GHKKPM: डेंजर मिशन पर जाएगा विराट, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि  विराट और सई के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. वो दोनों एक- दूसरे से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. सई ने चौहान हाउस छोड़ने का प्लान कर लिया है तो वहीं विराट को इस बारे में कुछ नहीं पता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सम्राट सई को रोकने की कोशिश करता है ताकि वह अपना फैसला बदल दे. लेकिन सई अपने जिद पर अड़ी है. सम्राट पाखी को खूब सुनाता है. वह उससे कहता है कि अगर सई चली गई तो वह भी इस घर से चला जाएआ और उनके बीच कोई रिश्ता नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Sarabhai Vs Sarabhai की रीयूनियन पार्टी में पहुंची ‘अनुपमा’, मिलिए मोनिशा की फैमिली से

ghkkpm

सम्राट की ये बात सुनकर पाखी चौंक जाती है. पाखी तो मन ही मन खुश है कि सई यह घर छोड़कर जा रही है.  पाखी चाहती है कि विराट और सम्राट सई को जाने से ना रोकें.

sai

शो से जुड़ी एक खबर आ रही है कि विराट भी जल्द ही एक मिशन पर जाएगा. यह मिशन काफी खतरनाक साबित होने वाला है. ये मिशन सई के लिए परेशानी का सबब बनेगा. खबरों के अनुसार विराट मिशन पर जाएगा, तो उधर सई की किडनैपिंग होगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: किंजु बेबी के साथ ‘बैड बॉय’ बना समर, देखें Video

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि सई की एक्सीडेंट होगी. इस एक्सीडेंट की वजह से सई की हालत काफी गंभिर होगी. ये भी बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट की वजह से सई की मेमोरी लॉस होगी. सई, विराट को पहचानने में असफल रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार सई का सबसे अच्छा दोस्त अनिकेत की वापसी होगी. अनिकेत के आने से सई और विराट की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है.

GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का एंगल एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई और आजिंक्य पर शक करता है, जिसकी वजह से दोनो में लड़ाई होती है. सई नाराज होकर घर से निकल जाती है और रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. शो के नए एपिसोड महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

पाखी करेगी सुसाइड करने की कोशिश

विराट ये सुनकर आग बबूला हो जाएगा. वह पाखी पर बहुत गुस्सा करेगा और उसको तुरंत घर छोड़कर जाने के लिए कहेगा. पाखी किसी भी हाल में विराट को नहीं छोड़ना चाहती है. वह गुस्से में सुसाइड करने की कोशिश करेगी. वह अपना कलाई काट लेगी. तो वहीं भवानी उसे इस हालत में देख लेगी और अस्‍पताल लेकर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

सई और विराट करेंगे रोमांटिक डेट

शो में ये भी जल्द ही सई और विराट के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. अश्‍व‍िनी और मोहित के समझाने पर सई घर जाने के लिए तैयार हुई है. अब विराट और सई के बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी. अपकमिंग एपिसोड में निनाद के किरदार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह सई को समझने लगेगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी अपने मां-पाप की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में सई को छोड़कर घर के पूरे परिवार को इनवाइट करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट, पाखी कहता है कि अगर सई नहीं गई तो वो भी उस पार्टी में नहीं जा पाएगा. जिसके बाद पाखी सई को पार्टी में आने के लिए कहती है. सई पार्टी में जाने के लिए तैयार होती है. इस दौरान विराट सई की जमकर तारीफ करता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

 

शो में यह भी दिखाया जा रहा है कि  विराट सई को बताएगा कि वह पार्टी के बाद अपने मिशन पर निकल जाएगा. ये बात सुनकर सई परेशान हो जाती है. सई और विराट पाखी के घर जाते हैं.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे पाखी की मां कहेगी कि सई एक मिडिल क्लास फैमिली से है. सई ने एक अमीर आदमी से शादी करके अपने सपने पूरे किए हैं.

तो दूसरी तरफ सई पाखी की मां को साड़ी तोहफे में देगी. पाखी की मां ये तोहफा लेने से मना कर देगी. पाखी की मां कहेगी कि वो सस्ती साड़ियां नहीं पहनती. ये बात सुनकर विराट और सई को बहुत बुरा लगेगा.

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

 

तो  वहीं  विराट सई की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा. वह पाखी को सबके सामने खरीखोटी सुनाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का अगला प्लान क्या होगा?

Ghum hai kisikey Pyaar meiin: होली के दौरान करीब आएंगे सई-विराट, तो देवयानी करेगी पुलकित से शादी

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ कहानी एक नया मोड़ ले रही है, सीरियल  में नए ट्विस्ट एंड टर्नस आ रहे हैं. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट और सई एक-दूसरे के करीब आने लगे है,  तो उघर सई, भवानी को सबक सीखाने का प्लान भी कर रही है, तो आइए बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

होली के दौरान विराट, सई को जमकर रंग लगाता है. तो इस खास मौके पर वो दोनों रोमांटिक डांस भी करते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सई, देवयानी और पुलकित की शादी की तैयारी में जुट जाती है. इतना ही नहीं वह भवानी से छिपकर शादी की सारी अरेंजमेंट भी करती है.

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य के रिश्ते की खुलेगी पोल तो क्या करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

इससे सीरियल में महाट्विस्ट आने वाला है, पुलकित और देवयानी की शादी की वजह से चौहान फैमिली को जबरदस्त झटका लगने वाला है. दरअसल शो में ये दिखाया जाएगा कि पुलकित और देवयानी मंदिर में जाकर शादी कर लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शादी के बाद दोनों चौहान हाउस में एंट्री करेंगे, देवयानी और पुलकित को साथ में देखकर भवानी शॉक्ड हो जाएगी. देवयानी और पुलकित की शादी की खबर सुनकर विराट बहुत खुश होगा. तो इसके लिए वह सई को शुक्रिया कहेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो उधर विराट सई से अपने प्यार का इजहार करेगा. विराट बताएगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. तो दूसरी तरफ उन दोनों की शादी को लेकर पाखी को जोरदार झटका लगेगा. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई भवानी को देवयानी और पुलकित की शादी के लिए माना पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें