आम आदमी ठगी का शिकार हो जाए तो कहा जाता है कि यह तो पोंगा पंडित है, दुनियादारी नहीं जानता, मगर आज बड़ीबड़ी हस्तियां ठगी का शिकार हो रही हैं. जब डाक्टर भी लालच में आ कर ठगी का शिकार हो रहे हैं, तो फिर आम आदमी की बिसात ही क्या. दरअसल, देश का ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां लोग ठगी का शिकार नहीं हो रहे हैं. इस की सिर्फ एक ही वजह है इनसान का लालच. अगर हम इसे कंट्रोल कर लें तो हमें कोई नहीं ठग सकता.
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक डाक्टर के साथ औनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिस में आरोपियों ने डाक्टर से 89 लाख रुपए की ठगी की है. यह ठगी गेमिंग कंपनी में इन्वैस्ट करने के नाम पर की गई है, जहां आरोपियों ने 40 फीसदी मुनाफा देने का झांसा दिया था.
डाक्टर अशित कुमार ने बताया कि वे टैलीग्राम चैनल के जरीए आरोपियों के संपर्क में आए थे, जिन्होंने औनलाइन रौयल गेमिंग कंपनी में पैसा लगाने पर बड़ा मुनाफा देने की बात कही थी. आरोपियों ने कम इन्वैस्टमैंट करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच दिया था, जिस पर डाक्टर ने उन के बताए खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
आरोपियों ने 40 से ज्यादा किस्तों में डाक्टर से पैसे लिए और फिर उस की मूल रकम भी नहीं लौटाई.
जब डाक्टर ने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने और इन्वैस्टमैंट करने के लिए कहा. डाक्टर ने आरोपियों की बात नहीं मानी, तो आरोपियों ने उन का फोन उठाना बंद कर दिया.
इस मामले में डाक्टर ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. यह मामला औनलाइन ठगी का एक और मामला है, जिस में लोगों को बड़े मुनाफे के लालच में ठगा जा रहा है.
इससे पहले भी रायपुर में मई, 2024 में एक डाक्टर के साथ 2 करोड़, 92 लाख रुपए की औनलाइन ठगी हुई थी, जिस में डाक्टर ने फेसबुक पर विज्ञापन देख कर बड़े मुनाफे के लालच में एप के जरीए इन्वैस्ट किया था. शातिर ठगों ने वर्चुअली मोटी रकम दिखा कर कमीशन के नाम पर 25 से 30 बार में रुपए वसूल लिए थे.
औनलाइन ठगी के मामले में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी अनजान आदमी या कंपनी में पैसा लगाने से पहले पूरी जांचपड़ताल करनी चाहिए.
औनलाइन ठगी के मामले में पुलिस और साइबर सैल को भी सख्त ऐक्शन लेना चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. साथ ही, लोगों को जागरूक करना चाहिए कि वे औनलाइन ठगी के मामले में सावधानी बरतें और किसी भी अनजान आदमी के पास या कंपनी में पैसा लगाने से पहले पूरी जांचपड़ताल करें.
देश में औनलाइन ठगी की कई वारदातें हुई हैं, जिन में लोगों को बड़े पैमाने पर ठगा गया है. कुछ प्रमुख घटनाएं इस तरह हैं :
-पंजाब में एक आदमी को औनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
-मुंबई में एक आदमी को औनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ.
-दिल्ली में एक आदमी को औनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ.
-बैंगलुरु में एक आदमी को औनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ.
-हैदराबाद में एक आदमी को औनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ.
औनलाइन ठगी से ऐसे बचें
-दरअसल, जो जागरूक नहीं हैं, अपढ़ हैं, उन के साथसाथ पढ़ेलिखे और जागरूक लोगों को भी अनजान लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए.
-अज्ञात स्रोतों से आए हुए लिंक्स पर क्लिक न करें, क्योंकि वे आप के डिवाइस में मेलवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और अन्य संवेदनशील जानकारी किसी भी अज्ञात आदमी या वैबसाइट के साथ साझा न करें.
-सुनिश्चित करें कि आप जिस वैबसाइट पर जा रहे हैं, वह सुरक्षित है. इस के लिए वैबसाइट के ‘URL’ में ‘https’ देखें और एक लौक का चिह्न देखें.
-अपने औनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत और अनोखे पासवर्ड का उपयोग करें और उन्हें नियमित रूप से बदलें.
-अपने औपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर, और अन्य सौफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट रखें, ताकि सुरक्षा में सुधार हो सके.
-अज्ञात ईमेल्स को सावधानी से खोलें और अज्ञात अटैचमैंट्स या लिंक्स पर क्लिक न करें. साथ ही, औनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि आप एक सुरक्षित और विश्वसनीय वैबसाइट पर हैं.