Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

टीवी सीरियल इमली (Imlie) की कहानी दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो का ट्रैक फैंस को इन दिनों काफी पसंद आ रहा है.  शो से जुड़ी एक खबर सुर्खियों में छायी हुई है. बताया जा रहा है कि गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani)  ने ‘इमली’ को अलविदा कह दिया है. जी हां, शो से आदित्य की छुट हो चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में गश्मीर महाजनी ने अपना पेपर वर्क खत्म किया है. तो इससे साफ पता चलता है कि  गश्मीर महाजनी अब शो में नजर नहीं आएंगे. अब मेकर्स ने भी नए आदित्य की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- टीवी के फेमस कपल Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali का हुआ तलाक, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Tiwari (@raghavrajivtiwari)

 

इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार इमली के मेकर्स ने आदित्य के किरदार के लिए टीवी एक्टर राघव तिवारी अप्रोच किया है.  इस एक्टर ने सीरियल हमारी वाली गुड न्यूज में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Tiwari (@raghavrajivtiwari)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, राघव तिवारी (Raghav Tiwari) का नाम आदित्य के रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है.  लेकिन अब तक भी मेकर्स ने राघव तिवारी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. खबरों के अनुसार, एक्टर से बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ें- TMKOC के जेठालाल को फैंस ने किया ट्रोल, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@imlie_admirer.94)

 

बता दें कि गश्मीर महाजनी ओटीटी प्रोजेक्ट की वजह से इस शो को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे. इसलिए उन्हें शो को छोड़ना पड़ा. दरअसल एक्टर ने शो के मेकर्स से इस बारे में बात की थी कि वह एक महीने में केवल 10 दिन ही इमली की शूटिंग कर सकते हैं. लेकिन ये बात नहीं बन पाई. इसलिए एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@imlie_admirer.94)

 

क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी के पिता देव को कुणाल और उसके रिश्ते पर भरोसा नहीं हो रहा है. इस बारे में वह आदित्य से बात करता है. तो वहीं आदित्य देव को भरोसा दिलाता है कि  मालिनी और कुणाल एक साथ खुश हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली पल्लवी और निशांत की बातों से समझ चुकी है कि आज भी वो दोनों एक-दूसरे से ही प्यार करते हैं. तो ऐसे में इमली ने फैसला लिया है कि वो निशांत की जिंदगी में पल्लवी को लाकर रहेगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie (@rajiniy66)

 

अब इमली को भी भरोसा हो चुका है कि मालिनी और कुणाल एक-दूसरे के साथ खुश हैं. ये देखकर इमली भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में इमली आदित्य से पहली बार अपने दिल की बात कहेगी. इमली आदित्य को  I love you कहेगी. तो वहीं त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली की शादी का सच पता चल जाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य के घरवाले इमली को अपनाएंगे?

ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी से विवाद के बाद किया पहला पोस्ट, बेटे कविश को दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें