नेहा कक्कड़ कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. इंडियन आइडल के सेट पर नेहा और आदित्य नारायण ने शो के जज और दर्शकों के बीच शादी की. हालांकि फैन्स इस शादी को लेकर कन्फ्यूज थे. आदित्य ने तो इस शादी पर अपनी बात रखी थी, लेकिन नेहा ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया था. हालांकि अब नेहा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर नेहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने भाई के साथ डिनर करके आ रही थीं. पेज पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, नेहा की शादी?
नेहा ने दिया ये जवाब…
नेहा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘विरल…कोई शादी नहीं है. मैं सिंगल हूं. आदि मुझसे शो में शादी के लिए पूछता रहता था और मैं हमेशा उसे मना करती थी. बाकी जो हुआ वो सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के लिए था. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि लोगों को अपने गानों से एंटरटेन करती हूं.’
नेहा के इस स्टेटमेंट से फैन्स को क्लियर हो गया है कि नेहा और आदित्य की शादी शो में सिर्फ़ टीआरपी के लिए थी.
ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले GOA बीच पर यूं रोमांस करते दिखे नेहा और आदित्य
आदित्य ने दिया था ये बयान…
आदित्य से कुछ दिनों पहले जब इस शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं अपनी लाइफ का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो खुद इसकी अनाउंसमेंट करूंगा. शादी का फैसला बहुत बड़ा होता है. शो में शादी की बात एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था, लेकिन लोगों ने इसे सीरियस ले लिया.’
आदित्य ने आगे कहा, सोशल मीडिया पर काफी बातें चल रही थी जो गलत थी. मीडिया से कोई भी हमारे पास इसकी सच्चाई जानने नहीं आया. ये सब सिर्फ शो की टीआरपी के लिए किया गया. शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने वो सब किया. लेकिन वो सब मजाक में था.’
ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण की शादी का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच?