साल 2019 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. दर्शकों के लिए ये साल बंपर एंटरटेनमेंट ले कर आ रहा है. इस साल रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों की चर्चा पहले से ही है. कुछ के ट्रेलर भी आ चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये बौक्स औफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी.
मनोरंजन के लिहाज से 2018 काफी अहम रहा. हालांकि कई फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. एक ओर जहां बड़ी बजट और स्टारकास्ट के बाद भी फिल्में बौक्य औफिस पर औंधे मुंह गिरी, वहीं कुछ कम बजट की फिल्मों ने दर्शकों के दिल जीत लिए.
आइए एक नजर डालते हैं 2019 में आने वाली बड़ी फिल्मों और उनकी रिलीज डेट्स पर…
मणिकर्णिका- द क्वीन औफ झांसी
कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ साल के पहले महीने में 25 तारीख को रिलीज होगी. आपको बता दें कि फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाने के अलावा निर्देशन का भी काम किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म में डैनी, अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा नजर आ रहे हैं.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म है. इस फिल्म में पहली बार बाप-बेटी की ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी. इस फिल्म में जूही चावला और राजकुमार राव भी अहम रोल में हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.
गली बौय
इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर हैं जोया अख्तर. इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
टोटल धमाल
आपको बता दें कि ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बोमन ईरानी, जौनी लीवर और संजय मिश्रा है. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी.
केसरी
फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है.
कलंक
आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘कलंक’ 19 अप्रैल को रिलीज होगी. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रौय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
स्टूडेंट औफ द ईयर 2
फिल्म में टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अहम रोल में है. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.
भारत
सलमान खान की अगली फिल्म भारत है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म 5 जून को रिलीज की जाएगी.
हाउसफुल 4
हाउसफुल 4, 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बौबी देओल हैं.