तुम बहुत याद आओगे इरफान

अपने दमदार अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाले बौलीवुड (Bollywood) एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे. मुंबई के एक अस्पताल में उन का इंतकाल हुआ तो बौलीवुड के साथसाथ उन के चाहने वाले को सहसा यकीन ही नहीं हो रहा कि अब वे हमारे बीच नहीं रहे. वे बङे और छोटे परदे के बेताज बादशाह रहे थे. उन्होंने 30 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था. उन्होंने फिल्म ‘ए माइटी हार्ट’ (The Mighty Heart), ‘स्लमडौग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire) व ‘द अमेजिंग स्पाइडरमैन’ (The Amazing Spiderman) जैसी फिल्मों में भी काम किया और खूब शोहरत बटोरी.

बेहतरीन कलाकार थे इरफान

इरफान खान को उन के बेहतरीन अदाकारी के लिए साल 2011 में भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया गया था. इस के साथ ही साल 2012 में फिल्म पान सिंह तोमर में बेहतरीन अदाकारी के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया. महज 54 साल की उम्र में इरफान का निधन होना किसी सदमे से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- इस TV Actress ने मुंबई छोड़ कर गोवा में रहने का किया फैसला, शेयर की Hot Photos

इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में ऐडमिट किया गया था. उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भरती कराया गया था.

सदमे में प्रशंसक

इरफान खान की मौत की खबर ट्विटर पर फिल्म निर्माता सुजीत सरकार ने शेयर की. उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे… इरफान खान को सलाम.”

इस से पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था,”हां, यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फैक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भरती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में अपने बौयफ्रेंड के साथ गोवा में फंसी रश्मि देसाई की ये को-एक्ट्रेस, शेयर की Hot Photos

इरफान खान बेहद कम शब्दों में अपनी बात कहते थे. 2018 में जब कैंसर से लङते हुए उन्होंने कहा था कि मैं हार गया तो लोगों की आंखें नम हो गई थीं पर इस के बाद वे स्वस्थ हो गए थे पर अब जब उन की मौत की खबर आई तो सहसा किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे.

इरफान को उन के दमदार अभिनय और जिंदादिली के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें