GHKKPM: हनीमून पर जाएंगे पत्रलेखा-विराट! बच्चे की डिमांड करेंगी काकू

स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्य शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. जहां विराट और पत्रलेखा के बीच चीजें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं सई का जीना भी दूभर हुआ पड़ा है. बीते दिन भी गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया था कि पाखी की तबीयत अचानक खराब हो जाती है. इस चीज के लिए सई तुरंत वहां आती है, लेकिन विराट उसे चव्हाण हाउस में घुसने तक नहीं देता है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं.

 

पत्रलेखा को हनीमून पर ले जाएगा विराट

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा को मनाने के लिए विराट छुट्टियां प्लान करता है. वह रिजॉर्ट की टिकट बुक कराता है, जिसे विनायक देख लेता है. लेकिन विराट बताता है कि यह ट्रिप पूरे परिवार के लिए नहीं, बल्कि केवल पत्रलेखा और विराट के लिए ही है. हालांकि पत्रलेखा उस चीज पर कोई रिएक्शन नहीं देती.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेगी करिश्मा

आयशा सिंह स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ करिश्मा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कॉफी हाउस में डेट पर जाती है. लेकिन वहां उसका बॉयफ्रेंड उससे बदतमीजी करना शुरू कर देता है. यह चीज सई देख लेती है और वह उस लड़के को सबक सिखाने की कोशिश करती है. लेकिन करिश्मा का बॉयफ्रेंड उसका हाथ पकड़ लेता है. वहीं करिश्मा भी सई को उसके निजी मामलों से दूर रहने के लिए कहती है. हालांकि सई जाते-जाते सुन लेती है कि वह लड़का करिश्मा का बॉयफ्रेंड है.

 

पत्रलेखा से घर में नन्हा मेहमान लाने के लिए कहेंगी भवानी काकू

सई के इस्तीफे की खबर सुनकर काकू की खुशी चौथे आसमान पर पहुंच जाती है. वह यह चीज पत्रलेखा को बताती हैं, जिससे वह हैरान रह जाती है. भवानी काकू पत्रलेखा को विराट के साथ हनीमून पर जाने के लिए कहती हैं, साथ ही घर में नन्हा मेहमान लाने की भी सलाह देती हैं जिससे विनायक को कोई साथी मिले.

अपनी नौकरी से इस्तीफा देगी सई

‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में सई विराट और पत्रलेखा की जिंदगी से बाहर निकलने के लिए बड़ा फैसला लेगी. वह पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देगी. वह विराट से कहती है कि उसके और सवि के यहां रुकने से पत्रलेखा की इनसिक्योरिटी बढ़ रही है और बात उसकी जान पर बन आई है. दूसरी तरफ अश्विनी विराट को समझाती है कि वह अपनी जिंदगी में पत्रलेखा को जगह दे.

 

पत्रलेखा को पत्नी का दर्जा देगा विराट

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में एंटरटेनमेंट (Entertainment News) यहीं नहीं खत्म होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि विराट घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा से माफी मांगेगा. वहीं पत्रलेखा उससे वादा लेगी कि विराट उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे. इतना ही नहीं, विराट पत्रलेखा का हाथ थामकर अग्नि का फेरा लेता है और कहता है, “मैं आज से, अभी से और इसी पल से तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं.”

GHKKPM: सई, विराट और पाखी की वजह से बनेगा विनायक-सवी का मजाक

स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में घटनाओ का नया एक चौकने वाला मोड़ आप सभी का इंतजार कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से शो इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा है कि कैसे सई और पाखी, विनायक और सवी दोनों को एक ही स्कूल में रखने के विराट के फैसले के खिलाफ है. सई और पाखी समझते है की बच्चों को बदमाशी का सामना करना पड़ सकता है और उनका मजाक उड़ाया जा सकता है.

स्कूल में विनायक-सवी का मजाक उड़ाया गया:

आने वाले एपिसोड में हम पाखी,विनायक, विराट, सई और सवी को उनके स्कूल में पहुचते देखेंगे. एक शिक्षक उनके नामों की जांच करता है और दो बच्चों और दो अलग अलग मां को देखकर चौक जाता है जबकि केवल एक पिता. पाखी और सई शर्मीदगी महसूस करते है लेकिन चुप रहते है. विराट अपना गला साफ करता है और शिक्षक चला जाता है जिसके बाद प्रिन्सपल नए स्कूल में विनायक और सवी का स्वागत करता है. वह छात्रो में उनका अभिवादन करने के लिए कहती है. बच्चों में से एक सवी और विनायक का दो मां और एक पिता के लिए मजाक उड़ाता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

विराट के एक्स्प्रेशन कन्फ्यूज़ करते है:

इस शो के एक वफादार प्रशंसक है. वो शो और स्क्रीन पर हर समय जो कुछ भी हो रहा है, उस पर प्रतिक्रिया देते है. यह हर दिन एंटेरटैनमेंट न्यूज का हिस्सा बन जाता है, और अब प्रशंसक जिन्होंने आगामी इस शो को ऑनलाइन देखा, वे बच्चे की बात सुनकर विराट मुसकुराते नजर आ रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aria Sakaria (@aria_sakaria)

इसी बीच इस शो में हम विराट-सई को अपने साथ ले जाते हुए भी देखेंगे जब उसे पुलिस अधिकारियों की दुर्घटना के बारे में डीआईजी अधिकारी का फोन आता है.  पाखी यह सब देख कर हैरान और सुन हो जाती है की कैसे किस्मत हमेशा उन्हे करीब लाती है.

आयशा सिंह और ऐश्वर्या के बीच हो रहा है कोल्डवार , जानें पूरा मामला

सीरियल गुम है किसी के प्यार में आयशा शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है. खबर आ रही है कि आयशा शर्मा और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आयशा और ऐश्वर्या की फोटो को देखकर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं.

दरअसल, इस तस्वीर में दोनों एक -दूसरे को नजर अंदाज कर रही हैं, फैंस को शक हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसा लग रहा है कि कोल्डवार चल रहा है. हालांकि दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monni🦋 (@ayeshu_4_ever_)


आयशा और ऐश्वर्या गणेश उत्सव में शामिल होने एक साथ पहुंची थी, ऐश्वर्या शर्मा ने आयशा को साथ खड़े होकर फोटो नहीं खिंचवाई हैं. लेकिन इससे पहले होली पर एक साथ तक मस्ती करते देखा गया था. इसके बाद तो दोनों ने साथ में फोटो नहीं डाली है.

दोनों ने सीरियल में एक दूसरे के शौतन का किरदार निभाया है, दोनों को शौतन के तौर पर लड़ते हुए देखा गया है. हालांकि इऩ दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

दोनों हमेशा साथ में पहले हंसती खेलती नजर आती थी, लेकिन अब दोनों की बीच की दूरियां अच्छी नहीं लग रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें