‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) असल जिंदगी में एक-दूसरे को हो चुके हैं. 30 नवंबर को इस जोड़े ने सात फेरे लिए हैं. पाखी और विराट की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस अपने फेवरेट कपल को लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा अपनी विदाई में खूब आंसू बहाती नजर आ रही हैं. विदाई के दौरान ऐश्वर्या शर्मा अपने पिता के गले लगकर बहुत रो रही हैं. विदाई की रस्मों के दौरान ही ऐश्वर्या शर्मा ने रोना शुरू कर दिया था. जिसके बाद ऐश्वर्या शर्मा का रोना नहीं बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

ऐश्वर्या शर्मा का ये वीडियो देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इंदौर में एक प्राइवेट इवेंट में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

विराट ने अपने फैंस के साथ शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी.  इन तस्वीरों में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.  शो की बात करे तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. विराट ने अपने दोस्त सदानंद का एनकाउंटर किया है. सदानंद की मौत विराट उसके पत्नी और बच्चे का जिम्मेदारी लेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

 

जब चौहान परिवार और सई को ये बात पता चलेगी तो उन्हें बड़ा झटका लगेगा. तो दूसरी तरफ पाखी सम्राट को शादी तोड़ने की धमकी देगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Pakhi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. शो में सई और विराट की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं लेकिन असल जिंदगी में पाखी और विराट कपल है.

पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा और विराट रियल लाइफ में एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. दोनों की सगाई भी हो चुकी है और जल्द ही ये शादी करने वाले हैं. पाखी अक्सर विराट के साथ रोमांटिक फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: शो में होगी नए मोहित की एंट्री, सई की जिंदगी में लौट आएगी खुशियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

हाल ही में विराट-पाखी का रिलेशनशिप ने एक साल पूरा कर लिया है. तो इस खास मौके पर ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने अपने मंगेतर नील (विराट) के लिए Heart Touching पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, एक साल हो गया है माय लव नील भट्ट. अक्टूबर में हमने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को कुबूल किया था. हमने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया और हमारे Parents को बताया कि हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

इस पोस्ट पर शो के कलाकारों ने भी बधाईयां दी है. सई ने कमेंट करते हुए लिखा, आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई. शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो सई और विराट वापस घर आ गए हैं. विराट सई का काफी ख्याल रख रहा है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

चौहान हाउस में सब चाहते हैं कि सई और विराट के बीच की दूरियां खत्म हो जाए लेकिन पाखी किसी भी हाल में  विराट को पाना चाहती है. ऐसे में वह नई चाल चल रही है.

Ghum hai kisikey Pyaar Meiin: विराट उठाएगा सई पर हाथ तो पाखी करेगी शादी के लिए प्रपोज

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में  हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट-सई, सम्राट-पाखी की जिंदगी में एक नया मोड़ आ चुका है. पाखी ने सम्राट से साफ-साफ कह दिया है कि वह उसे तलाक देना चाहता है तो दे सकता है. तो वहीं सम्राट को भी पता है कि पाखी को इस शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं सीरियल के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सम्राट अपनी पत्नी पाखी को तलाक देना चाहता है. तो वहीं भवानी और ओंकार इस फैसले के खिलाफ हैं. दूसरी तरफ मानसी कहती है कि वह सम्राट और पाखी के तलाक को स्वीकार करती है और वह चाहती है कि उसका बेटा जहां भी रहे, खुश रहे.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की बेवकूफी पर वनराज को आयेगा गुस्सा तो राखी चलेगी नयी चाल

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि सई, सम्राट के सुझाव पर विचार करेगी. सई अपनी शादी को दूसरा मौका देने के बारे में भी सोचेगी. दरअसल सम्राट को पता चल गया है कि सई और विराट एक-दूसरे के लिए फील  करते हैं, लेकिन वे जाहिर नहीं कर पा रहे हैं.

 

दूसरी तरफ घर में एक पूजा होती है और इस दौरान सई कॉलेज जाने के लिए जिद करती है. विराट को बहुत गुस्सा आता है. वह सई पर हाथ उठाता है. इतना ही नहीं उसे कॉलेज जाने से रोकने के लिए कमरे में बंद कर देता है.

ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी-विराट एक कैफे में मिलते हैं. पाखी सम्राट को तलाक देकर विराट को वापस पाने की योजना बना रही है. पाखी, विराट से ये सारी बातें कहती है. वह कहती है कि सम्राट से सारे संबंध खत्म कर के विराट से शादी करना चाहती है. लेकिन इस प्रस्ताव को ठुकरा देता है.

शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई से झगड़ा होने के बाद क्या विराट पाखी को स्वीकार करेगा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. इसी बीच खबर यह आ रही है कि देवयानी के किरदार में नजर आने वाली मिताली नाग ने शो छोड़ दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

शो में मिताली नाथ, नील भट्ट यानी विराट की बहन का रोल प्ले कर रही थीं. खबरों के अनुसार मिताली नाग अपने ट्रैक से खुश नहीं थीं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी डेट्स को सही तरह से यूज नहीं किया जा रहा था. एक्ट्रेस ने बहुत मुश्किल से जून और जुलाई में एक हफ्ते के लिए शूट किया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

बताया जा रहा है कि वह अपने ट्रैक को लेकर शो की क्रिएटिव टीम से भी बात कर रही थीं लेकिन उन्हें रिस्पॉन्स नहीं मिला.

मिली जानकारी के अनुसार, देवयानी को लगा कि शो में उनके किरदार की अहमियत खत्म हो गई है. इसलिए डेट्स फाइनल न होने और ट्रैक पर भी असमंजस बने रहने पर मिताली नाग ने शो छोड़ने का फैसला लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

देवयानी ने ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ से पहले भी विराट यानी नील भट्ट के साथ काम किया हैं. जी हां, ये दोनों ‘मर्द का नया स्‍वरूप में’ भी साथ नजर आए थे. मिताली नाग ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘अफसर बिटिया’ से की थी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

‘गुम है किसी के प्यार में’ में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था. शो मे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या निनाद के किरदार में बदलाव आने वाला है.

GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का एंगल एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई और आजिंक्य पर शक करता है, जिसकी वजह से दोनो में लड़ाई होती है. सई नाराज होकर घर से निकल जाती है और रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. शो के नए एपिसोड महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

पाखी करेगी सुसाइड करने की कोशिश

विराट ये सुनकर आग बबूला हो जाएगा. वह पाखी पर बहुत गुस्सा करेगा और उसको तुरंत घर छोड़कर जाने के लिए कहेगा. पाखी किसी भी हाल में विराट को नहीं छोड़ना चाहती है. वह गुस्से में सुसाइड करने की कोशिश करेगी. वह अपना कलाई काट लेगी. तो वहीं भवानी उसे इस हालत में देख लेगी और अस्‍पताल लेकर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

सई और विराट करेंगे रोमांटिक डेट

शो में ये भी जल्द ही सई और विराट के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. अश्‍व‍िनी और मोहित के समझाने पर सई घर जाने के लिए तैयार हुई है. अब विराट और सई के बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी. अपकमिंग एपिसोड में निनाद के किरदार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह सई को समझने लगेगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं पाखी अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है और दोनों को अलग करने के लिए नयी चाल चलने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट- सई पाखी के माता पिता की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में जाते हैं. तो वहीं पाखी की मां आरोप लगाती है कि सई उनके परिवार के साथ घुलना मिलना नहीं चाहती. एक तरफ सई पाखी की मां को तोहफे में साड़ी देती है. लेकिन पाखी की मां इस तोहफे को लेने से मना कर देती हैं.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

 

तो दूसरी तरफ पार्टी में पाखी बार बार सई को नीचा दिखाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी को पता चलेगा कि सई ने पाखी की मां को साड़ी तोहफे में दी है. भवानी इस बात पर हंगामा खड़ा कर देगी. तो दूसरी तरफ विराट मिशन पर जाएगा तो पाखी सई के तोहफे का मुद्दा बनाकर खूब ताने मारेगी. ऐसे में अश्विनी सई को सपोर्ट करेगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जा सई पूरे परिवार को अपने कॉलेज में होने वाले फंशन में आने का न्योता देगी. शो के अपकमिंग एपिसड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भवानी और पाखी सई के कॉलेज जाएंगे?

ये भी पढ़ें- Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी देवयानी का रोल अदा की तो वहीं देवयानी बनी पाखी का हाल देखकर हरिणी इमोशनल हो गई. शो के लेटेस्ट एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि हरिणी को सच का एहसास हुआ. हरिणी, देवयानी को अपनी मां कहकर बुलाई. मां बेटी को साथ देखकर पूरे चौहान परिवार की आंख में आंसू आ गए. तो अब शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है.

