती हुए थे, तब केआरके ने ट्वीट किया था, ‘ऋषि कपूर एचएन रिलायंस अस्पताल में भरती हुए हैं. और मु झे उन से कहना है कि सर ठीक हो कर वापस आना. निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकानें बस 2-3 दिन के बाद खुलने ही वाली हैं.’

इस के पहले केआरके ने ट्वीट कर के लिखा था, ‘मैं ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा. मैं ने उन के नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मु झे गालियां देने लगते. लेकिन मु झे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे. मु झे यह भी पता है कि अगला नंबर किस का है.’

ऐसी क्या वजह है कि खुद केआरके की शक्ल कुछ खास नहीं है, ऐक्टिंग में वे जीरो हैं, कदकाठी भी न के बराबर है, फिर भी वे हर किसी से पंगा ले लेते हैं? इस की खास वजह यह है कि केआरके को लोगों की दुखती रग का पता होता है और वे वहीं चोट करते हैं, जहां ज्यादा दर्द होता है. वीडियो में जो भी उन की स्क्रिप्ट लिखता है, वह जानबू झ कर ऐसे शब्द इस्तेमाल करता है, जिस से बवाल हो जाए.

सलमान खान अब बूढ़े हो रहे हैं और जिस तरह फिल्म ‘राधे’ में उन्होंने डांस या ऐक्शन सीन करने की कोशिश की है या फिर वीएफएक्स से खुद को बांका जवान बनाया है, उस में वे कामयाब नहीं हुए हैं. केआरके ने तभी उन्हें हीरोइन का ‘दादा’ कह दिया. मीका को नाक से गाने वाला भी उन्होंने ही कहा था.

ये भी पढ़ें- खुशी कपूर ने पर्पल बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बहन जाह्नवी कपूर को दी मात

पर यह साफगोई ऐसे बेहूदा शब्दों में लिपटी होती है कि जिस पर निशाना साधा जाता है, वह तिलमिला कर रह जाता है. बदले में वह कुछ बकवास कहता है, तो केआरके और ज्यादा फूहड़ हो जाते हैं.

लेकिन इस तरह के विवादों से यह भी साफ हो जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जिस की खबर ज्यादा होती है, वही मशहूर भी ज्यादा कहलाता है, फिर चाहे उस का नाम कमाल राशिद खान ही क्यों न हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें