गिगी हदीद के साथ बोनी कपूर की ये फोटो हुई वायरल, इस हरकत पर भड़के लोग

इन दिनों मुकेश अंबानी की पार्टी चर्चा में चल रही है इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई. जहां शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक ने शिरकत की है जहां कई बोलीवुड स्टार ने अपनी पर्फोमेंस भी दी है. बता दे, कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी हाल ही में मुंबई में थी. जहां गिगी हदीद भी पहुंची थी, वरुण धवन ने अपने डांस के दौरान गिगी को किस किया था और उन्हे गोद में उठाया था जिस हरकत को देख कई फैंस नाराज नजर आए थे. लेकिन अब एक बार फिर बोनी कपूर के साथ गिगी हदीद ने फोटो क्लिक कराई जिसे देख फैंस फिर से भड़क गए है.

आपको बता दे, कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान की बोनी कपूर और गिगी हदीद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने बोनी कपूर के हाथ को गिगी हदीद की कमर पर देख लिया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर बोनी कपूर की जमकर क्लास लगाई है. बोनी कपूर की इस तस्वीर को देखकर लोगों ने यहां तक कह दिया कि ऐसी हरकतें देखकर अब गिगी हदीद कभी इंडिया नहीं आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

गौरतलब है कि इससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वरुण धवन गिगी हदीद को गोद में उठाकर स्टेज पर डांस करते हैं और उन्हें किस करते हैं.  इस पर लोगों ने वरुण धवन की क्लास लगाई थी और उनकी इस हरकत को घटिया बताया था. वहीं, वरुण धवन ने भी टोल्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया था.  गिगी हदीदी को लेकर वरुण धवन के बाद बोनी कपूर लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

Gigi hadid को kiss करने के बाद ट्रोल हुए वरुण धवन, दिया मुंह तोड़ जवाब

इन दिनों बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर वरुण धवन कुछ मुसीबत में आ गए है, जहां उन्हे एक एक्ट्रेस को किस करना भारी पड़ गया है औऱ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को निशाना बन गए है जी हां, हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह हुआ जहां, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने सुपरमॉडल गिगी हदीद के साथ एक डांस परफॉर्मेंस दी. जहां उन्होंने गिगी हदीद को पहल गोद में उठाया औऱ फिर किस किया. जिसे देख फैंस ना खुश है लेकिन इस पर वरुण धवन ने ट्रोलर्स को मुह तोड़ जवाब दिया है वहीं, गिगी हदीद भी एक्टर के सपोर्ट में उतरी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट के दूसरे दिन कई Varun Dhawan के अलावा कई फिल्म स्टार्स ने परफॉर्म किया. शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफील जमाई. लेकिन वरुण धवन ने जब परफॉर्म किया तो उन्होंने Gigi Hadid को गोद में उठाकर घुमाया और फिर किस कर लिया. यह बात कुछ यूजर्स को रास नहीं आई और वो एक्टर के बारे में उल्टा-सीधा बोलने लगे.

इन सब बातों का वरुण धवन न बड़े ही सफाई से जवाब दिया. पहले उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि  ये सब कुछ प्लान था, स्टेज पर जो कुछ भी हुआ, वह अचानक नहीं था, बल्कि पूरी प्लानिंग थी. वरुण धवन ने यूजर्स की बोलती बंद करते हुए कहा कि इस बात का मुद्दा बनाने के बजाय वो कुछ और मुद्दा ढूंढें. लेकिन यूजर्स तो जैसे वरुण धवन के पीछे हाथ धोकर ही पड़ गए. उन्होंने एक्टर की क्लास लगानी जारी रखी. पर Gigi Hadid ने बचाव में आकर सब साफ कर दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन के साथ वाला वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘वरुण धवन ने मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा कर दिया.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें