GHKKPM: हनीमून पर जाएंगे पत्रलेखा-विराट! बच्चे की डिमांड करेंगी काकू

स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्य शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. जहां विराट और पत्रलेखा के बीच चीजें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं सई का जीना भी दूभर हुआ पड़ा है. बीते दिन भी गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया था कि पाखी की तबीयत अचानक खराब हो जाती है. इस चीज के लिए सई तुरंत वहां आती है, लेकिन विराट उसे चव्हाण हाउस में घुसने तक नहीं देता है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं.

 

पत्रलेखा को हनीमून पर ले जाएगा विराट

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा को मनाने के लिए विराट छुट्टियां प्लान करता है. वह रिजॉर्ट की टिकट बुक कराता है, जिसे विनायक देख लेता है. लेकिन विराट बताता है कि यह ट्रिप पूरे परिवार के लिए नहीं, बल्कि केवल पत्रलेखा और विराट के लिए ही है. हालांकि पत्रलेखा उस चीज पर कोई रिएक्शन नहीं देती.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेगी करिश्मा

आयशा सिंह स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ करिश्मा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कॉफी हाउस में डेट पर जाती है. लेकिन वहां उसका बॉयफ्रेंड उससे बदतमीजी करना शुरू कर देता है. यह चीज सई देख लेती है और वह उस लड़के को सबक सिखाने की कोशिश करती है. लेकिन करिश्मा का बॉयफ्रेंड उसका हाथ पकड़ लेता है. वहीं करिश्मा भी सई को उसके निजी मामलों से दूर रहने के लिए कहती है. हालांकि सई जाते-जाते सुन लेती है कि वह लड़का करिश्मा का बॉयफ्रेंड है.

 

पत्रलेखा से घर में नन्हा मेहमान लाने के लिए कहेंगी भवानी काकू

सई के इस्तीफे की खबर सुनकर काकू की खुशी चौथे आसमान पर पहुंच जाती है. वह यह चीज पत्रलेखा को बताती हैं, जिससे वह हैरान रह जाती है. भवानी काकू पत्रलेखा को विराट के साथ हनीमून पर जाने के लिए कहती हैं, साथ ही घर में नन्हा मेहमान लाने की भी सलाह देती हैं जिससे विनायक को कोई साथी मिले.

अपनी नौकरी से इस्तीफा देगी सई

‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में सई विराट और पत्रलेखा की जिंदगी से बाहर निकलने के लिए बड़ा फैसला लेगी. वह पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देगी. वह विराट से कहती है कि उसके और सवि के यहां रुकने से पत्रलेखा की इनसिक्योरिटी बढ़ रही है और बात उसकी जान पर बन आई है. दूसरी तरफ अश्विनी विराट को समझाती है कि वह अपनी जिंदगी में पत्रलेखा को जगह दे.

 

पत्रलेखा को पत्नी का दर्जा देगा विराट

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में एंटरटेनमेंट (Entertainment News) यहीं नहीं खत्म होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि विराट घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा से माफी मांगेगा. वहीं पत्रलेखा उससे वादा लेगी कि विराट उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे. इतना ही नहीं, विराट पत्रलेखा का हाथ थामकर अग्नि का फेरा लेता है और कहता है, “मैं आज से, अभी से और इसी पल से तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं.”

GHKKPM: सई को बचाएगा विराट तो क्या पाखी खो देगी अपनी जान?

स्टार प्लस के लोकप्रिय डेली सोप गुम हैं किसी के प्यार में ने बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया है. ट्विस्ट और टर्न से भरी मनोरंजक कहानी इससे दर्शकों को बांधे रखती है. पहले, विराट और पाखी ने विनायक के साथ स्कूल पिकनिक पर जाने की योजना बनाई. पाखी ने अपने बेटे को खुश करने की कोशिश की क्योंकि सवी के फैसले के बारे में सुनकर वह उदास हो गया था. इस बीच, सई ने सवी का जन्मदिन मनाया और जगताप भी सावी को सरप्राइज देने के लिए वहां आ गया.

सवी का जन्मदिन कैसे होगा खास:

वहीं, विराट इस बारे में जानकर चौंक गया और साई को चेतावनी दी. उसने सई को फटकारा और सवी को अपने साथ पिकनिक पर ले जाने का फैसला किया. मौजूदा ट्रैक में, विराट सई से सवी के जन्मदिन के बारे में छुपाने के लिए सवाल करता है. वह जवाब देती है कि वह अपनी बेटी के खास दिन पर कोई गड़बड़ नहीं करना चाहती. वह उसे सवी के प्रति पाखी के पहले के व्यवहार के बारे में याद दिलाती है, जिसपर विराट अपनी पत्नी के लिए स्टैंड लेता है और घोषणा करता है कि साई जगताप जैसे अपराधी पर भरोसा कर सकती है लेकिन उस पर और पाखी पर विश्वास नहीं कर सकती. इधर, विराट ने साई को उसके फैसले के लिए ताना मारा और उसे कड़ी चेतावनी भी दी. सवी वहां कपड़े पहनकर आती है और फिर विराट के साथ चली जाती है. वह सईं को भी आने के लिए जोर देती है लेकिन विराट ने घोषणा की कि उसकी मां को कुछ जरूरी काम है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पाखी ने दिया सवी को सप्राइज़:

सवी नाराज हो जाती है और पाखी और विनायक के साथ बैठ जाती है. विनायक उसे खुश करने की कोशिश करता है, जबकि पाखी सई के बारे में सवाल करती है, जिस पर वह जवाब देती है कि उसकी मां नहीं आएगी. विराट भी साई के साथ जगताप के रिश्ते के लिए जगताप का मजाक उड़ाता है, जिस पर जगताप उस पर गुस्सा हो जाता है और उसे अपनी मानसिकता बदलने के लिए कहता है. आगे, पाखी ने सवी को कई उपहारों के साथ सरप्राइज दिया और उसका जन्मदिन पिकनिक स्पॉट पर मनाने का फैसला किया. वह विनायक को खुश देखकर खुश हो जाती है और उसकी मुस्कान के लिए कुछ भी करने की घोषणा करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पाखी हुई शॉक:

विराट ने स्कूल पिकनिक में सवी और विनायक के साथ आनंद लिया. वह बच्चों के साथ खेलता है जबकि पाखी खुशी से उनकी तस्वीरें क्लिक करती है. इस बीच, सई उन्हें एक तरफ से देखकर मुस्कुराती है. उसी समय शिक्षक पाखी से पिकनिक खत्म करने के लिए कहते हैं, लेकिन पाखी कहती है कि पहले उन्हें सवी के जन्मदिन का केक काटना होगा. शिक्षक सभी छात्रों को इकट्ठा करती है और वे सावी का जन्मदिन मनाने के लिए उत्साहित हो जाते हैं. केक का कवर हटाया जाता है तभी साईं और विराट की शादी की सालगिरह का केक देखकर हर कोई चौंक जाता है. क्या चव्हाण मनाएंगे सावी का जन्मदिन? क्या पाखी अश्विनी को अनुमति देगी? देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है।

GHKKPM: पति पर शक करेगी पाखी, तो फूटेगा विराट का गुस्सा

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आएगा . विराट सवी और विनायक दोनों के लिए अपने पिता के कर्तव्यों को पूरा कर रहा है. बच्चों, सवी और विनायक को शो गुम है किसी के प्यार में पेश किया गया था. दो बच्चों ने सई,विराट और पाखी के जीवन को बदल दिया है. जहां विराट दोनों बच्चों के लिए वहां रहना चाहता है, वही दोनों महिलाएं एक ही बात को लेकर बंटी हुई है. और अब पाखी की असुरक्षा का भाव उस पर भारी पड़ रहा है. गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में पाखी विराट और सई पर जमकर बरसेगी.

 

विराट पर भड़केगी पाखी:

पाखी बेचैन हो जाएगी जब वह विराट तक नहीं पहुंच पाएगी. बाद वाला कुछ समय सई के घर पर अपना प्रोजेक्ट कर रहा है. पाखी और मोहित एक बैठक में भाग ले रहे थे, जबकि विराट उनके प्रोजेक्ट में बच्चों की मदद कर रहे है. जब मीटिंग खत्म हो जाती है तो पाखी विराट के संपर्क करने की कोशिश करती है, हालंकि ऐसा कुछ लगता है की कोई नेटवर्क समस्या है. जब पाखी घर पहुंचती है, तो वह विराट का संदेश पढ़ती है जिसमे सवी के बीमार पड़ने पर उसे सई के यहां रहने की सूचना दी जाती है.

 

पाखी हुई नाराज:

पाखी, विराट को ढूंढते हुए सई के घर पहुंच जाती है. वह चिंतित हो जाती है और सई और विराट के बीच एक परिदृश्य की कल्पना करने लगती है. बाद में, जब पाखी सई के घर पहुंचती है, तो वह विराट को बानियान और तौलिया में देखकर चौक जाती है और उसे डांटने लगती है. जब सई उसे विश्वास दिलाती है की जैसा वह सोच रही है वैसा कुछ नहीं हुआ, पाखी भी उस पर भड़क जाती है. विराट ने उसे थप्पड़ मारा और सच्चाई का खुलासा किया. हालंकि बाद वाला हर बात के लिए सवी को दोषी ठहरती है. इस शो में हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोरते है.

GHKKPM : विराट-सई को एक कमरे में देख उड़े पाखी के होश!

गुम है किसी के में ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, ऐसे में मेकर्स ने भी शो को फिर से नंबर 1 पर लाने की ठान ली थी.

नया प्रोमो वीडियो :

“गुम है किसी के प्यार में” के नए वीडियो में दिखाया गया की रात 12 बजे भी विराट और विनायक घर नहीं आते, जिससे पाखी की हालत चिंता में खराब हो जाती है. वह सोचती है की सई को दोनों के बारे में जरूर पता होगा, जिससे वह भागकर सई के घर चली जाती है. पाखी को वहां विनायक मिलता है, जो बताता है की वह काफी देर से यही है, पाखी उससे पूछती है कि वह और विराट कल रात से घर नहीं आए.

पाखी, सई कमरे में जाकर देखती है तो वहां सई विराट के कंधे पर सिर रखकर सो रही होती है, यह देखते ही पाखी के होश उड़ जाते है और वह कुछ बोलने की भी हिम्मत नहीं कर पाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai and Virat (@sai_and_virat)

गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो पर फैंस ने यूं दिया रिएक्शन:

बता दे गुम है किसी के में के नए प्रोमो को फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने प्रोमो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “इस सीरियल में यही चलता रहेगा की एक बार शायद इसका पति बाद में उसका पति”. वही दूसरे यूजर ने लिखा की ‘यह सीरियल वाले सई और विराट का फेक वीडियो बनाकर बाद में देवर भाभी का रोमांस दिखाते है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

टीआरपी की रेस में आगे :

“गुम है किसी के प्यार में” की रेटिंग को धुए की तरह उड़ाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमे सई और विराट जहां एक घर में साथ नजर आए तो वही उन्हे देखकर पाखी के होश उड़ जाएंगे. गुम है किसी के प्यार में के इस शो के प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस की इक्साइटमेंट भी सातवे आसमान पर पहुँच गई. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.

GHKKPM: पाखी का ऑडिशन देख फैंस हुए हैरान, बोले क्या सोचकर सेलेक्ट किया

स्टार प्लस का पसंदीदा सीरियल गुम है किसी के प्यार में लोगों के दिलों पर राज करता है. इस सीरियल को लोग खूब देखऩा पसंद करते हैं. विराट और सई को खूब प्यार मिलता है तो वहीं एश्वर्या शर्मा भी लोगों के निशाने पर बनी रहती हैं.

बता दें कि एश्वर्या शर्मा अपने पुराने ऑडिशन वाले वीडियो से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उनके इस वीडियो को देखने के बाद से ट्रोलर्स उन्हें अपने निशाने पर ले लिए हैं. लगातार उनके इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एश्वर्या शर्मा को खूब ताने मारे हैं.


पाखी यानि एश्वर्या शर्मा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में उनकी तुलना पाखी के किरदार से भी कि जा रही है. एक यूजर ने लिखा कि इसके बाद भी मेकर्स ने इन्हें चुना , आखिर क्या दिखा इनमें.

हालांकि कुछ यूजर्स ने एश्वर्या शर्मा की जमकर तारीफ भी कि है. एक यूजर ने लिखा इस रोल में तो बहुत एनर्जी है. जबकि पत्रलेखा का किरदार बहुत शांत है.

बता दें कि सई और विराट कि कहानी को लोग खूब पसंद करते हैं. उनके सीरियल का फैंस को खूब इंतजार रहता है. यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप 10 में रहता है.

इस सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न खत्म होने का नाम ही नहीं लेते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें