शूटिंग शुरू होने से पहले ही रुक गई जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की ये फिल्म, जानें क्या रही वजह

निर्माता व निर्देशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने ऐलान किया था कि वह 15 जुलाई से हैदराबाद स्थित रामोजी राव स्टूडियो में अपनी फिल्म “मुंबई सागा” (Mumbai Saga) की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस शूटिंग में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और जॉन अब्राहम (John Abraham) जैसे कलाकारों के साथ 30 क्रू मेंबर्स जाने वाले थे. लेकिन अचानक राष्ट्रीय स्तर पर और आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस (Corona Virus) की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने सोशल मीडिया पर किया बेबी बंप शेयर, Photo हुई वायरल

सूत्र बताते हैं कि बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वयं जॉन अब्राहम ने ऐसा करने से मना कर दिया जो कि इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं. इसी बात को कबूल करते हुए संजय गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने शूटिंग शुरू करने के लिए सारी तैयारियां कर ली थी. लेकिन अचानक एक दिन में तीस हजार के करीब कोरोना संक्रमित की संख्या जाहिर होते ही हमने पुनः विचार किया और हैदराबाद जाकर शूटिंग करने के इरादे बदल दिए.

अब संजय गुप्ता अपनी फिल्म “मुंबई सागा ” की शूटिंग मुंबई में ही 15 अगस्त से करने की योजना बना रहे हैं. इस संबंध में फिल्म के निर्माता व निर्देशक संजय गुप्ता ने खंडाला में अपने फार्म हाउस से इंटरव्यू देते हुए कहा- “हमारे लिए कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. हम किसी भी इंसान की जिंदगी के साथ रिस्क नहीं ले सकते. इसलिए अब हमने तय किया है कि हैदराबाद की बजाए मुंबई में ही 15 अगस्त से “मुंबई सागा” की शूटिंग शुरू की जाए, जिसमें जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी भी हिस्सा लेंगे. लेकिन यह तारीख भी बदल सकती है. हम मुंबई के एस्सेल स्टूडियो, फिल्म सिटी स्टूडियो अथवा महबूब स्टूडियो में शूटिंग की इजाजत के लिए कोशिश करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, क्या नेहा और आदित्य की फिर से होगी लव स्टोरी शुरू?

हमें 14 दिन स्टूडियो के अंदर यानी कि इन डोर शूटिंग करनी है और 10 दिन स्टूडियो के बाहर शूटिंग करनी है. अब हम महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप फिल्म सिटी स्टूडियो के संचालक के पास  शूटिंग की इजाजत के लिए आवेदन करने वाले हैं. वहां से हमें जैसे ही इजाज़त मिलेगी वैसे ही तारीख तय कर हम शूटिंग शुरू कर देंगे. हमने हमने अपनी तरफ से अपने प्रोडक्शन की सारी तैयारियां और योजना बना रखी है. लेकिन शूटिंग शुरू होने की असली तारीख इजाज़त मिलने के बाद ही तय होगी.”

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की बहन शाहीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी तो लिया ये बड़ा फैसला

 

View this post on Instagram

 

Flight for #Chehrein last schedule : Delhi , Poland . I need a gas mask for one and a thick north face jacket for the other .

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें