छोटे पर्दे पर अपने टैलैन्ट से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस कांची सिंह इन दिनों जौर्डन में अपनी पर्सनल लाइफ एन्जौय कर रही हैं. कांची ने बिकिनी में अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो काफी हौट और ग्लैमरस लग रही हैं. ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. कांची सिंह ने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” और “और प्यार हो गया” जैसे कई बड़े टी.वी. सीरीयल्स में अहम भूमिका निभाई है.
जौर्डन में छुट्टियां मना रहीं है कांची सिंह…
कांची सिंह ने जौर्डन में छुट्टियां बिताते हुए कई फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की हैं. कांची की इन फोटोज से साफ पता चल रहा है कि वे वहां खूब एन्जौय कर रही हैं. कांची की इन फोटोज को फैंस ने काफी पसंद किया है.
View this post on Instagram
रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं कांची…
बता दें, कांची सिंह इस समय रोहन मेहरा को डेट कर रहीं है जो की एक टी.वी. एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल भी रहें है. रोहन “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नक्श सिंघानिया का किरदार निभाते नज़र आए थे वहीं कांची सिंह ने इस शो में उनकी कजिन गायत्री देयोरा उर्फ गायू का रोल किया था. दोनों को इस शो से खूब लाइम लाइट मिली थी.