ये भी पढ़ें- देव को आएगा हार्ट अटैक तो Imlie सिखाएगी अनु को सबक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप देखेंगे कि विराट कहेगा कि सई की वजह से उसके परिवार की खुशियां लौट आई हैं. यह बात सुनकर पाखी का दिल टूट जाएगा. विराट के मुंह से सई की तारीफ सुनकर पाखी का गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.

ये भी पढ़ें- यारियां फेम एक्टर Himansh Kohali के इस Music वीडियो को मिले 130 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaika Films (@shaikafilms)

 

तो वहीं पाखी विराट को पुराना वादा याद दिलवाएगी. वह विराट से कहेगी कि तुमने मुझे धोखा दिया है, इतना ही नहीं वह ये भी कहेगी कि तुमने मेरे जज्बात के साथ खेला है. पाखी यह भी याद दिलाएगी कि क्या पहले हम एक-दूसरे से प्यार करते थे… हम शादी भी करने वाले थे.. मैं तुम्हारी वाइफ बनने वाली थी….कह दो कि ये सब झूठ है..

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो उधर सई, विराट और पाखी की सारी बाते सुन लेती है. अब शो को अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी और विराट का अतीत जानकर सई क्या फैसला लेगी.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने  वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई ने चौहान हाउस में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. तो विराट भी सई पर विश्वास करना शुरू कर दिया है तो उधर भवानी नहीं चाहती कि सई चौहान हाउस में टिकी रहे. तो ऐसे में शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, क्या होगा शो में आगे…

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई को लेकर भवानी और पाखी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से सई को रोके.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर हो जाएगा किडनैप, क्या कार्तिक भरेगा सीरत की मांग?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सई देवयानी और हारिणी के रिश्ते को लेकर परेशान है. हारिणी, माधुरी को ही अपनी मां समझती है. सई अपनी परेशानी विराट के साथ साझा करती है. जिसके बाद विराट और सई मिलकर हारिणी को घर लाने के लिए निकल जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ विराट और सई की बढ़ती नजदीकियों से पाखी भड़क जाती है. ऐसे में वह विराट के साथ बैंक जाने का प्लान बनाती है. विराट और सई की वजह से सोनाली और करिश्मा, पाखी की मजाक बनाने वाले हैं. सोनाली और करिश्मा की बातें सुनकर पाखी का पारा और चढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी ने पति Rohit Reddy को मारा थप्पड़ तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

तो इसी बीच सई, हारिणी को चौहान हाउस ले आएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि हारिणी को चौहान हाउस में देखकर भवानी का क्या क्या रिएक्शन होगा.

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि भवानी, देवयानी मामले में दखल करने के लिए सई को धन्यवाद कहती है. भवानी के यू टर्न लेते ही पाखी जल भुनकर राख हो जाती है. पाखी आरोप लगाती है कि सई भवानी की फेवरेट बहू बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई-विराट को अलग करने के लिए पाखी चलेगी ये चाल

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट के सामने आएगा देवयानी के ‘मरे हुए’ बच्चे का राज, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अब विराट और एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. तो वहीं पाखी उन्हें एक साथ देखकर जल-भुन जाती है. इसी बीच विराट के सामने एक ऐसा सच आने वाला है, जिससे कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलकित और देवयानी त्रिपाठी हाउस जाएंगे. विराट उन्हें देखकर बहुत खुश होता है. देवयानी हर किसी के पास जाती लेकिन भवानी पुलकित और देवयानी को आशीर्वाद देने से मना कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो दूसरी तरफ अश्विनी सई से वादा करेगी कि कोई उसके साथ हो ना हो लेकिन वो हमेशा उसके साथ है. अश्विनी की बातों को सुनकर सई इमोशनल हो जाएगी. ऐसे में सई की हिम्मत बढ़ेगी और वह भवानी का सच सामने लाने के लिए कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. जी हां, सई को जल्द ही पता चलेगा कि देवयानी का बच्चा मरा नहीं है बल्कि भवानी ने उसे एक अनाथालय में छिपा दिया है. जब सई इस बारे में भवानी से बात करेगी तो वह शॉक्ड हो जाएगी. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई भवानी के मुंह से कैसे सच उगलावती है.

सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सई ने बिना किसी से पूछे घर पर पुलकित और देवयानी को बुलाया है. दोनों को देखकर हर कोई चौंक जाता है. पर विराट उन्हें देखकर काफी खुश दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट और सई के बीच बढ़ी नजदीकियां तो पाखी का हुआ बुरा हाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें