पवन सिंह और ज्योति सिंह का टूटने से बचा रिश्ता, तलाक के खबरों के बीच हुई सुलह,

भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शादीशुदा कपल पवन सिहं और ज्योति सिंह इऩ दिनों एक बार सुर्खियों में बने है. एक दूसरे से शादी करने के बाद इनकी तलाक की खबरे काफी वायरल हो रही थी. पहले तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक था लेकिन आगे चलकर पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद हो गया है. बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों ने तलाक तक लेने का फैसला कर लिया है. इस बीच पवन सिंह और ज्योति सिंह को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babita Mishra (@babitakne)


भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी. इसमें ज्योति ने भोजपुरी सिंगर बबीता मिश्रा को शुक्रिया कहा था. ज्योति ने लिखा, ‘थैंक्यू बबीता दीदी आपकी सारी कोशिशों के लिए.’ वहीं बबीता मिश्रा ने ज्योति को लेकर लिखा, ‘तुम्हें खूब प्यार मेरी बहन. भगवान आपको उन बुरी नजरों से हमेशा बचाकर रखे, जिसने आपका अपमान किया’ अब बबीता के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ये चर्चा कर रहे है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह फिर से साथ में में आ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babita Mishra (@babitakne)

बताते चलें कि पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी. हालांकि कुछ समय बाद में नीलम सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह की जिंदगी में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की एंट्री हुई. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह और अक्षरा सिंह शादी करने वाले थे. हालांकि फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए है. आज आलम ये है कि पवन और अक्षरा एक दूसरे को देखना तक नहीं चाहते हैं.

भोजपुरी गायक की पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने किए कमेंट

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक और एक्टर की दूसरी पत्नी इन दिनो चर्चा में है. दोनों की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी सुर्खियों में है दोनों का तलाक बलिया की अदालत में चल रहा है. इसी बीच पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड की है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

आपको बता दें, कि दोनों के बीच काफी विवाद हुआ है वही ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनके घरवालों पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि ससुराल वालो ने उन्हे सुसाइड के लिए उकसाया था. सुदंर ना होने की वजह से उन्हे ताने भी मारे जाते थे. यहां तक की उनका गर्भपात भी कराया. इसके साथ ही ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर मार-पीट औऱ गाली गलौच का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों को तलाक चल रहा है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है औऱ साथ में कैप्शन भी ऐसा दिया है जिसे पढ लोग कमेंट करने से रुक नहीं रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

ज्योति सिंह ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जिसमें वह सलवार-सूट में नजर आ रही है व्हाइट कलर के सूट में वो बला की खूबसूरत नजर आ रही है. जिसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की है औऱ जी-20 के आगे खडे होकर पोज दिए है. उनका ये लुक कमाल का है जिसपर लोगों ने कई कमेंट कर ये भी कहा कि उन्हे दुबारा पवन सिंह के साथ हो जाना चाहिए.

यूजर्स ने किए जमकर कमेंट      

ज्योति सिंह ने फोटो शेयर कर साथ में लिखा है कि ‘अकेले रहना ही पावर है’ उनके इस कैप्शन को लेकर कई यूजर्स ने कमेंट कर दिए है. एक यूजर ने लिखा ‘पावर यही से शुरु होता है’. तो दूसरे ने लिखा है कि ‘जियो भाभी जी’ तीसरे ने लिखा पवन सिंह का पावर चौथे ने लिखा ‘हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश में देखा लेकिन, पावर स्टार जैसा पवन सिंह का प्यार कही नहीं देखा’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें