क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने शेयर की दोनों की Semi Nude Photo, कैप्शन में लिखी ऐसी बात

इंडियल क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के जाने माने प्लेयर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पूरा देश जानता है और उनकी इस पौपुलैरिटी का एकमात्र कारण है उनकी जबरदस्त बॉलिंग (Bowling). जी हां वे मैच के दौरान इस कदर अपनी बॉलिंग (Bowling) के अंदाज दिखाते हैं कि सामने वाली टीम के पसीने छूंटने लगते हैं. इन दिनों क्रिकेटर मौहम्मद शमी (Cricketer Mohammed Shami) काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- आर्थिक संकट से जूझ रहे फिल्म और टीवी कलाकार राजेश करीर ने वीडियो पोस्ट कर मांगी मदद

आपको बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार वालों पर साल 2018 में अटैम्पट टू मर्डर (Attempt To Murder), रेप (Rape) और डोमैस्टिर वौयलेंस (Domestic Violence) का केस दर्ज हुआ था जो कि और किसी ने नहीं बल्कि उनकी खुद की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने किया था. इतना ही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर मैच फिक्सिंग (Match Fixing) का भी आरोप लगाया था.

 

View this post on Instagram

 

Practice #TeamIndia

A post shared by Mohammad Shami , محمد الشامي (@mdshami.11) on

एक बार फिर क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार इसका कारण है उनकी पत्नी द्वारा किया गया एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post). हसीन जहां एक मॉडल (Model) हैं और मॉडल होने के साथ साथ वे दिखने में काफी सुंदर भी हैं. हमीन जहां (Hasin Jahan) अक्सर अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी इन फोटोज को काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- नताशा स्तानकोविक की प्रेग्नेंसी की खबर आई सामने, एक्स बौयफ्रेंड ने किया ऐसा कमेंट

लेकिन हाल ही में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जिसकी वजह से क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जिंदगी में उथल पुथल मच गई है. जी हां मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी और शमी की सेमी न्यूड (Semi Nude) फोटो शेयर की है. इससे भी दिलचस्प बात तो उन्होनें इस फोटो के कैप्शन में लिखी है जिसे समझने में उनके फैंस को काफी दिक्कत भी आ रही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट को कास्ट करना चाहती हैं एकता कपूर, देखें Photos

मॉडल हसीन जहां (Model Hasin Jahan) ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि, “कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई. झूठ बुरखा डाल कर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता, मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होता है. पिक्चर मॉडल हसीन जहां विद क्रिकेटर शमी अहमद.” हालांकि शमी की तरफ से सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है.

 

View this post on Instagram

 

Fanus bankar jiski hifazat Hawa kare wo shama kia bujhe jise roushan khuda kare #hasinjahanfam #hasinjahan #hasinjahanentertainment 😊

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on

लेकिन खबरों की माने तो मोहम्मद शमी द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में शमी ने कहा है कि, “वे जो भी आरोप मुझ पर लगा रही हैं उन्हें साबित करके दिखाएं.” अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां की ये लडाई किस मोड़ पर जाके रुकती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें