आदित्य नारायण से शादी को लेकर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

नेहा कक्कड़ कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. इंडियन आइडल के सेट पर नेहा और आदित्य नारायण ने शो के जज और दर्शकों के बीच शादी की. हालांकि फैन्स इस शादी को लेकर कन्फ्यूज थे. आदित्य ने तो इस शादी पर अपनी बात रखी थी, लेकिन नेहा ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया था. हालांकि अब नेहा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर नेहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने भाई के साथ डिनर करके आ रही थीं. पेज पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, नेहा की शादी?

नेहा ने दिया ये जवाब…

नेहा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘विरल…कोई शादी नहीं है. मैं सिंगल हूं. आदि मुझसे शो में शादी के लिए पूछता रहता था और मैं हमेशा उसे मना करती थी. बाकी जो हुआ वो सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के लिए था. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि लोगों को अपने गानों से एंटरटेन करती हूं.’

नेहा के इस स्टेटमेंट से फैन्स को क्लियर हो गया है कि नेहा और आदित्य की शादी शो में सिर्फ़ टीआरपी के लिए थी.

 

View this post on Instagram

 

#nehakishaadi ???

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले GOA बीच पर यूं रोमांस करते दिखे नेहा और आदित्य

आदित्य ने दिया था ये बयान…

आदित्य से कुछ दिनों पहले जब इस शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं अपनी लाइफ का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो खुद इसकी अनाउंसमेंट करूंगा. शादी का फैसला बहुत बड़ा होता है. शो में शादी की बात एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था, लेकिन लोगों ने इसे सीरियस ले लिया.’

आदित्य ने आगे कहा, सोशल मीडिया पर काफी बातें चल रही थी जो गलत थी. मीडिया से कोई भी हमारे पास इसकी सच्चाई जानने नहीं आया. ये सब सिर्फ शो की टीआरपी के लिए किया गया. शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने वो सब किया. लेकिन वो सब मजाक में था.’

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण की शादी का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच?

नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण से की शादी, देखें जयमाला का वीडियो

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले कुछ दिनों से शो में दोनों की शादी का फॉर्मेट चल रहा था. लेकिन अब दोनों ने इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर शादी कर ली है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों शो के सेट पर खड़े हैं और दोनों के हाथों में जयमाला है. नेहा-आदित्य (Neha-Aditya) के साथ सेट पर कंटेस्टेंट और शो के जज भी वहां मौजूद थे. इसके साथ ही दोनों के सामने अग्नि कुंड रखा था जो फेरों के समय होता है.

 

View this post on Instagram

 

All set for the wedding!!#adityanehakishaadi #AdityaNarayan #NehAditya #NehuWedsAdi #NehaKakkar #indianidol11

A post shared by Neha Aditya (@_nehaaditya_) on

वैसे बता दें कि ये सब सिर्फ शो में हो रहा है. दरअसल, काफी समय से शो में दोनों की शादी का फॉर्मेट चल रहा है. पहले सभी को लगा था कि दोनों सच में शादी कर रहे हैं, लेकिन फिर आदित्य के पिता उदित नारायण (Udit Narayan) ने इस शादी को लेकर ऐसा खुलासा किया कि ये क्लीयर हो गया कि ये शादी शो में सिर्फ टीआरापी के लिए हो रही है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले GOA बीच पर यूं रोमांस करते दिखे नेहा कक्कड़ और आदित्य, देखें Video

आदित्य के पापा ने दिया था ये बयान…

 

View this post on Instagram

 

Can’t get enough of these two 😍😍 #AdityaNarayan #NehaKakkar #NehAditya

A post shared by Neha Aditya (@_nehaaditya_) on

हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए उदित (Udit) ने कहा था, ‘आदित्य हमारा एकलौता बेटा है. हम उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. अगर शादी की अफवाह सत्य होती है तो हम दुनिया के सबसे खुशनसीब मां-बाप होंगे. लेकिन आदित्य ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है.’

उदित ने आगे कहा था, ‘मुझे लगता है कि नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी की अफवाह टीआरपी के लिए उड़ाई गई है. यहां नेहा जज है और मेरा बेटा एंकर है.’

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को मिला शादी का शगुन, आदित्य नारायण की तरफ से इस शख्स ने दी लाल चुनरी!

गोवा बीच सौन्ग ने मचाया धमाल…

दोनों का हाल ही में सॉन्ग गोवा बीच रिलीज हुआ है. इस गाने को नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है. गाने में नेहा और आदित्य के बीच बहुत रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है.

इंडियन आइडल 11 के सेट पर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

सोनी टी.वी. का सबसे चहीता सिंगिग शो इंडियन आइडल सीजन 11 की शुरूआत हो चुकी है. जब से इंडियन आइडल सीजन 11 शुरू हुआ है तब से ये शो विवादों से घिरा हुआ है. बीते दिनों इंडियन आइडल के सेट की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल होती दिखाई दी जीसमें एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ के गालों पर किस कर रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और हर कोई इस वीडियो को देखकर हैरान था कि कैसे कोई अंजान लड़का नेहा कक्कड़ को ऐसे किस कर सकता है. जहां एक तरफ इस वीडियो को देख लोग हैरान थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का ये भी कहना था कि यह सब सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है जिससे की शो की टीआरपी बढ़ सके.

सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ हुईं इमोशनल…

जैसा कि आप सब जानते हैं सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ काफी नरम स्वभाव की हैं और वे बात बात पर रो पड़ती हैं. उनका ये बार बार रोना उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर देता है. आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और नेहा को बार बार रोता देख लोग उनको लेकर काफी फनी मीम्स बनाने लग जाते हैं. एक बार फिर एक कंटेंस्टेंट नेहा को अपनी बातों से रुलाते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- 4 साल तक डिप्रेशन में थीं TV की ये हौट एक्ट्रेस, करना चाहती थीं सुसाइड

अभिलाष की इन बातों ने रुलाया नेहा को…

जी हा, इंडियन आइडल सीजन 11 के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट अभिलाष ने अपनी आपबीती जजेस को सुनाई थी कि किस तरह उनका चेहरा जल गया और इतनी तकलीफ उठाने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानीं और इंडियन आइडल में हिस्सा लेने का तय किया. अभिलाष की ये बात सुन नेहा काफी इमोशनल हो गईं और वे अपने आंसू ना रोक पाईं.

जैसे ही लोगों ने यह एपिसोड देखा, उसी समय सब नेहा को ट्रोल करने लग गए और उन पर खूब सारे फनी मीम्स बनाए. चलिए दिखाते हैं आपको फैंस द्वारा बनाए गए नेहा के फनी मीम्स.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में उतरी घर की हसीनाएं, लड़कों का हुआ ये हाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें