डांस करते हुए शहनाज और गुरु रंधावा में अचानक छिड़ी जंग, यह थी वजह

फिल्मों और टैलीविजन में जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सिंगर गुरु रंधावा के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस से पहले ‘बिग बौस’ से फेम पा चुकी शहनाज गिल अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन का और गुरु रंधावा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस में पहले तो दोनों डांस करते हुए नजर आते हैं, फिर लड़ने लगते हैं. यहां तक कि गुरु जबरदस्ती उन्हें गोद में भी उठा लेते हैं. इस वीडियो को देख कर लाखों फैंस तरहतरह के कमेंट्स करते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)


आप को बता दें कि शहनाज गिल और गुरु रंधावा को ले कर कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि उन दोनों का सीक्रेट अफेयर चल रहा है. दोनों को साथ में देख कर फैंस भी खुशी से झूम उठते हैं. अब उन दोनों का एकसाथ आया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों इस वीडियो में मस्ती करते हुए दिख रहे है. कई बार यह भी दावा किया गया है कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

दरअसल, शहनाज गिल अपने और गुरु रंधावा के कई वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उस ने लोगों को हैरान कर दिया. शहनाज और गुरु के इस लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों एक पंजाबी गाने पर डांस करते हैं. इस में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. इसके बाद गुरु और शहनाज आमनेसामने हो जाते हैं और कुश्ती करने वाली पोजिशन बना लेते हैं. ऐसा लगता है कि शहनाज गुरु को मात दे कर ही मानेंगी कि तभी सिंगर कुछ ऐसा कर देते हैं, जिस का अंदाजा शहनाज को भी नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि गुरु शहनाज गोद में उठा लेते हैं और उसे अपनी बांहों में ले कर कैमरे से आगे निकल जाते हैं. दोनों इस वीडियो में काफी प्यारे लगे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में शहनाज ने लिखा, ‘आ जाओ… भांगड़ा पाएंगे.’ दोनों के इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट जगत के फैंस को खुश कर दिया है.

फैंस दे रहे हैं वीडियो पर nमजेदार रिएक्शन

शहनाज गिल और गुरु रंधावा के इस वीडियो पर सिंगर अर्जुन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूट वाइब.’ इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. दोनों के फैंस को उन का यह अंदाज काफी पसंद आया है, जिस वजह से इस जोड़ी को बेस्ट बताया जा रहा है.

एक फैन ने लिखा, ‘वाओ… सो क्यूट सो ब्यूटीफुल.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘तुम दोनों को देख कर मेरा भी भांगड़ा निकल गया.’ इतना ही नहीं, एक फैन ने तो लिख दिया, ‘तुम दोनों को शादी कर लेनी चाहिए.’ कई लोगों ने इन की केमिस्ट्री पर भी कमेंट किया है.

मैच के बाद विराट से यूं गले मिले रणवीर सिंह

कल का दिन सभी भरतीयों के लिए एक खास दिन था. क्रिकेट प्रेमी हो या ना हो लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान के मैच की हो तो सभी में एक अलग जुनून देखा जाता है. चाहे बौलीवुड के स्टार्स हो या आम जनता सभी के लिए ये दिन दिवाली से कम नही था. कल मैनचेस्टर के ट्रेफोर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इस खास मौके पर ऐसे में बौलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी इस मैच को लाइव देखने मैनचेस्टर पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें उनका क्रिकेट  के लिए प्यार देखते ही बनता हैं.

मैच का सबसे खास पल  

इस पूरे मैच में रणवीर ने अपने अंदाज से सभी का दिल जीता. पर एक वीडियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा, मैच खत्म होते ही  रणवीर ने  विराट कोहली को गले लगाया. ये नजारा देख सभी के अंदर एक जोश भर दिया. पूरा स्टेडियम इंडिया इंडिया चियर्स करने लगा. फैंस रणवीर के इस “अंदाजे बया” को काफी पसंद कर रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के मैच में होता है ज्यादा जोश  

भारत -पाकिस्तान का मैच  हो और लोगों में उत्साह ना हो ऐसा हो नहीं सकता और साथ में जब रणवीर जैसे स्टार्स स्टेडियम में मौजूद हो तो ये उत्साह और डबल हो जाता हैं. रणवीर की इन फोटोज से साफ झलक रहा है कि वो मैच के दौरान कितना उत्साहित थो. इस मैच में उन्होंने काफी फोटोड भी क्लिक कराई. जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.

भज्जी के साथ रणवीर

इन सबके बीच एक और फोटो काफी वायरल हो रही है. जिसमें रणवीर, भज्जी यानी हरभजन सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. इस क्रिकेट मैच में दोनो ने काफी फोटोज खींची. इन फोटोज में रणवीर और हरभजन का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रणवीर ने मैच शुरु होने से पहले शिखर धवन के साथ भी खूब बातें की. सोशल मीडिया में ये  फोटोज काफी शेयर की जा रही हैं.


जैनब अब्बास और गुरु रंधावा के साथ भी रणवीर

स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ भी रणवीर ने तस्वीर क्लिक कराई. वही जाने माने गायक गुरु रंधावा भी इंडिया-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए मैनचेस्टर पहुंचे थे.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें