टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली यानी अनुपमा अपने किरदार की वजह से फैंस के बीच छायी हुई हैं. रूपाली गांगुली अनुपमा में अपने किरदार की वजह से फैंस के दिल पर राज कर रही हैं. शो में अनुज के आने से रूपाली गांगुली का किरदार और भी दिलचस्प हो गया है. शो में दोनों की केमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.

रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा से पहले कई हिट शोज कर चुकी हैं. जी हां, उन्हीं में से एक है साराभाई वर्सेज साराभाई. दरअसल हाल ही में रूपाली गांगुली और साराभाई वर्सज साराभाई की स्टारकास्ट ने हाउस पार्टी की है. इस पार्टी की झलक रूपाली गांगुली (अनुपमा) ने अपने नए वीडियो में दिखाया है. इस वीडियों में साराभाई वर्सज साराभाई की स्टारकास्ट रीयूनियन को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. रूपाली गांगुली ने वीडियो के अलावा फोटो भी शेयर की हैं.

anupamaa

रूपाली गांगुली ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि साराभाई का रीयूनियन  #nostalgia #reunion #rupaliganguly  #blessed #sarabhaivssarabhai #jaimahakal.  इस वीडियो में सतीश शाह, जेडी मजिठिया, रत्ना पाठक सहित शो के सभी स्टार नजर आ रहे हैं. इस शो में रूपाली गांगुली का नाम मोनिशा साराभाई था.

sarabhai

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप ये देखेंगे कि अनुपमा की एक गलती से फ्लाइट मिस हो जाती है. जिससे अनुज कपाड़िया भड़क जाता है, तभी उसका फोन बजता है. वह फोन उठाती है तो अनुज कपाड़िया की आवाज आती है. वह चिल्लाता है कि फ्लाइट मिस हो चुकी है और तुम लेट हो.

ऐसे में अनुपमा घबड़ा जाती है और अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए जल्दी से उठती है और गिर जाती है. तभी अनुपमा की नींद खुलती है और उसे समझ आता है, ये तो सपना था. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज, अनुपमा के इस बिजनेस ट्रिप से क्या ट्विस्ट आता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...