66 की उम्र में भी इतने फिट हैं अनिल कपूर, यंग एक्टर्स को देते हैं मात

बौलीवुड में कई ऐसे एक्टर मौजूद है जो अपने 60th बर्थ डे भी बना चुके है. उन एक्टर्स को देखकर ही कहा जा सकता है की वो आज के किसी भी यंग एक्टर्स को मात दे सकते है. इन 60 के दशक के एक्टर्स की लिस्ट काफी लंबी है जो आज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अनिल कपूर का. अनिल कपूर, ना सिर्फ एक शानदार एक्टर और डांसर हैं बल्कि काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो 66 साल के है पर उनकों देखकर ऐसा लगता है की वो कौलेज गोइंग लड़के हो. इसलिए आज हम आपको दिखाएगें उनके कुछ खास लुक्स जिसे देख आप भी उनकी उम्र को लेकर कनफ्यूज हो जाऐंगे.

यंग एक्टर के साथ यंग अनिल

इस फोटो ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया है. यंग एक्टर्स के साथ खड़े अनिल कपूर इस फोटो में  मौजूद सभी एक्टर्स में सबसे यंग लग रहे हैं. उनकी स्टाइल की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक पेंट काफी अच्छी लग रही है. इसपर उनको पिंक शूज इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

लूज टी-शर्ट फैशन

इस फोटो मे बौलीवुड के 60 के स्टार यंग तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. अनिल के इस लुक  उन्होंने ब्लैक लूज लोंग स्लीव्स टी-शर्ट पहनी हैं. साथ ही ब्लैक एंड वाईट स्नीकर शूज और राउंड सन ग्लास इस लुक पर चार चांद लगा रहा हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

चेक भी है ट्रेंड में

चेक शर्ट तो ट्रेंड में है ही पर अगर आप चेक पेंट्स को भी ट्राय करना चाहते तो अनिल कपूर का ये लुक परफेक्ट है. इस लुक में चेक पेंट के साथ सौलिड कलर की शर्टी स्वेटर के साथ अंदर हुड्डी पहना हैं. जो काफी स्टाइलिश लग रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

 

अनिल का ब्लू लव

इस लुक को अगर ब्लू लुक कहेंगे तो शायद गलत नहीं होगा. इस लुक में अनिल ने ब्लू लोंग स्लीवस के साथ ब्लू पेंट पहनी है. इस लुक में खास है उनके मोजे और जुते, वाईट और ब्लू के इस कौम्बिनेशन वाले इस लुक को ट्राय कर आप भी अनिल की तरह स्टाइलिश दिख सकते है.T

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

ट्राय करें शक्ति अरोड़ा के कूल कलर स्टाइल

अपनी क्यूट सी स्माइल के कारण लड़कियों के दिल पर राज करने वाले एक्टर और एंकर शक्ति अरोड़ा एक अच्छे एर्टिस्ट के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी है. हमेशा खुश दिखने वाले शक्ति का बनना है की खुश रहने से ना सिर्फ आप अच्छे लगते है बल्कि अच्छा फील भी करेंगे. शक्ति ने “बा बहु और बेबी” में जिगर अरविन्द ठक्कर की भूमिका के साथ अपने एक्टिंग कैरियर शुरू कि.  उन्होंने कामरान के रूप में ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में और सुमित के रूप में ‘दिल मिल गए’ में कैमेयो किये. हालांकि, स्टार प्लस पर ‘तेरे लिए’ ने उन्हें काफी सफलता दी. इसमें इन्होंने फीमेल लीड के भाई तापस बिमलेदु बनर्जी की भूमिका निभाई. इसके बाद ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में मुकुल नामक नकारात्मक भूमिका की. ऐसे कई टीवी शोज में शक्ति की एक्टिंग से लोगों के दिल में अलग जगह बनाई. अच्छी एक्टिंग कैरियल के साथ-साथ शक्ति स्टाइल में भी काफी आगे है. उनके फेशन सेंस की सभी जमकर तारीफ करते है इसलिए आज हम लाए है उनके कुछ खास लुक जिसे ट्राय कर आप भी फेशनेबल बन सकते है.

शक्ति को औरेंज कलर से थोड़ा खास लगाव है इस बाद का सबूत है उनकी ये फोटोज.

औरेंज ब्रेजर ट्राय कर दिखे क्यूट

शक्ति के इस लुक की बात करें तो औरेंज ब्रेजर उनपर काफी सूट कर रहा हैं. लोग अमुमन तौर पर रेगुलर कलर जैसे ब्लैक और ग्रे ही लेते है पर अगर आप थोड़ा फेंसी और कलरफूल ट्राय करना है तो औरेंज कलर काफी अच्छा ओपशन है.

ये भी पढ़े- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई 

शक्ति की औरेंज टी-शर्ट लुक

अगर आप कुछ कूल ट्राय करना चाहते है तो औरेंज टी-शर्ट विद वाइट ट्राउजर जरुर ट्राय करें. औरेंज कलर की ये क्वालिटी है की वो फौर्मल और केजुअल दोनों में काफी जचता है. इसे ना सिर्फ किसी पार्टी बल्कि औपिस में भी ट्राय कर सकते है.

शक्ति का हुडी लुक

सर्दी आने वाली है ऐसे मौसम में थोड़ा ठंड़ा पन आ जाता है. हुडी फेशन के मामले में काफी अच्छा आउटफिट है क्योंकी ये किसी भी मौसम के लिए परफेक्ट है. और शक्ति की तरह आप भी अगर औरेंज कलर हुडी ट्राय करना चाहते है तो आप और स्टाइलिश लगेंगे.

ये भी पढ़े- ट्राय करें पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा के ये ट्रेंडी लुक्स

हर्षद अरोड़ा के इन चार लुक को ट्राय कर बनें स्टाइलिश

छोटे परदे के सभी एक्टर घर घर में अपनी अगल पहचान रखते है शायद यही कारण होता है कि फैंस उनको काफी फौलो करते है. एक्टर्स अगर किसी भी सीरियल में एक बार आ जाए तो उनकगो भूल पाना ना मुमकिन हो जाता है. कुछ ऐसे ही एक्टर है हर्षद अरोड़ा. जिन्होंने ‘बेइंतेहा’, ‘दहलीज’, ‘खून’, ‘मायावी मलिंग’ जैसे शो में से लोगों के दिलो पर राज किया. इन सबके अलावा हर्षद के स्टाइल को भी फैंस काफी पसंद करते है. हर इवेंट पर क्लासी लुक में नजर आने वाले हर्षद के कई ऐसे लुक्स है जिसे ट्राय करके आप भी उनकी तरह स्टाइलिश बन सकते हैं.

हर्षद के इस लुक को ट्राय कर बने औफिस में पौपुलर

अपनी स्माइल से करोड़ो लड़कियों की दिल की धड़कन बढ़ान वाले हर्षद के इस लुक को आप किसी फौर्मल प्लेस जैसे औफिस या किसी खास मीटिंग के लिए ट्राय कर सकते है. जिससे आप जरुर लोगों दिल जीतने ने में कामीयाब हो जाऐंगे.

 

View this post on Instagram

 

The walk..#istanbul #turkey

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

हर्षद का डेटिंग लुक

आजकल वाइट शूज काफी ट्रेंडिंग है. हर्षद के इस लुक से साफ है की वो ट्रेंडिंग के साथ साथ कलर कौम्बिनेशन को में भी माहिर है. ब्लू और वाइट के इस लुक में हर्षद काफी अच्छे लग रहे है. इस लुक को आप किसी डेट के लिए ट्राय कर सकते है .

 

View this post on Instagram

 

Hello Istanbul 🇹🇷#turkey #istanbul

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

हर्षद का पार्टी लुक

शादी का सीजन की शुरुआत हो चुकि है. ऐसे में कपड़ो की इंपोर्टेंन्स बढ़ जाती है. हर्षद के इस जोधपुरी सूट वाले लुक को आप ट्राय कर सकते है जिससे ना सिर्फ स्टाइलिंश लगेंगे बल्कि आप इस लुक में डिसेंट  भी दिखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

The delhi wedding 👍😃

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

पिंक पिंक हर्षद

पिंक कलर को हमेशा लड़कियों से जोड़ कर देखा जाता है इसलिए लड़के पिंक कलर को लेकर सोच में पड़ जाते हैं और इस कलर को छोड़कर बाकी कलर को ट्राय करते है. पर हर्षद के इस लुक को देखने के बाद आप पिंक कलर को जरुर ट्राय करना चाहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

The wonderer

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

तो ये है हर्षद अरोड़ा के चार लुक्स जिसे आपको जरुर ट्राय करना चाहिए.

चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही

सीरियल ‘दिल मिल गए’ से लेकर आज तक करण वाही करोड़ो लड़कियों की जान है. अपने चौकलेटी बौय वाली इमेज के साथ उनकी क्यूट स्माइल पर छोटे से लेकर बड़े पर्दे की सभी एक्ट्रेसस कायल हैं. करण ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की, फिर साल 2014 में आई फिल्म ‘दावते इश्क’ से उन्होंने अपनी बौलीवुड की जरनी स्टार्ट की. इस फिल्म में उनका रोल इतना नोटिस नही किया गया. पर 2018 में आइ फिल्म ‘हैट स्टौरी 4’ में उनकी एक्टिंग को सभी पसंद किया. एक्टिंग के साथ-साथ करण अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखते है इसलिए उनको 2011,2013 और 2018 में भी गोल्डन अवार्ड मौस्ट फिट एक्टर से सम्मानित किया गया. एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही करण स्टाइल आइकन भी है. इसलिए आज हम आपके लिए करण के कुछ स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं. जिसे आप ट्राय कर सकते हैं.

करण का औपन शर्ट लुक

करण काफी स्टाइलिश तो है ही साथ ही साथ उनका कलर चूज करने का तरीका काफी अच्छा है. करण के इस लुक को ही ले लीजिए वाइट शर्ट के साथ सेक शर्ट काफी स्टाइलिंश लग रही हैं. इस लुक को आप कौलेज या केजुअल मिटिंग के लिए ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

इंडियन लुक में करण

करण की बात करें तो वो किसी भी लुक में अच्छें लगते है पर इंडियन लुक मे उनकी बात ही अलग है. सोलिड ब्लू कलर के कुर्ते पजामें के साथ डिजाइनर कोटी, इस लुक को आप किसी भी इंडियन फंक्शन में ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

लाइट कलर को भी दे जगह अपनी स्टाइलिंग में

ये बात तो सच है की लाइट कलर के कपड़ो का अपना अलग ही मजा होता हैं. अब करण के इस लुक को ही ले लिजिए, लाइट कलर की शर्ट के साथ लाइट कलर की शर्ट वाला ये कौम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है  जिसे आप रेगुलर भी ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Love this pic… ❤🙈😘😍 #karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

फेस्टिवल  की शुरुआत होने ही वाली हैं ऐसे क्या पहना जाए ये सबसे बड़ा सवाल होता है ऐसे अगर आप कुछ न्यू लुक ट्राय करना चाहते है तो करण के इस ड्रेस को ट्राय कर सकते हैं. नीचे धोती और ऊपर लाइनिंग कुर्ता काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

तो ये है करण के वो चार लुक जिसे आप ट्राय करके आपनी स्टाइल और भी इंप्रूव कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें