फिटनैस पर क्या कहते हैं विद्या बालन और विक्की कौशल संग ये स्टार्स, जानिए यहां

मैं जिम्नास्टिक करती हूं – विद्या बालन

हीरोइन विद्या बालन बताती हैं, ‘‘मुझे फिटनैस ट्रेनर विलायत हुसैन ने जिम्नास्टिक के एक प्रकार ‘कैलिस्थैनिक्स’ की ट्रेनिंग दी है. इस से हमें अपना वजन घटाने में काफी मदद मिलती है. इस ऐक्सरसाइज में झुकना, खींचना, किक मारना, कूदना और मुड़ने जैसी चीजें शामिल हैं.

‘‘कुछ समय से मैं ने वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग को मिला कर ‘क्रौसफिट’ ऐक्सरसाइज करनी शुरू की है. मैं कार्डियो ऐक्सरसाइज भी  करती हूं.’’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

फिट रहने के लिए अच्छी नींद और भोजन जरूरी – मानुषी छिल्लर 

‘विश्व सुंदरी’ का खिताब अपने नाम करने के बाद फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली हीरोइन मानुषी छिल्लर फिट रहने के साथसाथ अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अच्छी नींद और अच्छे भोजन को प्राथमिकता देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

मानुषी छिल्लर बताती हैं, ‘‘बचपन से ही फिटनैस मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है. शायद इस की वजह यह भी है कि मेरे मातापिता डाक्टर हैं, इसलिए मेरे खानपान का हमेशा ध्यान रखा गया. मेरे मातापिता ने मुझे हमेशा खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया. मैं हर दिन वर्कआउट करने, दौड़ने के अलावा साइकिल भी चलाती हूं.’’

स्ट्रैंथ ट्रेनिंग और कार्डियो ऐक्सरसाइज को अहमियत – विक्की कौशल

अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘मसान’ से ले कर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक कई कामयाब फिल्मों का हिस्सा रहे हीरो विक्की कौशल खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रैंथ ट्रेनिंग और कार्डियो ऐक्सरसाइज करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


वे कहते हैं, ‘‘मैं कमजोर मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए वेट लिफ्टिंग ऐक्सरसाइज करता हूं. मैं हर दिन बैंच प्रैस, स्क्वैट्स, डैडलिफ्ट और शोल्डर प्रैस करता हूं. इस के अलावा मैं दिल को सेहतमंद रखने के लिए कार्डियो करता हूं. दौड़ना, साइकिल चलाना और तैराकी भी करता हूं. शरीर में लचीलापन रखने के लिए कैटल बैल स्विंग्स, बैटल रस्सियां, बर्पीज और प्लैंक ऐक्सरसाइज करता हूं.’’

मैं रोजाना 200-300 पुशअप करता हूं – कार्तिक आर्यन 

कार्तिक आर्यन खुद को शाकाहारी बताते हैं और हर दिन ऐक्सरसाइज करते हैं. वे बताते हैं, ‘‘मैं रोजाना 200-300 पुशअप करता हूं और 500 बार रस्सी कूदता हूं. मेरे  वर्कआउट रूटीन में पहाड़ पर चढ़ना, क्रंच करना और साइकिल चलाना शामिल है. मैं हर दिन कम से कम एक घंटा कसरत करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


‘‘मौसमी सब्जियों से भरपूर भोजन मेरे शरीर में तेजी से बढ़ती चरबी के जोखिम को कम करने में मदद करता है. मेरे हर दिन की शुरुआत खाली पेट नीबू मिला एक गिलास कुनकुना पानी पीने से होती है. मैं चायकौफी बिलकुल नहीं पीता हूं.’’

हफ्ते में 6 दिन जिम जाता हूं – रामचरण तेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रामचरण तेजा खुद को सेहतमंद रखने के लिए जिम जाते हैं. वे बताते हैं, ‘‘जिम में मैं 3 सैट में 50-50 पुशअप करता हूं. 10-10 बार बैंच प्रैस करता हूं, फिर 2 सैट में लगभग 10-10 बार पुलअप भी करता हूं. इस के अलावा मैं ताली बजाने के साथसाथ वाकिंग भी करता हूं.’’

Raghav chadha संग IPL देखने पहुंची Parineeti chopra, भाभी जिंदाबाद के लगे नारे

इऩ दिनों आईपीएल फीवर सबके सर चढ़ कर बोल रहा है जहां लोगों की निगाहे सिर्फ मैच पर ही टिकी रहती  है ऐसे में कई सेलिब्रिटी भी मैच देखे बिना नहीं रहते है अब मोहाली में हुए आईपीएल में कुछ अलग ही देखने को मिला. जी हां, आईपीएल मैच में चार-चांद लगाने पहुंचे नए कपल, परिणीति चौपड़ा औऱ राघव चढ्डा. दोनो की शादी की खबरों के बीच पहली बार एक साथ पब्लिकली स्पॉट किया गया है जहां लोगों ने मैच से ज्यादा भाभी जिंदाबाद के नारे लगाएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineet Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी की खबरें इन दिनों हर किसी की जुवान पर हैं. परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के डेटिंग रूमर्स पिछले कई महीनों से चल रहे हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राघव और परिणीति 13 मई को सगाई कर सकते हैं और अक्टूबर के महीने में ये दोनों सात फेरे लेंगे. हालांकि अभी तक ना तो राघव और ना ही परिणीति ने अपनी शादी की खबरों पर कोई चुप्पी तोड़ी है. अब इसी बीच बी-टाउन के इस नए कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में राघव और परिणीति एक-साथ आईपीएल मैच देखते नजर आ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की यह तस्वीरें मोहाली स्टेडियम की हैं. यह दोनों पंजाब किंग्स वर्सेज मुंबई इंडियन्स का मैच देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्वि्निंग भी करते नजर आए. जहां राघव चड्ढा ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी थी तो वहीं परिणीति चोपड़ा ब्लैक वनपीस में नजर आईं. आईपीएल के दौरान दर्शकों की निगाहें मैच की तरफ कम और परिणीति-राघव की ओर ज्यादा थीं. राघव और परिणीति की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जैसे ही आईपीएल मैच देखने के दौरान कैमरे में कैद हुए तो पूरा मोहाली स्टेडियम परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारों से गूंज गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस की आवाज सुनकर परिणीति शरमा रही हैं तो वहीं राघव भी ब्लश कर रहे हैं. बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का रोका हो चुका है.एक इंटरव्यू में बताया गया था, “एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान दोनों का रोका हुआ. वह दोनों बहुत खुश थे.अब इसी साल अक्टूबर के अंत में शादी होने की संभावना है. राघव और परिणिति को फिलहाल शादी की कोई जल्दी नहीं है. फिलहाल यह दोनों अपने वर्क कमिटमेंट्स में फंसे हैं, इस कारण वह अपनी सगाई से लेकर शादी की रस्मों वर्क कमिटमेंट्स के हिसाब से अच्छी तरह से प्लान करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें