क्या छोटी अनु को हमेशा के लिए खो देगें अनुपमा और अनुज, टूट जाएगा Maan का रिश्ता?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है, साथ ही उन्हें घर से जाने तक के लिए कह देता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में अभी भी सबसे बड़ा धमाका होना बाकी है. वह धमाका यह है कि जल्द ही शो में छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी और इस हादसे में उसका बचना तक मुश्किल हो जाएगा.

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट:

अनुपमा‘ को लेकर यह खबर आ रही है कि छोटी अनु का भयानक कार एक्सीडेंट होगा। दरअसल, वह नया साल मनाने अपनी दोस्त के फार्म हाउस पर गई हुई है. लेकिन वहां से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी. उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं अनुपमा और अनुज भी उसकी सलामती के लिए दुआ करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

लीला और वनराज करेंगे तमाशा 

अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज  को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज का कॉलर पकड़ेगा वनराज 

अनुज पुलिस को बापूजी की गुमशुदगी के बारे में बताएगा. अनुज बापूजी को ढूंढने  निकलेगा. जब बापूजी नहीं मिलते हैं तो सब लोग घर वापस आ जाते हैं. वहीं बां की बेवकूफी भरी बातें सुनकर वनराज भड़क जाता है और अनुज का कॉलर पकड़ लेगा.

अनुपमा खो देगी अपना पति 

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से कहेगा कि इतनी लड़ाई तो किसी जंग में नहीं होती है, जितनी इस घर में होती है.मुझे अपनी गृहस्थी संभालना है दूसरो का नहीं. अनु पत्नी अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं, लेकिन ये फैमिली और इनकी परेशानियां मेरी नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा था मैं और छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएंगे.

कपिल शर्मा ने सेलिब्रेट किया बेटी अनायरा का बर्थडे, देखें क्यूट फोटोज

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लाडली बेटी अनायरा तीन साल की हो गई हैं. बेटी के जन्मदिन को कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बहुत ही खास अंदाज में मनाया. गिन्नी चतरथ ने बेटी अनायरा के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कपिल शर्मा की दोस्त भारती सिंह (Bharti Singh) और उनका बेटा गोला भी शिरकत करने पहुंचे थे. लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर कपिल की राजकुमारी के बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई है.

 

यूट्यूब वीडियो की शुरुआत में भर्ती बताती हैं कि ये उनके बेटे गोला की पहली बर्थडे पार्टी है. वीडियो में उनका बेटा इस पार्टी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहा है. भारती के व्लॉग में उनका बेटा बहुत ही प्यारा लग रहा है. उसकी मासूमियत देख फैंस फिदा हो रहे हैं.

3 साल की हुई कपिल की बेटी

भारती के व्लॉग में उनके बेटे गोला की मासूमियत देख फैंस फिदा हो रहे हैं. भारती ने अपने कपिल भाई की बेटी अनायरा को बर्थडे विश किया. पिकं एंड व्हाइट फ्रॉक में अनायरा क्यूट लगीं. अनायरा के बर्थडे सेलिब्रशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इन तस्वरों में अनायरा क्यूट सी फ्रॉक, हैडबैंड में नजर आईं. अनायरा की एक फोटो डैडी कूल कपिल शर्मा के साथ भी सामने आई है. इसमें कपिल बेटी को प्यारा सा पपी (डॉगी) पकड़ा रहे है.

 

अनायरा का बर्थडे सेलिब्रेशन    

अनायरा की मां गिन्नी संग फोटो वायरल हैं. गिन्नी ने बेटी संग ट्विनिंग की. मां-बेटी मैचिंग आउटफिट में नजर आएं. पिंक ड्रेस को गिन्नी ने ब्राउन बूट्स संग टीमअप किया. गिन्नी इन तस्वीरों में स्टनिंग लगीं. बेटी अनायरा को गोद में लिए गिन्नी की तस्वीरें मस्ट वॉच हैं. अनायरा की बर्थडे पार्टी की जंगल थीम रखी गई. भारती सिंह ने अपने व्लॉग में गिन्नी चतरथ की तारीफ की है. भारती के मुताबिक, गिन्नी जिस तरह से घर का, बच्चों का और कपिल शर्म का ख्याल रखती हैं वो काबिलेतारीफ है. पार्टी के लिए हर बार गिन्नी अलग अलग थीम रखती हैं, भारती उसकी भी मुरीद नजर आईं.

बिग बॉस 16 : टास्क के दौरान प्रियंका पर यूं चिल्लाए अंकित, देखें वीडियो

बिग बॉस 16: घर में नए कप्तान बने अंकित गुप्ता ने अपना खेल पूरी तरह से बदल दिया है और उनके प्रशंसकों को अभिनेता के इस नए वर्ज़न से प्यार हो गया है. और अब लैटस्ट प्रोमो में, हम अंकित गुप्ता को प्रियंका चाहर चौधरी पर चिल्लाते हुए देखते हैं, जब हर कोई एक-दूसरे पर टूट पड़ता है और प्रियंका मंडली के खिलाफ जाती है. निमृत कौर अहलूवालिया ने अंकित को निशाना बनाते हुए  दावा किया कि वह प्रियंका की वजह से कभी फेयर नहीं खेलेंगे। टास्क के दौरान आप सभी को एक-दूसरे पर कूदते हुए देख सकते हैं और प्रियंका अपनी ऊंची आवाज में अंकित को मंडली की गलती समझाने के लिए आती है.

नए प्रोमो में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चौधरी पर भड़के: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित सभी को शांत करने की कोशिश करता है क्योंकि वह यह समझने के लिए कार्य का संचालक है कि क्या गलत हुआ लेकिन प्रियंका चिल्लाती रहती है और अंकित गुस्से में उससे कहता है कि अगर वह अपना मुंह बंद रख सकती है तो ही वह कुछ कह सकता है और यह जवाब अंकित को पसंद आया है शो के दर्शक और वे पहली बार गुस्सा होते देख खुश हैं. अंकित गुप्ता ने अपना खेल 360 डिग्री बदल दिया है और दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या यह अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती का अंत है?

निराश हुए फैंस: 

 

कुछ दिनों से अंकित गुप्ता और प्रियंका के बीच काफी झगड़े हो रहे हैं और प्रियंका के फैंस उनकी लगातार लड़ाई को देखकर बेहद निराश, और केवल उम्मीद कर रहे हैं कि उनके रिश्ते में सब कुछ बेहतर हो. बिग बॉस के साथ इमोशनल कन्फेशन के दौरान प्रियंका को दिल खोलकर रोते हुए देखा गया था और उन्हें चिंता थी कि अंकित के लिए ओवर प्रोटेक्टिव नेचर बाहरी दुनिया में उनकी छवि कैसे खराब कर रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें