GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल (Tv Serial)  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)  विराट-सई एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि विराट-सई के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में एक नयी एंट्री हो चुकी है. विराट के पुराने दोस्त की एंट्री हुई है. लेकिन विराट को जब पता चलता है कि उसका दोस्त एक वॉन्टेड क्रिमिनल है तो उसे बड़ा झटका लगता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: बा ने मांगी वनराज से माफी तो बापूजी ने उठाया ये कदम

 

जब विराट सदा को मॉल में देखता है जहां पुलिस उसके पीछे होती है. सदा अपराधी बन गया, उसका संबंध विराट और उसके IPS पेशे से है और शो में  यह जल्द ही खुलासा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshaxadmirer (@ayeshaxadmirer)

 

तो दूसरी तरफ सदा विराट से मिलता है पर और उसे पता चलता है कि सई उसकी पत्नी है. इस तरह  वो विराट और पुलिस से बचने के लिए सई को किडनैप करने की योजना बनाता है. शो में आप देखेंगे कि विराट और सई दिवाली सेलिब्रेट करेंगे और इसी सेलिब्रेशन के दौरान सई किडनैप होगी जिससे विराट टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MiMo ♡︎ (@ayeshaxslays)

 

शो में आप देखेंगे कि सदा की मुलाकात सई से होगी. सदा खुद सई से मिलने जा रहा है जिसमें वह उसे पुलिस से बचने के लिए फंसा सके. तो खबर ये भी है कि शो में सई और विराट की फिर से सदा को एक अच्छे इंसान में बदलने की जर्नी भी दिखाई जाएगी.

GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्विनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में ये भी दिखाया जा रहा है कि सई (Sai) और विराट (Virat) की दूरियां कम हो रही है. अब सई भी विराट के लिए चौहान निवास जाने के लिए तैयार हो गई है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई का गुस्सा शांत हो जाएगा और वह विराट को समझने लगेगी. तो वहीं चौहान परिवार सई का बेसब्री से इंतजार करता नजर आएगा. तो वहीं ओमी और सोनाली फिर सई को लेकर नाराज हों जाएंगे. मोहित आते ही सबसे पहले सई के बारे में पूछेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha.singh19 (@ayesha._singh19)

 

तो दूसरी तरफ विराट सई को लेकर घर आएगा. चौहान परिवार उन दोनों का धूमधाम से स्‍वागत करेंगे. सई को काफी अच्छा लगेगा. काकू और निनाद भी सई की परवाह करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट सई को आराम करने के लिए कहेगा और उसे कमरे में ले जाएगा तभी उसकी  मां अश्विनी रोक देगी. इतना ही नहीं अश्‍विनी ये भी कहेगी कि अब उसका और सई का बेडरूम अलग अलग होगा.

 

अश्विनी की बात से सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अश्विनी ऐसा क्‍यों कर रही है?

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें