GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

टीवी सीरियल ”गुम है किसी के प्‍यार में’’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो में जल्द ही नए किरदारों की एंट्री होने वाली है. जिससे कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा.

सीरियल में इन दिनों फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. तो वहीं सई विराट के कमरे में रहने के लिए जाएगी. दोनों एक-दूसरे के करीब होंगे लेकिन पाखी अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. वह दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया ने यूं मनाई शादी की चौथी सालगिरह, पत्नी आकांक्षा को दिया

 

शो में आप देखेंगे कि विराट और सई के बीच गलतफहमी करने के लिए पाखी श्रुति का इस्तेमाल करने वाली है. खबरों के अनुसार श्रुति की वजह से विराट सई को नजरअंदाज करेगा और उनके रिश्‍ते में गलतफहमी पैदा होंगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा सई के कमरे में जाएगी और विराट को लेकर सई के कान भरेगी. वह सई से कहेगी कि वह विराट को जानती है, उसकी खोखली बातों में आकर अपने सपनों को खराब मत करो. एक दिन सब बिखर जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को धोखा देगा विराट? सामने आया ये Video

 

शो के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, सई विराट के कमरे में जाती नजर आ रही है. फेस्टिवल के मौके पर विराट के डीआईजी सई को बताएंगे कि जब उसका एक्‍सीडेंट हुआ था तो विराट कितना परेशान था. वहीं अश्‍विनी भी सई को समझाएगी कि विराट उसकी कितनी परवाह करता है.

 

तो वहीं सई कमरे में पहुंचेगी तो विराट वर्दी में होगा और मिशन पर जाने के लिए तैयार हो रहा होगा. विराट के मुंह से मिशन की बात सुनकर सई परेशान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई और विराट के बीच दूरियां बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी अपने मां-पाप की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में सई को छोड़कर घर के पूरे परिवार को इनवाइट करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट, पाखी कहता है कि अगर सई नहीं गई तो वो भी उस पार्टी में नहीं जा पाएगा. जिसके बाद पाखी सई को पार्टी में आने के लिए कहती है. सई पार्टी में जाने के लिए तैयार होती है. इस दौरान विराट सई की जमकर तारीफ करता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

 

शो में यह भी दिखाया जा रहा है कि  विराट सई को बताएगा कि वह पार्टी के बाद अपने मिशन पर निकल जाएगा. ये बात सुनकर सई परेशान हो जाती है. सई और विराट पाखी के घर जाते हैं.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे पाखी की मां कहेगी कि सई एक मिडिल क्लास फैमिली से है. सई ने एक अमीर आदमी से शादी करके अपने सपने पूरे किए हैं.

तो दूसरी तरफ सई पाखी की मां को साड़ी तोहफे में देगी. पाखी की मां ये तोहफा लेने से मना कर देगी. पाखी की मां कहेगी कि वो सस्ती साड़ियां नहीं पहनती. ये बात सुनकर विराट और सई को बहुत बुरा लगेगा.

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

 

तो  वहीं  विराट सई की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा. वह पाखी को सबके सामने खरीखोटी सुनाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का अगला प्लान क्या होगा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें