विवादों से घिरी हैं हिना खान, कभी सट्टेबाज तो, कभी कहा गया चोर

Hina Khan Controversy:  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम अक्षरा के किरदार में घर घर में मशहूर हुई हिना खान आज गंभीर बीमारी से झूज रही है. हिना खान को अपने करियर की शुरुआत में ही काफी लोकप्रियता मिली है. लेकिन बताया जाता है कि टैंट्रम क्वीन हिना को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते शो से बाहर किया गया था. लेकिन एक इंटरव्यू में हिना ने कहा था कि वह खुद को एक्सप्लोर करना चाहती थी और इसी वजह से उन्होंने शो छोड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इसके बाद वे बिगबौस 11 में दिखीं और कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. लेकिन हिना खान अपने फैंस को बुरी खबर दे रही है कि वे ब्रेस्ट कैंसर सी पीडित है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की वह स्टेज 3 पर है और फिलहाल ठीक है और अपना इलाज करवा रही है. हिना खान के साथ ये पहली दफा नहीं है कि उन्हे मुसीबतों ने घेरा है. इसे पहले भी हिना खान पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है. जी हां, हिना खान कई बार ऐसे कंट्रोवर्सी में आई है जहां से निकला उनके लिए असान नहीं रहा.

चोरी का लगाया गया था आरोप

हिना खान पर 12 लाख की ज्वेलरी की चोरी का आरोप लगा था. जुलाई 2019 में उन पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने आरोप लगाया था कि ब्रांड को प्रमोट करने के लिए जो 12 लाख की ज्वेलरी वह उन्होंने लौटाई नहीं थी लेकिन तब रिपोर्ट्स थी कि ब्रांड ने उन्हें नोटिस भेजा था कि 15 दिन में जूलरी लौटा दे.हालांकि हिना ने इन्हे फेक बताया था.

महादेव सट्टेबाज एप से जुड़ा था हिना खान का नाम

हिना खान का नाम सट्टेबाज की लिस्ट में भी आया था, हालांकि ये एक ऐसी ऐप थी. जिसपर कई सेलिब्रिटी आए थे. जैसे कि हुमा कुरेशी, कपिल शर्मा, रणबीर कपूर सब इस एप के झांसे में आए थे.

शिल्पा शिंदे से कैट फाइल को लेकर रहा हिना खान का बवाल

बिग बौस 11 को शिल्पा शिंदे और हिना खान की कैटफाइट्स के लिए याद किया जाता है. हिना इस किचन क्वीन के साथ बुरी तरह लड़ी और यहां तक कि बौडीशेम भी किया. बार बार इंसल्ट भी की. शिल्पा ने भी उन्हें कई मौकों पर ओवर ड्रामैटिक होने पर मजाक उड़ाया.

साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस पर कसा था तंज, बुरी फंसी थी हिना खान

हिना खान ने बिग बौस 11 में सभी को अच्छी खासी टक्कर दी थी. उन्होंने कमेंट किया था कि उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों के कुछ औफर्स ठुकरा दिए थे क्योंकि उन्हें वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था. उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर तंज कसा था जिससे साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस जैसे हंसिका मोटवानी, खुश्बू सुंदर व कई आर्टिस्ट नाराज होगए थे.

साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस पर कसा था तंज, बुरी फंसी थी हिना खान

हिना खान ने बिग बौस 11 में सभी को अच्छी खासी टक्कर दी थी. उन्होंने कमेंट किया था कि उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों के कुछ औफर्स ठुकरा दिए थे क्योंकि उन्हें वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था. उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर तंज कसा था जिससे साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस जैसे हंसिका मोटवानी, खुश्बू सुंदर व कई आर्टिस्ट नाराज होगए थे.

मालदीव में यूं बिकनी पहन जलवा बिखेर रही है हिना खान, फोटो हुई वायरल

टीवी, फिल्म और बिग बॉस फेम का जाना-माना नाम हिना खान इन दिनों सुर्खियों में है. एक्ट्रेस इन दिनों अपना जलवा सोशल मीडिया बिखेर रही है. सोशल मीडिया पर उनकी बिकनी ड्रेस में फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बेहद ही सेक्सी नज़र आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

आपको बता दे, कि हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. हिना खान पूल की दीवार पर बैठकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. हिना खान ने व्हाइट कलर का बिकिनी टॉप पहना हुआ है. इसके साथ ही हिना खान ने कैप लगा रखा है. इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. हिना खान ने कभी कैमरे की तरफ देखकर तो कभी साइड में देखते हुए अपनी अदाओं को फ्लॉन्ट किया है. हिना खान का हर अंदाज उनके फैंस को भा रहा है.

बता दें, कि हिना खान की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स बरसा रहे है एक फैन ने लिखा, ‘पानी में आग लगा दी.’ एक फैन ने लिखा है, ‘परी लग रही हो.’ वहीं, अधिकतकर फैंस ने हॉट और ब्यूटीफुल कमेंट सेक्शन में लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान अपनी मालदीव ट्रिप से लगातर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हिना खान की हर तस्वीर में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है.हिना खान ने पूल के पानी के अंदर से जमकर अपना फिगर दिखाया है.

हिना खान के एक से बढ़कर एक पोज ने फैंस को आकर्षित किया.हिना खान ने इस तस्वीर में कैप निकाल दिया और अपने हाथों से बालों को पकड़ा हुआ है. हिना खान की ये स्टाइल फैंस को पसंद आया है. हिना खान ने अपने खुले बालों को पीछ झटकते हुए फैंस को दीवाना बना लिया. हिना खान का ऐसा बोल्ड अंदाज देखने के लिए फैंस इंतजार करते हैं.

हिना खान ने ब्लैक ड्रेस पहनकर कच्चा बादाम में दिए ग्लैमरस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की खूबसूरत ‘अक्षरा’ यानी ‘हिना खान’ ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर हिना काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर हिना नए नए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हिना के फैंस उनके वीडियोज़ को काफी पसंद करते हैं और उनकी फैन फॉलोविंग की तादाद भी काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें : हिप हॉप क्वीन राजा कुमारी ने रिलीज किया अपने हिट गानों का कलेक्शन

इन दिनों एक्ट्रेस इजिप्ट में छुट्टियां बिता रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से वो फैंस का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)


इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहनकर ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) पर डांस करती नजर आ रही हैं. शार्ट ब्लैक ड्रेस में हिना ने अपने ग्लैमरस मूव्स से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. इस का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही घंटे पहले शेयर किया गया यह वीडियो अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : ‘भाभी जी घर पर हैं ‘ फेम ‘नेहा पेंडसे’ को रिप्लेस करेंगी टीवी

ये रिश्ता के अलावा हिना खान कसौटी ज़िंदगी और खतरों के खिलाडी जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं. कसौटी ज़िंदगी की नामक सीरियल में कोमोलिका के रोल में हिना का हॉट अवतार दिखाई दिया. इसके अलावा हिना खान म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आती रहती हैं. ‘बारिश बन जाना’ और ‘मोहब्बत है’ उनके सुपरहिट म्यूज़िक वीडियोज़ हैं.

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो हिना के बॉयफ्रेंड का नाम रॉकी जयसवाल है. जो एक फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर हैं.हिना काफी सालों से रॉकी के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Hina Khan के रोमांटिक गाने का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, Pawan Singh ने दी आवाज

हिना खान (Hina Khan) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) का रोमांटिक गाना ‘बारिश बन जाना’ (Baarish Ban Jaana) इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस गाने में हिना खान और शाहीर शेख की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. तो वहीं अब इस गाने का भोजपुरी वर्जन वायरल हो रहा है. जी हां इस गाने को भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh ने आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने पवन सिंह के गाने पर दिखाईं कातिल अदाएं तो फैंस ने किया ये कमेंट

‘बारिश बन जाना’ का भोजपुरी वर्जन भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में पवन सिंह और पायल देव नजर आ रही हैं. यूट्यूब पर इसे 24, 986,816 बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया पति का बर्थडे, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

पवन सिंह आज भोजपुरी के टॉप स्टार्स में से एक हैं. बता दें कि पवन और पायल के पिछले हिट होली सॉन्ग ‘कमरिया हिला रही है’ था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही बॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने किया चंद दिनो में वेट लॉस, दिखने लगे थे स्ट्रैच मार्क्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

 

पापा की लाडली Hina Khan बनीं मां का सहारा, शेयर की इमोशनल तस्वीर

मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के पिता का निधन कुछ दिन पहले ही हुआ. और इस घटना से वह बुरी तरह टूट गई. अब वह आए दिन अपने पिता को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. अब उन्होंने कुछ फोटोज और वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच लिया है.

हिना खान इन तस्वीरों में अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस  पिता के निधन के बाद अपनी मां को दिलासा देती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एकट्रेस अपनी मां के लिए प्यार जता रही हैं और उन्हें दिलासा देती हुई नजर आ रही हैं. हिना खान (Hina Khan) ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि  ‘मां, तेरी खुशी मेरी ख्वाहिश, तेरी हिफाजत मेरा हक, मैं कोई थेरेपिस्ट नहीं हूं मां, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं आपका ध्यान रखूंगी. आपके आंसुओं को पोंछ आपकी बातें सुनूंगी. हमेशा..’

ये भी पढ़ें- विराट के वादे का मान रखने के लिए चौहान हाउस छोड़ेगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस हिना खान अपनी मां से घंटों बातें करती हुई नजर आ रही है. फैंस को एक्ट्रेस की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik ने कोरोना को दी मात, फैमिली के साथ की जमकर मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

अलविदा 2020- Hina Khan से लेकर Shehnaaz तक, इस साल चर्चा में रहे Bigg Boss की ये हसीनाएं

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 में हर कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. पर इस साल शो में एक्स कंटेस्टेंट भी सुर्खियों में छाये हुए हैं. तो आज हम आपको उन 7 एक्स कंटेस्टेंट के बारे में बताएंगे, जो इस साल किसी खास कारण से फेमस हुए.

  1. हिना खान

हिना अपने डिफरेंट लुक की वजह से चर्चे में बनी हुई हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर डिफरेंट लुक में अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड के गाने पर हिना खान ने रेड ड्रेस में डांस करते नजर आई थी. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था. वर्कफ्रंट की बात करे तो हिना खान बिग बौस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर दिखाई दी थी.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कविता,  ‘मेरी राख को गंगा में मत बहाना’

hina khan

  1. शहनाज गिल

बिग बौस फेम शहनाज गिल अपने वेट लौस की वजह से सुर्खियों में छायी रही. इसके अलावा वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई. उन्होंने बिग बौस 14 में गेस्ट के तौर पर हिस्सा भी लिया था.

shehnaaj

  1. सना खान

बिग बौस 6 की कंटेस्टेंट सना खान ने बौलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. दरअसल इसी साल सना खान ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया कि वह ग्लैमर जगत को हमेशा के लिए छोड़ने जा रही हैं. उन्होंने अपने धर्म की वजह से बौलीवुड के सफर को खत्म करने का फैसला किया.

sana-khan

  1. रश्मि देसाई

बिग बौस फेम रश्मि देसाई इस अपने नए लुक की वजह से फैंस के बीच चर्चे में रही. उनके नये लुक को फैंस ने काफी पसंद किया. वह टीवी का मशहूर शो ‘नागिन’ में भी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

rashmi-de

  1. सपना चौधरी

बिग बौस फेम सपना चौधरी इसी साल हरियाणवी सिंगप वीर साहू से जनवरी में शादी की. और अब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि सपना और हरियाणवी संगीतकार वीर साहू की जनवरी में ही शादी हो गई थी लेकिन इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी.

sapna-choudhary

  1. गौहर खान

बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने सीजन 14 में दोबारा सीनियर के तौर पर नजर आई. 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन ही वह अपने ब्वायफ्रेंड जैद दरबार से शादी की. दोनों ने शादी से पहले मुंबई के एक होटेल में हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की रस्में पूरी की. इन रस्मों की फोटो जैद और गौहर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए.

gauhar-khan

7. जसलीन मथारू

बिग बौस फेम जसलीन मथारू  इस साल काफी चर्चा में रही.  दरअसल जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी सुर्खियों में छायी रही. दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई.

jasleen-matharu

दरअसल इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में नजर आए. कई फैंस ने इसे एक फिल्मी ड्रामा बताया. आपको बता दें कि इन तस्वीरों को जसलीन मथारू ने खुद अपने औफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपने फैंस को नए साल पर सरप्राइज देने वाली है. जी हां, एक बार फिर से हिना खान कोमोलिका के अवतार में नजर आएंगी.

दरअसल स्टार प्लस के अपकमिंग न्यू इयर सेलिब्रेशन में हिना खान बड़ा धमाका करने वाली है. इस सेलिब्रेशन में हिना खान कोमोलिका के अवतार में फैंस का दिल जीतेंगी. इसके अलावा वह अक्षरा के किरदार में भी धमाका करने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

बता दें कि हिना खान ने काफी पहले ही इस शो को अलविदा कह दिया है. लेकिन स्टार प्लस के जश्न में वह कोमोलिका के स्वैग में नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)हिना खान के फिल्मी कैरियर में स्टार प्लस का बहुत बड़ा योगदान है. इसी चैनल पर हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ जैसे बड़े शोज किए हैं.

 

ऐसे में हिना खान इस चैनल के न्यू इयर जलसे में इन्हीं शोज में निभाए गए अपने किरदार को एक बार फिर से जीने वाली हैं.

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका के किरदार ने जिस तरह से जान फूंकी थी, उसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब हिना खान इसी किरदार में अपने फैंस को सरप्राइज देने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वह रिवीलिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में हिना खान ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

हिना खान ने बिकनी में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, देखें फोटोज

जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े पलों को शेयर करती रहती है.

हाल ही में वह अपने फैमिली के साथ मालदीव्स में वेकेशन मनाने गई थीं. अब हिना खान ने इस वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में हीन खान का हौट अंदाज नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 2020 : इस कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ हुई इमोशनल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

मालदीव्स से लौटकर हिना खान अपने वेकेशन की फोटोज को लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हिना खान के साथ इस वेकेशन पर उनका पूरा परिवार और बायफ्रेंड रौकी जायसवाल भी गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

ऐसे में वो हर किसी के साथ खूब इंजौय कर रही हैं. हिना खान की हर फोटो ने उनके फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

वह हौट अंदाज में समंदर का नजारा लेती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि मालदीव्स में हिना हर साल वेकेशन मनाने जाती हैं.

ये भी पढ़ें- मैं धीरे धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ाने में यकीन करती हूं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

एजाज खान और पवित्रा पुनिया के डांस स्टेप्स देख फैंस हुए हैरान, किए ऐसे ट्वीट्स

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन करता नजर आ रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट्स को नए नए टास्क परफोर्म करता देख फैंस को खूब मजा आ रहा है. बीते दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में डिस्को नाइट का आयोजन किया गया जिसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी की दावेदारी भी हासिल करनी थी.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली की ऐसी फोटो हुई वायरल, गुस्से में कही ये बात

ऐसे में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स इस डिस्को नाइट का जमकर मजा उठाते नजर आए और साथ ही सभी ने खूब डांस किया. इस दौरान कंटेस्टेंट एजाज खान (Eijaz Khan) पहले ही राउंड में बाहर हो गए लेकिन उनकी करीबी दोस्त पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान अपनी तरफ एट्रैक्ट कर लिया. ऐसे में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कई बार एजाज खान के पास जाकर उन्हें अपने पास बुलाने की कोशिश की लेकिन एजाज खान (Eijaz Khan) नहीं आए.

लेकिन पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) भी कहां हार मानने वाली थीं. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एजाज खान (Eijaz Khan) के इर्द गिर्द ही डांस करने लगीं और उनके हॉट डांस मूव्स देख एजाज खान (Eijaz Khan) से रहा नहीं गया और वे भी उनके साथ डांस करने लगे. बॉलीवुड गानों पर सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कमर हिलाई और तो और फैंस पवित्रा और एजाज की रोमांटिक कैमिस्ट्री देख दोनों की जमकर तारीफ करने लगे.

ये भी पढ़ें- ब्लू बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, स्वीमिंग पूल किनारे कराया फोटोशूट

डांस करते करते एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आए और एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल जमकर डांस करने लगे. जहां एक तरफ कुछ फैंस दोनों की कैमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस इन दोनों के रिलेशन को फेक भी बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं जिस वजह से फैंस की एक्साइटमेंट दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में बिग बॉस के घर से 2 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ा और उनका नाम है निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik).

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस बार शो के मेकर्स इस सीजन को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और मेकर्स की मेहनत सफल भी हो रही है. एक बार फिर मेकर्स फैंस को झटका देने के लिए तैय्यार बैठे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि टेलीविजन एक्टर एली गोनी (Aly Goni) की बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली है और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

आपको बता दें कि एली गोनी (Aly Goni) कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार देते हैं. फैंस के दिलों में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और एली गोनी (Aly Goni) को साथ में देखने के लिए काफी उत्सुकता नजर आ रही है. इसी के साथ ही मेकर्स ने फैंस के लिए एक और सरप्राइज तैय्यार रखा है.

जी हां, खबरों की माने तो पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुईं कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) एक बार फिर शो में दिखाई देने वाली हैं. ना सिर्फ सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बल्कि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) भी शो में फिर से नजर आने वाले हैं. फैंस के लिए सरप्राइज ये है कि ये तीनों कंटेस्टेंटस घर में एंट्री कुछ दिनों बाद लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले ये तीनों सीक्रेट रूम में रहेंगे और अपनी गेम स्ट्रौंग करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स आखिर फैंस को और क्या क्या सरप्राइज देते दिखाई देंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें