GHKKPM: सई और सत्या की होगी मुलाकात, तकरार से होगी प्यार की शुरुआत!

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है नया सस्पेंस तो ये है कि सई के लिए नया प्यार शो में एंट्री करने जा रहा है जिसकी शरुआत तकरार से शुरु होने जा रही है वो शो इन्ही वजह से टीआरपी की रेस में चल रहा है लेकिन शो में आने वाला मोड़ यही खत्म नहीं होता है.अपकमिंग एपिसोड़ में क्या होने वाला आइए बताते है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आयशा सिंह ने के लिए नए हीरो की एंट्री तक हो गई है और मेकर्स की ये मशक्कतें धीरे-धीरे रंग भी ला रही हैं. बीते दिन भी आयशा सिंह और नील भट्ट के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि सई को पूरे परिवार का प्यार मिलता है, जिसे देखकर पत्रलेखा बौखला जाती है. वह पूरे परिवार से कहती है कि अगर किसी को कुछ चाहिए तो वह उससे बोलें न कि सई से. इसके साथ ही पत्रलेखा सई को ताना मारती है कि वह चव्हाण परिवार की मालकिन न बने.

शो में जल्द ही देखने को मिलेगा की डॉक्टर सत्या और सई की मुलाकात होगी.लेकिन पहली ही मुलाकात में दोनों लड़ने लग जाते है. क्योंकि डॉक्टर सत्या सई को ताने मारते हैं, “आप सच में इंटरनेट पर भरोसा नहीं करतीं, वरना आपको मेरी डिग्री और मेरा काम दोनों ही पता चल जाता.” इसके साथ ही डॉक्टर सत्या ऑपरेशन थिएटर में स्पीकर के साथ घुसते हैं, जिससे सई को परेशानी होती है. वह उन्हें गाना बंद करने के लिए कहती है.

ड्रामा करेंगी पत्रलेखा

आगे देखने को मिलेगा कि विराट सई और सवि का कमरा खूबसूरती से सजाता है.लेकिन पत्रलेखा वहां आकर गेस्ट रूम लिख देती है और कहती है, “मैं चाहती हूं कि लोगों के दिमाग में ये रहे कि यहां आए लोग मेहमान हैं और ये गेस्ट रूम है.” विराट जहां उसकी बातों पर नाराज हो जाता है तो वहीं काकू मुस्कुराती हैं और कहती हैं, “किसी के कुछ लिख देने से किस्मत का लिखा नहीं बदल जाता और वैसे भी आज मैंने पढ़ा था कि सई की जिंदगी में नई शुरुआत होने वाली है.

सई को चुगलखोर कहेंगे सत्या

आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि ऑपरेशन थिएटर में सत्या की हरकतें देखकर सई अपने सीनियर डॉक्टर के सामने उसकी शिकायत करने लगती है. उसकी ये हरकत देखकर सत्या उसे ‘चुगलखोर’ बताता है. वहीं सीनियर डॉक्टर सत्या की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि इतनी जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए.

GHKKPM: शो में होगी धीरज धूपर की एंट्री, सई के साथ करेंगे रोमांस

गुम है किसी के प्यार में शो इन दिनों हिट चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन आने वाले नए मोड़ शो को हिट कर रहे है ऐसे में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए है और सई के हिरों की ऐंट्री कराई है जी हां, धीरज धूपर शो में नई एंट्री करेंगे. जो कि सई के हिरों है. इस बात ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है. मामले पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ से जुड़े करीबी सूत्रों ने भी चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर धीरज धूपर को चुना गया है. हालांकि शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को अफवाह करार दिया. सूत्रों का कहना है कि धीरज धूपर ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा नहीं बनेंगे. बता दें कि इससे पहले शो से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि मेकर्स सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं. हालांकि वह एक्टर धीरज धूपर नहीं होंगे. बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए धीरज धूपर से पहले राहुल सुधीर का नाम भी सामने आया था. लेकिन जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

जल्द आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें कि आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि विराट भांग के नशे में सई को अपने साथ चव्हाण निवास लेकर चला जाएगा और पत्रलेखा उसकी शक्ल ही देखती रह जाएगी. इतना ही नहीं, विराट पूरे परिवार के सामने उससे अपने दिल की बात कहेगा.

GHKKPM: ऐश्वर्या को यूजर ने दी मां ना बनने की बद्दुआ, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

गुम है किसी के प्यार (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) में सीरियल इऩ दिनों काफी हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ को बेहतर बना रहे है, शो में हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है जी हां, पत्रलेखा स्टार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है शो में वो एक बच्चे की मां है लेकिन असल जिंदगी में उन्हे मां ना बनने के कमेंट्स किए जा रहे है हाल ही में एक यूजर ने उन्हे मां ना बनने की बद्दुआ दी है.

आपको बता दें, कि शो में आने वाले मोड़ को लेकर सो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है शो को ही उनके कास्ट एक्टर्स को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है बीते दिन ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर फैंस ने तो उनकी जमकर तारीफ की. लेकिन कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिखाई दिये. एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐश्वर्या शर्मा के लिए असल जिंदगी में ‘मां न बन पाने की’ कामना की. हालांकि उस यूजर को जवाब देने में खुद ऐश्वर्या शर्मा भी पीछे नहीं हटीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vihan Verma (@vihansometimes)

ऐश्वर्या शर्मा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भगवान आपको शो से बाहर मां बनने से वंचित रखे.” इस बात का जवाब देते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा, “भगवान आपको मानसिक शांति अता करें. आप हमेशा अपनी जिंदगी में खुश रहो और आपको आपकी जिंदगी में ढेर सारे बच्चे मिलें. गुड लक.” हालांकि ऐश्वर्या शर्मा और ट्रोल्स की लड़ाई यहीं नहीं रुकी. एक यूजर ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्ट्रेस को ‘फेकनेस की दुकान’ कहा, साथ ही लिखा, “तुझे और तेरे पति को इतनी बद्दुआ मिल रही है. छोड़ ना सीरियल और लेकर जा अपने पति को.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

इस यूजर का जवाब देने से भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ऐश्वर्या शर्मा पीछे नहीं हटीं. उन्होंने जवाब में लिखा, “आपकी बद्दुआ और गालियां हम लेंगे ही नहीं तो लगेगी कहां से. आप बस खुद के लिए दुआ कीजिए.” ऐश्वर्या शर्मा के कई जवाबों के बाद भी यूजर नहीं रुकी और उसने आगे लिखा, “बताओ क्यों नील और आयशा का इंटरव्यू नहीं होने देती हो. कितना जलती हो. ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने उस यूजर का जवाब देते हुए लिखा, “आपकी तरह दूसरों की जिंदगी में टांग अड़ाने की आदत नहीं है ना. वो काम आपका है और आप ही पूछ लीजिए. गुड लक डार्लिंग.”

GHKKPM: विराट-विनायक के लिए सारी हदें पार करेगी पाखी! सीरियल का नया ट्रैक देख भड़के फैंस

घूम है किसी के प्यार में शो ने दर्शकों को खूब दिल जीता है शो में आने मोड़ शो को औऱ बेहतर बना रहे है शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में इन दिनों दिखाया गया है कि  सई को अपने बेटे विनायक के बारे में सच्चाई पता चलती है और वह विराट को अल्टीमेटम देती है. सई को विनायक से बात करते देख पाखी अपना आपा खो देती है. दूसरी ओर, विराट विनायक को सई के ऊपर पाखी को चुनने की कोशिश करता है. शो के निर्माता अपने आगामी हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love (@lovr_ff24)

घूम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में विराट पाखी के सामने विनायक का सच बताने की कोशिश करता है. पाखी आगबबूला हो जाती है और उससे कहती है कि उसे फिर से साईं के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. विनायक पाखी को देखने आता है और उसके साथ बीजी हो जाता है.

दूसरी ओर, विनायक को उसके प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कृत किया जाता है जिसे वह पाखी को दिखाता है. सच्चाई जानने के बाद, विनायक साईं को नज़र अंदाज़ करना शुरू कर देता है और पाखी के साथ अपने समय का आनंद लेता है. यहां तक कि सई ने विनायक को पाखी के साथ रहने देने का फैसला किया और उसके लिए अपने मातृ प्रेम का त्याग कर दिया. सई की हालत देखकर विराट दोषी महसूस करता है और हर चीज के लिए खुद को दोषी मानता है.

इस बीच, पाखी विनायक को अपने साथ रखने के लिए अड़ जाती है और सई पर उसके पति विराट को उससे छीनने का आरोप लगाती है. वह सारी हदें पार करने का फैसला करती है और उसके पास विराट और विनायक दोनों हैं.

घूम है किसी के प्यार में के प्रशंसक ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी के खुद को यशोदा मां कहने के बाद ट्विटर पर शो का बहिष्कार करने के लिए ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘एक अपराधी जिसने भ्रूण चुराया, हत्या का प्रयास किया, देवर के करीब जाने के लिए अजन्मे बच्चे का इस्तेमाल किया, माताओं से शिशु छीनने के लिए आत्महत्या की धमकी दी और जो स्पष्ट रूप से मानसिक रूप से अस्थिर है और यहां खड़े होकर यशोदा से अपनी तुलना करना हमारे देवताओं का अपमान है’, वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चा चोर अपराधी को यशोदा कहकर पुकारा जाना शर्मनाक है. घुम को देवताओं को इस जहरीले अनैतिक शो से बाहर रखना चाहिए. कार्रवाई करेंगे’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें